सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   USA winning worldwide competition says biden in his last speech in state department

USA: 'अमेरिका दुनिया की हर जगह जीत रहा', विदेश विभाग में अपने आखिरी भाषण में बाइडन ने कही ये बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 14 Jan 2025 08:29 AM IST
सार

बाइडन ने कहा कि एक नए युग की शुरुआत हो रही है। चार वर्षों में हमने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन हम मजबूत होकर उभरे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था, तकनीक आदि में भारी प्रतिस्पर्धा है।

विज्ञापन
USA winning worldwide competition says biden in his last speech in state department
जो बाइडन - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को विदेश विभाग में बतौर राष्ट्रपति अपना आखिरी भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया में हर प्रतिस्पर्धा जीत रहा है, वहीं अमेरिका के विरोधियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 82 वर्षीय बाइडन अमेरिका के विदेश विभाग के मुख्यालय पहुंचे और अपने प्रशासन के दौरान हासिल की गईं उपलब्धियों का जिक्र किया। बाइडन ने कहा कि 'एक नए युग की शुरुआत हो रही है। चार वर्षों में हमने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन हम मजबूत होकर उभरे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था, तकनीक आदि में भारी प्रतिस्पर्धा है। अभी, मेरे विचार से, हमारे प्रशासन की बदौलत, अमेरिका वैश्विक प्रतिस्पर्धा जीत रहा है।'
Trending Videos


रक्षा और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर उपलब्धियां गिनाईं
आगामी 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है। ऐसे में बाइडन का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है। बाइडन ने विदेश विभाग में दिए भाषण में अपनी सरकार की विदेश नीतियों पर बात की और कहा कि मैंने हर आयाम में अमेरिका की शक्ति को बढ़ाया है। हमने अपनी कूटनीतिक शक्ति को बढ़ाया है, जिससे हमारे इतिहास की तुलना में आज हमारे सहयोगी कई देश हैं।' राष्ट्रपति ने कहा, 'हमने अपनी सैन्य शक्ति में वृद्धि की है, रक्षा उद्योग में महत्वपूर्ण निवेश किया है। हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और भविष्य की अन्य प्रौद्योगिकियों में अग्रणी भूमिका निभाई है। हमने आर्थिक शक्ति में वृद्धि की है, दुनिया में सबसे गतिशील अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है। अब, अमेरिका अधिक सक्षम है 
विज्ञापन
विज्ञापन


बाइडन ने नाटो और क्वाड का किया जिक्र
बाइडन ने कहा कि 'नाटो पहले से कहीं अधिक सक्षम है और इसके कई सहयोगी अब नाटो में अपना उचित हिस्सा भी दे रहे हैं। मेरे पदभार संभालने से पहले, नौ नाटो सहयोगी अपने सकल घरेलू उत्पाद का 2 प्रतिशत रक्षा पर खर्च कर रहे थे। अब 23 2 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में हमने साझेदारी को मजबूत किया है और चीन के आक्रामक व्यवहार को चुनौती दी है। साथ ही क्षेत्र में शक्ति को संतुलित करने के लिए नई साझेदारियां बनाई हैं। बाइडन ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच AUKUS रक्षा समझौते का जिक्र किया और क्वाड की अहमियत पर भी चर्चा की। बाइडन ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि जब पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया तो रूस को लगा कि वे कुछ ही दिनों में कीव पर कब्जा कर लेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि उस युद्ध के शुरू होने के बाद से, मैं अकेला व्यक्ति हूं जो कीव के साथ खड़ा है। अब तीन साल बाद भी पुतिन अपने किसी रणनीतिक उद्देश्य को हासिल करने में विफल रहे हैं। 

'ट्रंप के लिए मजबूत स्थिति छोड़कर जा रहे'
राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी विदेश नीति के उनके नेतृत्व ने अमेरिका को अधिक सुरक्षित और आर्थिक रूप से अधिक सुरक्षित बना दिया है, उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प को एक ऐसा राष्ट्र विरासत में मिलेगा जिसे चार साल पहले की तुलना में अधिक मजबूत और विश्वसनीय माना जाता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed