वेस्ट बैंक में हिंसा: 67 वर्षीय फलस्तीनी पिटाई के बाद अधमरा, PM नेतन्याहू ने नकाबपोश हमलावरों को चरमपंथी बताया
वेस्ट बैंक के दीर शरफ गांव में नकाबपोश हमलावरों ने एक पौधशाला पर हमला कर 67 वर्षीय फलस्तीनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना इलाके में बढ़ती बस्ती हिंसा की ताजा मिसाल है, जिस पर इस्राइल सरकार और मानवाधिकार संगठनों के बीच अलग-अलग राय सामने आई है।
विस्तार
कब्जे वाले वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों से जुड़ी हिंसा की एक और घटना सामने आई है। उत्तरी वेस्ट बैंक के दीर शरफ गांव में स्थित एक पौधशाला पर दर्जनों नकाबपोश लोगों ने हमला कर एक फलस्तीनी नागरिक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, काले कपड़ों में, चेहरे ढके हुए हमलावर लाठियों से लैस थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई हमलावर जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को लात-घूंसों और डंडों से पीट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ईरान में क्यों भड़का देशव्यापी प्रदर्शन?: महंगाई से शुरू आंदोलन, कैसे विद्रोह में तब्दील; जानिए अभी तक क्या हुआ
परिवार ने बताई आपबीती
पौधशाला के मालिक परिवार के दो सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमलावरों ने 67 वर्षीय बासिम सालेह यासीन पर उस समय हमला किया, जब वे जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे। यासीन बधिर हैं और चेतावनी नहीं सुन पाने के कारण पीछे रह गए।
परिवार के अनुसार, यासीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हाथ की हड्डियां टूट गई हैं और चेहरे, सीने व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान पौधशाला में खड़ी चार कारों को आग लगा दी गई, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं।
यह हमला वेस्ट बैंक में बढ़ती बस्ती हिंसा की ताजा कड़ी है। अक्तूबर और नवंबर में जैतून की फसल के मौसम के दौरान ऐसे हमलों में तेजी आई थी, जो अब भी जारी है।
इस्राइली प्रधानमंत्री ने घटना पर क्या कहा?
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ऐसी घटनाओं को कुछ गिने-चुने चरमपंथियों की करतूत बताया है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। हालांकि मानवाधिकार संगठनों और फलस्तीनियों का कहना है कि हिंसा अब रोजमर्रा की घटना बन चुकी है और इसे कुछ लोगों तक सीमित नहीं किया जा सकता।
इस्राइल की सेना ने इस घटना पर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी। पौधशाला के मालिकों के अनुसार, बीते एक साल में यह तीसरी बार है जब उनके प्रतिष्ठान पर हमला हुआ है। सितंबर में हुए पिछले हमले में कारोबार को करीब 6 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.