सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   viral video: Thousands Of Indian Students In Canada Queue For Waiter Jobs

Viral: कनाडा में वेटर की नौकरी के लिए कतार में दिखे हजारों भारतीय छात्र, डराने वाले वायरल वीडियो से बढ़ी चिंता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 07 Oct 2024 10:00 AM IST
सार

कनाडा से वायरल हो रहे एक वीडियो ने चिंता बढ़ा दी है, जिसमें कथित तौर पर भारत से आए छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है, जो ब्रैम्पटन, कनाडा में तंदूरी फ्लेम रेस्तरां के बाहर कतार में खड़े हैं। 

विज्ञापन
viral video: Thousands Of Indian Students In Canada Queue For Waiter Jobs
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कथित तौर पर वेटर और सर्वर के पदों के लिए इंटरव्यू के लिए लाइन में लगे लगभग 3,000 छात्रों को दिखाया गया है। कनाडा से वायरल हो रहे एक वीडियो ने चिंता बढ़ा दी है, जिसमें कथित तौर पर भारत से आए छात्रों की लंबी लाइन दिख रही है, जो ब्रैम्पटन, कनाडा में तंदूरी फ्लेम रेस्तरां के बाहर कतार में खड़े हैं। इस वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों, खासकर कनाडा में पढ़ाई या काम करने के इच्छुक छात्रों के लिए अवसरों के बारे में अलग ही बहस छेड़ दी है।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को मेघ अपडेट्स की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, कनाडा से डरावना दृश्य, जब ब्रैम्पटन में एक नए रेस्तरां के विज्ञापन के बाद वेटर की नौकरी के लिए 3,000 छात्र (ज्यादातर भारतीय) कतार में खड़े हैं। ट्रूडो के कनाडा में भारी बेरोजगारी? गुलाबी सपनों के साथ भारत छोड़कर कनाडा जा रहे छात्रों को गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है!
विज्ञापन
विज्ञापन




सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
हालांकि इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन ऑनलाइन इसे लेकर खूब चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों ने आर्थिक अनिश्चितता के बीच विदेश जाने के समय के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। एक इंटरनेट यूजर ने कहा, लोगों को यह समझने की जरूरत है कि मंदी के दौर में विदेश जाने का यह सही समय नहीं है।

वहीं अन्य लोगों ने छात्रों का बचाव करते हुए कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पार्ट टाइम काम करना एक आम बात है। जबकि एक यूजर ने लिखा की, ईमानदारी से कहूं तो, अगर वे छात्र हैं और अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं, तो वेटर की नौकरी करना शायद खुद का खर्च चलाने के लिए सही काम है। इसे बेरोजगारी नहीं कहा जाना चाहिए। एक अन्य ने कहा, ये पार्ट टाइम काम जैसा लगता है। पश्चिम में यही संस्कृति है जहां छात्र ऐसी नौकरियां करते हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed