US Tariffs: मेक्सिको पर मेहरबान ट्रंप, टैरिफ से दी 90 दिनों की राहत; ईयू से व्यापार समझौते पर भी दिया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से फोन पर व्यापार समझौते को लेकर बातचीत की, जो सफल रही। ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको फेंटेनाइल पर 25% टैरिफ, कारों पर 25% और स्टील, एल्युमीनियम और तांबे पर 50% टैरिफ देना जारी रखेगा। इसके अलावा, ट्रंप ने मेक्सिको को टैरिफ से 90 दिनों की राहत दी है।

विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको पर मेहरबान दिखे। उन्होंने मेक्सिको को टैरिफ से 90 दिनों की राहत दी है। ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्यापार समझौते पर बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको फेंटेनाइल, कारों और अन्य वस्तुओं पर टैरिफ का भुगतान जारी रखेगा और अपने गैर-टैरिफ व्यापार प्रतिबंधों को तुरंत समाप्त कर देगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने प्रेस वार्ता में कहा, 'मेक्सिको हमारे लिए खास देश है, क्योंकि इसकी सीमा अमेरिका से जुड़ी हुई है। हम मेक्सिको के साथ मिलकर ड्रग्स और मानव तस्करी को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। हम इस सहयोग की सराहना करते हैं और अच्छे रिश्तों में आगे भी मिलकर काम करते रहेंगे।'
ये भी पढ़ें: Ukraine-Russia War: रूस ने कीव पर रातभर दागे ड्रोन और मिसाइलें, 13 लोगों की मौत; 130 से ज्यादा घायल
ट्रंप ने शिनबाम से फोन पर बातचीत को बताया सफल
लेविट की यह टिप्पणी तब आई है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के समापन के बारे में जानकारी दी, जो बहुत सफल रही। ट्रंप ने कहा कि सीमा की समस्याओं और उसकी विशेषताओं के कारण मेक्सिको के साथ समझौते की जटिलताएं अन्य देशों से कुछ अलग हैं। हमने 90 दिनों की अवधि के लिए उसी समझौते को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है, जो हमने पिछले कुछ समय के लिए किया था।
फेंटेनाइल-कारों पर 25 और एल्युमीनियम-तांबे पर 50% टैरिफ देना जारी रखेगा मेक्सिको
इसका मतलब यह है कि मेक्सिको फेंटेनाइल पर 25% टैरिफ, कारों पर 25% और स्टील, एल्युमीनियम और तांबे पर 50% टैरिफ देना जारी रखेगा। इसके अतिरिक्त, मेक्सिको ने अपने गैर-टैरिफ व्यापार अवरोधों को तुरंत समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की है, जिनमें से कई पहले से ही मौजूद थे। ट्रंप ने कहा कि हम अगले 90 दिनों में मेक्सिको के साथ बातचीत करेंगे, जिसका लक्ष्य 90 दिनों की अवधि के भीतर या उससे भी अधिक समय में किसी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना है।
यूरोपीय संघ के साथ किया व्यापार समझौता
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने व्यापार और टैरिफ को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। सबसे खास बात यह है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत यूरोपीय संघ 750 अरब डॉलर की अमेरिकी ऊर्जा खरीदेगा। इसके अलावा, अमेरिका 18 अहम देशों के साथ भी अलग-अलग व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: 'अनावश्यक व्यापारिक टकराव की शुरुआत'; भारत पर ट्रंप के टैरिफ पर यूएस मीडिया में किसने क्या लिखा
यूरोपीय बाजार में अमेरिकी कंपनियों को मिलेगी अच्छी पहुंच
लेविट ने कहा कि यह समझौता तय करता है कि अमेरिकी कंपनियों को यूरोपीय बाजार में पहले से कहीं ज्यादा अच्छी पहुंच मिलेगी। साथ ही, यूरोपीय संघ अमेरिका से बहुत बड़ी मात्रा में ऊर्जा खरीदेगा, जिससे EU को रूस जैसे देशों से कम निर्भर रहना पड़ेगा। यह सारी खरीद और निवेश 2028 तक पूरे होने की योजना है। लेविट ने आगे कहा, 'कुछ विशेषज्ञों का मानना था कि ऐसा समझौता संभव नहीं है, लेकिन ट्रंप ने इसे हकीकत बना दिया है।'
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.