सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   White House said, strategic relationships between India America strengthen during Trump India Visit

ट्रंप के भारत दौरे के केंद्र में रही रणनीतिक रिश्तों की मजबूती, दोनों को होगा फायदा : व्हाइट हाउस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: गौरव पाण्डेय Updated Thu, 27 Feb 2020 06:17 AM IST
सार

राष्ट्रपति के पहले आधिकारिक भारत दौरे की बात पर जोर देते हुए बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के लंबे व्यापारिक संबंध रहे हैं, जो अकेले 2018 में ही 142 अरब डॉलर के पार थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी ऊर्जा (तेल-गैस) निर्यात के लिए भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है। 
 

विज्ञापन
White House said, strategic relationships between India America strengthen during Trump India Visit
डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका लौटने पर व्हाइट हाउस का बयान आया है कि ट्रंप का भारत दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्तों की मजबूती पर केंद्रित रहा है। ट्रंप की 36 घंटे की भारत यात्रा खत्म के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस ने कहा, ‘भारत-अमेरिका दोनों ही देशों को मजबूत आर्थिक संबंधों से फायदा है। ये रिश्ते दोनों देशों में समृद्धि, निवेश और रोजगार सृजन को आगे बढ़ाते हैं।’

Trending Videos


व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप भारत के साथ हमारे रणनीतिक रिश्तों को गहरा कर रहे हैं।’ राष्ट्रपति के पहले आधिकारिक भारत दौरे की बात पर जोर देते हुए बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के लंबे व्यापारिक संबंध रहे हैं, जो अकेले 2018 में ही 142 अरब डॉलर के पार थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी ऊर्जा (तेल-गैस) निर्यात के लिए भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में भारत के साथ लगातार निर्यात बढ़ा है, जिससे राजस्व में अरबों डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। दोनों देश ऊर्जा क्षेत्र में स्थायी व पारदर्शी निवेश करने को प्रतिबद्ध है। व्हाइट हाउस ने इस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम और आगरा में ताजमहल का खासतौर पर उल्लेख किया।

अमेरिका और व्हाइट हाउस में हैं भारत के मित्र : एनएसए

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत करने पर भारत के नागरिकों का आभार जताया। एनएसए ने कहा कि अमेरिका और व्हाइट हाउस में भारतीय नागरिकों के मित्र हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने अमेरिकी मेहमानों का जिस तरह से समर्थन किया है वह भविष्य में दोनों देशों के बीच दोस्ती और भागीदारी की पुष्टि करता है।

धार्मिक आजादी के मुद्दे पर ट्रंप की सराहना

भारतवंशी ईसाइयों के एक संगठन ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान धार्मिक आजादी और अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आभार माना। फेडरेशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन क्रिश्चियन के अध्यक्ष कोशी जॉर्ज ने कहा है कि राजनीतिक शांति किसी भी तरह की आर्थिक प्रगति के लिए जरूरी है। संगठन ने ट्रंप से उनके दौरे से पहले इस संबंध में मोदी से बात करने का आग्रह किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed