रूस में कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, भुगतान वाली एक हफ्ते की छुट्टियों का एलान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं।

विस्तार

President Vladimir Putin orders week-long paid holiday to curb COVID19 infections in Russia, reports AFP
— ANI (@ANI) October 20, 2021
(file photo) pic.twitter.com/RGJ4GjCO8B
24 घंटे में गई 1028 मरीजों की जान
रूस में कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 1,028 मरीजों की मौत हो गई, जो कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है। इसे देखते हुए सरकार के मंत्रिमंडल ने सुझाव दिया था कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह तक अवकाश घोषित किया जा सकता है।
रूस में अब तक कोविड-19 से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो कि अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है। उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह का अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया था क्योंकि 30 अक्टूबर के बाद सात दिन में से चार दिन सरकारी अवकाश है।
पुतिन ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
इस प्रस्ताव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंजूरी दे दी। रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि लगातार जारी है। टीकाकरण की धीमी रफ्तार, जनता का ढुलमुल रवैया और पाबंदी लगाने के प्रति सरकार की आनाकानी इसकी प्रमुख वजहें हैं।
रूस की लगभग 32 प्रतिशत जनता या साढ़े चार करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, रूस ने अगस्त 2020 में ही वैक्सीन को अधिकृत कर दिया था, वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश था। लेकिन रूस के लोगों ने टीका लगावाने में झिझक दिखाई।