सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Who is Anita Anand Indian Origin Foreign Minister in Canada Sworn with Hand on Bhagavad Gita

Anita Anand: कौन हैं कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद, श्रीमदभगवद्गीता पर हाथ रख ली शपथ; जयशंकर ने दी बधाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 14 May 2025 11:47 AM IST
सार

मार्क कार्नी की कैबिनेट में 28 मंत्री हैं। मार्क कार्नी ने दिखाया है कि वह जस्टिन ट्रूडो युग का अनुसरण करने के बजाय नई शुरुआत करना चाहते हैं। कैबिनेट में अनुभव और विविधता का पूरा ख्याल रखा गया है। कैबिनेट में आधी महिलाएं हैं। भारत से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अनीता आनंद को बधाई संदेश भी भेजा।

विज्ञापन
Who is Anita Anand Indian Origin Foreign Minister in Canada Sworn with Hand on Bhagavad Gita
अनीता आनंद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा की नई सरकार में भारतीय मूल की अनीता आनंद को अहम जिम्मेदारी दी गई है। मार्क कार्नी की कैबिनेट में अनीता आनंद को विदेश मंत्री का पद दिया गया है। लिबरल पार्टी की वरिष्ठ नेता अनीता इससे पहले भी कनाडा की सरकार में रक्षा मंत्री की अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। अब वे मेलिनी जॉली की जगह लेंगी। मेलिनी जॉली को नई सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया है। कनाडा की 58 वर्षीय राजनेता अनीता आनंद ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। पूर्व में भी जब अनीता आनंद कनाडा सरकार का हिस्सा बनीं थी, तब भी अनीता ने भगवद गीता पर हाथ रखकर ही पद और गोपनीयता का शपथ ली थी। 
Trending Videos


अनीता आनंद को जयशंकर ने दी बधाई
कनाडा की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाली अनीता आनंद को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद कहा, 'अनीता एक अनुभवी नेता हैं और उनके विदेश मंत्री चुने जाने जाने से कनाडा के वैश्विक संबंधों में नई ऊर्जा मिलेगी।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


मार्क कार्नी की कैबिनेट में अनुभव और विविधता का मिश्रण
विदेश मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अनीता आनंद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'कनाडा की नई विदेश मंत्री बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अपनी टीम के साथ मिलकर सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया का निर्माण करने और कनाडा के लोगों की सेवा करने की तरफ देख रही हूं।' मार्क कार्नी की कैबिनेट में 28 मंत्री हैं। मार्क कार्नी ने दिखाया है कि वह जस्टिन ट्रूडो युग का अनुसरण करने के बजाय नई शुरुआत करना चाहते हैं। कैबिनेट में अनुभव और विविधता का पूरा ख्याल रखा गया है। कैबिनेट में आधी महिलाएं हैं। 
 कौन हैं अनीता आनंद
भारतीय मूल की अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को कनाडा के नोवा स्कोटिया के कैंटविले इलाके में हुआ था। अनीता के माता-पिता सरोज डी राम और एसवी आनंद 1960 के दशक में भारत से कनाडा आकर बसे थे और दोनों पेशे से डॉक्टर थे। अनीता की मां का ताल्लुक पंजाब से और पिता का तमिलनाडु से है। अनीता की दो बहनें गीता और सोनिया भी हैं। 

ये भी पढ़ें- Ceasefire: चीन को रास नहीं आया पाकिस्तान का सीजफायर सरेंडर, शहबाज शरीफ पर बिफरा; समझिए क्या है क्रोनोलॉजी

साल 1985 में अनीता आनंद ओंटारियो शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद अनीता ने डलहौजी यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से मास्टर की डिग्री हासिल की। अनीता आनंद ने कानून, शिक्षा  और जनसेवा जैसे क्षेत्रों में काम किया। अनीता आनंद ने साल 1995 में जॉन नोल्टन से शादी की, जो एक कनाडाई वकील हैं। दोनों के चार बच्चे हैं और फिलहाल वे ओकविले में रहती हैं। कनाडा की सरकार में सेवाएं देने वाली अनीता आनंद पहली हिंदू नेता हैं। कनाडा की रक्षा मंत्री रहने के दौरान उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिनके चलते उन्हें खासी लोकप्रियता मिली। 

ये भी पढ़ें- Donald Trump: 'कोई बेवकूफ ही ऐसा करेगा', कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed