{"_id":"6862f7380c303a0e4c041ae4","slug":"violence-between-two-factions-of-sinaloa-cartel-in-mexico-many-people-killed-and-four-beheaded-bodies-found-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mexico: मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच हिंसा, 20 लोगों की मौत; चार के सिर कटे शव मिले","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Mexico: मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच हिंसा, 20 लोगों की मौत; चार के सिर कटे शव मिले
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मेक्सिको सिटी
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 01 Jul 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
सार
मेक्सिको में सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों में इलाके पर कब्जे को लेकर संघर्ष चल रहा है, जिसके चलते सोमवार को एक ही दिन में 20 लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें से चार लोगों के सिर कटे शव पुल से लटके मिले, जबकि राजमार्ग पर एक सफेद वैन में 16 और पुरुषों की लाशें मिलीं।

अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी मेक्सिको के सिनालोआ राज्य की राजधानी कुलियाकन में सोमवार को एक पुल से चार लोगों के सिर कटे हुए शव लटके मिले। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हाल की कार्टेल हिंसा की एक कड़ी है, जिसमें एक ही दिन में लगभग 20 लोगों की हत्या कर दी गई।

Trending Videos
यह हिंसा सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों- लॉस चैपिटोस और ला मायिजा के बीच इलाके पर कब्जे को लेकर चल रहे संघर्ष का नतीजा है। यह टकराव पिछले साल शुरू हुआ था और अब कुलियाकन शहर कार्टेल हिंसा का केंद्र बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलियाकन में रोजाना मिलती हैं लाशें
कुलियाकन में रोजाना लाशें मिलती हैं। घरों पर गोलियां चलती हैं, दुकानें बंद रहती हैं और जब हिंसा बढ़ती है तो स्कूल भी बंद कर दिए जाते हैं। कई बार नकाबपोश लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुख्य सड़कों पर निगरानी करते देखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें: US: व्हाइट हाउस ने हिंद-प्रशांत में भारत को बताया महत्वपूर्ण सहयोगी, कहा- PM मोदी के साथ हमारे घनिष्ठ संबंध
सोमवार को मिले 20 लोगों के शव, चार के सिर धड़ से अलग थे
सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को सिनालोआ राज्य के अभियोजकों ने बताया कि शहर के बाहर एक पुल से चार लाशें लटकी मिलीं। उनके सिर पास के एक प्लास्टिक बैग में रखे हुए थे। उसी दिन, पुलिस को पास के राजमार्ग पर एक सफेद वैन में 16 और पुरुषों की लाशें मिलीं। इनमें से एक का सिर भी धड़ से अलग था। वहां एक चिट्ठी भी छोड़ी गई थी, जो शायद किसी गैंग की ओर से थी, लेकिन उसमें क्या लिखा था, यह नहीं बताया गया।
सरकार के प्रवक्ता ने हत्याओं की निंदा की
सिनालोआ सरकार के प्रवक्ता फेलिसियानो कास्त्रो ने इन हत्याओं की निंदा की और कहा कि सरकार को अब संगठित अपराध से निपटने की अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस मिलकर राज्य में शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार अब इस हिंसा को रोकने में नाकाम हो रही है।
ये भी पढ़ें: Gaza: युद्धविराम की कोशिशों के बीच गाजा में IDF का हमला; 67 की मौत, खाना मांग रहे लोगों पर भी बरसाईं गोलियां
पिछले साल सितंबर में हुई हिंसा की शुरुआत
इस हिंसा की शुरुआत पिछले साल सितंबर में तब हुई जब जोआक्विन 'एल चापो' गुज़मैन के बेटे को एक गैंग ने अगवा कर लिया और बाद में उसे अमेरिका भेज दिया गया। उसी के बाद से गैंगों के बीच लड़ाई और बढ़ गई और कुलियाकन शहर, जो पहले अपेक्षाकृत शांत था, अब हिंसा की गिरफ्त में है।