सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Who was Hardeep Singh Nijjar, Khalistan terrorist at centre of standoff between India and Canada?

हरदीप सिंह निज्जर: प्लंबर का काम करने वाला हरदीप कैसे बना खालिस्तान टाइगर फोर्स का सरगना, जानें पूरी कुंडली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: काव्या मिश्रा Updated Tue, 19 Sep 2023 08:13 AM IST
सार

इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। 

विज्ञापन
Who was Hardeep Singh Nijjar, Khalistan terrorist at centre of standoff between India and Canada?
हरदीप सिंह निज्जर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच को लेकर कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है। उन्होंने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में अन्य देश की किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है। 

Trending Videos


यह जानना जरूरी

  • इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

  • कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। 

    विज्ञापन
    विज्ञापन
  • भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था।


अब सवाल उठता है कि आखिर हरदीप सिंह निज्जर कौन है, जिसकी वजह से दो देशों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। 

  1. हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भरसिंह पुरा गांव का रहने वाला था। वह 1996 में कनाडा चला गया था, जहां उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम भी किया। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल होने के कारण उसकी संपत्ति में अचानक वृद्धि देखी गई। बताया जाता है कि चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े निज्जर ने गुरपतवंत सिंह पन्नुन के बाद नंबर-2 का पद संभाला।

  2. धीरे-धीरे उसकी पहचान कनाडा के सिख समुदाय में एक नेता के तौर पर होने लगी। इसके बाद उसे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुनानक गुरुद्वारा का निर्विरोध प्रमुख चुन लिया गया। इसी के बाद से वह कनाडा में एक बड़े सिख नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो गया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर वह कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने लगा। उसने कनाडा में कई हिंदू मंदिरों पर भी हमले की साजिश रची थी।

  3. आतंकवाद में निज्जर की भागीदारी जगतार सिंह तारा के नेतृत्व वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल में उसकी सदस्यता के साथ शुरू हुई। इसके बाद, उसने अपना समूह, खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) की स्थापना की।

  4. उसने भारत में खालिस्तानी की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उसने लोगों को जोड़ा, प्रशिक्षण दिया और फंडिंग करने में मदद की।

  5. इन सब मामलों को लेकर उसके खिलाफ 10 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।

  6. साल 2014 में, निज्जर ने आध्यात्मिक नेता बाबा भानियारा की हत्या की साजिश रची। वहीं, 2015 में, उसने मनदीप सिंह धालीवाल को निर्देश देने के लिए कनाडा में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसे बाद में शिवसेना नेताओं को निशाना बनाने के मिशन के साथ पंजाब भेजा गया था। मनदीप को जून 2016 में गिरफ्तार किया गया था।

  7. बताया जाता है, खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर ने 2013-14 में पाकिस्तान की भी यात्रा की थी। इस यात्रा का पूरा खर्च पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उठाया था। इस दौरान निज्जर की मुलाकात पाकिस्तान में छिपे हुए थालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा से हुई थी। तारा को 2015 में थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया था। 

  8. हरदीप सिंह निज्जर ने दिसंबर 2015 में ब्रिटिश कोलंबिया के मिसजेन हिल्स में खालिस्तानी उग्रवादियों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप भी लगाया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों को छोटे हथियारों को चला ने की ट्रेनिंग भी दी गई थी।

  9. नवंबर 2020 में, निज्जर ने साथी गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ साझेदारी की, जो विदेश में रह रहा था। दोनों ने मिलकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की हत्या की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed