USMCA Trade Pact: पीएम कार्नी बोले- कनाडा अमेरिकी टैरिफ छूट का अनुपालन करेगा, यूएसएमसीए व्यापार समझौते का असर
अमेरिका-कनाडा टैरिफ विवाद के बीच पीएम मार्क कार्नी ने बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका पर लगाए जवाबी टैरिफ हटाने का एलान किया है। यह फैसला यूएसएमसीए समझौते के तहत लिया गया है। कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने कनाडा की कई वस्तुओं पर टैरिफ में छूट दी है और यह व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विस्तार
अमेरिका और कनाडा के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़ा एलान किया है। कार्नी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार में बेहतर माहौल बनाने के लिए कनाडा ने अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैरिफ (शुल्क) हटा लिए हैं। यह फैसला अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के बीच हुए व्यापार समझौते (यूएसएमसीए) के तहत लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने कनाडा की कई वस्तुओं पर टैरिफ से छूट दी है और इसके बदले में अब कनाडा भी जवाबी टैरिफ हटा रहा है। उन्होंने कहा कि कनाडा का अमेरिका के साथ अभी जो व्यापार समझौता है, वह पहले से अलग जरूर है, लेकिन अब भी यह किसी भी अन्य देश से बेहतर है।
अमेरिका-कनाडा के बीच रिश्ते मजबूत करने पर जोर
बता दें कि इस घोषणा से पहले कार्नी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई थी और शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने और 2026 में होने वाली यूएसएमसीए की समीक्षा की तैयारी के लिए उठाया गया है। कार्नी ने कहा कि यह समझौता कनाडा के लिए बहुत फायदेमंद है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका अन्य देशों पर शुल्क बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Russia: लावरोव बोले- पुतिन जेलेंस्की से मिलने को तैयार, बशर्ते युद्ध संबंधी सभी मुद्दों का पहले समाधान हो जाए
उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ कनाडा का 85% से ज्यादा व्यापार टैरिफ मुक्त (बिना शुल्क के) है, जो दोनों देशों के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अमेरिका ने अभी भी टैरिफ लगा रखे हैं। जैसे कि स्टील और एल्युमिनियम पर अमेरिका ने 50% शुल्क लगाया है, जिसे 232 टैरिफ कहा जाता है। कार्नी ने कहा कि इन मुद्दों को सुलझाने के लिए अभी बातचीत चल रही है, और कनाडा इन क्षेत्रों पर अपने टैरिफ बनाए रखेगा।
कार्नी ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को बताया जरूरी
इस दौरान प्रधानमंत्री कार्नी ने ये भी कहा कि अमेरिका और कनाडा के बीच मुक्त व्यापार दोनो देशों के लिए जरूरी है। उन्होंने यह भी साफ किया कि कनाडा अमेरिका को खुश करने की कोशिश नहीं कर रहा, बल्कि अपने हितों के साथ कदमताल कर रहा है। कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैंने लम्बी बातचीत की है। हम वसंत में होने वाली व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- US: राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- अब तक रोके सात युद्ध, अब तक सबसे मुश्किल साबित हो रहा रूस-यूक्रेन संघर्ष
ट्रूडो ने लगाया था जवाबी टैरिफ
गौैरतलब है हि कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले अमेरिका के टैरिफ के जवाब में शुल्क लगाए थे, लेकिन बाद में अमेरिका ने इन वस्तुओं को समझौते के तहत छूट दे दी थी। अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि ट्रंप भविष्य में यूएसएमसीए समझौते पर फिर से बातचीत कर सकते हैं।