सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Why Civil War In Syria Its Connection With Israeli War with Hamas Hezbollah News In Hindi

Syrian Civil War: सीरिया में फिर क्यों शुरू हुआ गृहयुद्ध, हमास-हिजबुल्ला के साथ इस्राइली जंग से क्या संबंध?

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Tue, 03 Dec 2024 05:18 PM IST
सार
Syrian Civil War: सीरिया में विद्रोही गुटों ने अचानक हमला करके चौंका दिया। इन विद्रोहियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो से सेना को खदेड़ दिया है। इससे देश में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध में एक नया दौर शुरू हो गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह खत्म हो गया है। जानकारों ने सीरिया की ताजा स्थिति को हमास-हिजबुल्ला के साथ 14 महीने से जारी इस्राइली जंग से जोड़ा है।
विज्ञापन
loader
Why Civil War In Syria Its Connection With Israeli War with Hamas Hezbollah News In Hindi
सीरिया में कहां किसका नियंत्रण? - फोटो : Amar Ujala GFX/Janes

विस्तार
Follow Us

सीरिया फिर गृह युद्ध में फंस गया है। यहां राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोही गुटों ने जंग छेड़ दी है। यह 2016 के बाद सबसे बड़ा हमला है। बीते हफ्ते कट्टरपंथी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) और अन्य गुटों ने अलप्पो, इदलिब और हामा शहरों का रुख किया, जिससे संघर्ष बढ़ गया। हिंसक टकराव में सैकड़ों आम नागरिक हताहत हुए हैं, हजारों लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं और अहम बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। 


सीरिया में जारी संघर्ष का असर इसकी सीमा से परे भी है जिसमें अमेरिका, इस्राइल, ईरान और तुर्किये सहित अन्य बाहरी पक्ष भी शामिल हैं। सीरियाई राष्ट्रपति असद ने विद्रोहियों के हमले के लिए अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया है। नए संघर्ष ने पश्चिम एशिया में एक और हिंसक मोर्चे के खुलने की आशंका को बढ़ा दिया है, वह भी ऐसे समय में जब अमेरिका समर्थित इस्राइल, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला से लड़ रहा है।


आइये जानते हैं कि सीरिया में क्या हो रहा है? असद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विद्रोही कौन हैं? अब यह संघर्ष क्यों भड़क उठा है? क्या संघर्ष में बाहरी शक्तियां भी शामिल हैं? 

पहले जानते हैं कि सीरिया में क्या हो रहा है?
कट्टरपंथी समूह हयात तहरीर अल-शाम ने पिछले हफ्ते सीरिया में अचानक और सफल आक्रमण करके चौंका दिया। हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस लंबे समय से देश का सबसे मजबूत विद्रोही गुट माना जाता रहा है। इन विद्रोहियों ने 26 नवंबर को अचानक अलप्पो के उत्तर और उत्तर-पश्चिम के इलाकों से हमला किया। वहीं 29-30 नवंबर को वे शहर में घुस आए और सेना को वहां से खदेड़ दिया। अब एचटीएस के हजारों लड़ाकों ने एक प्रमुख शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही एक रणनीतिक राजमार्ग को काट दिया है और देश के एक हिस्से से बशर अल-असद की सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा है। इस टकराव से देश में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध में एक नया दौर शुरू हो गया है जिसके बारे में कई लोगों का मानना था कि यह खत्म हो गया है।

कितना बड़ा है विद्रोहियों का हमला?
यह 2016 के बाद पहली बार है जब अलप्पो शहर का नियंत्रण सरकार से छिन गया है। आठ साल पहले रूस और ईरान समर्थित सैन्य बलों ने अलप्पो के पूर्वी जिलों पर कब्जा करने वाले विद्रोहियों को खदेड़ दिया था। विद्रोहियों ने अब अलप्पो के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में अपना नियंत्रण जारी रखा है और हामा प्रांत के इलाकों पर भी कब्जा कर लिया है। 

हालिया हमला कुछ वर्षों में संघर्ष की बढ़ती गंभीर स्थिति को बताता है। 2011 में असद सरकार के खिलाफ अरब स्प्रिंग विद्रोह से शुरू हुए में युद्ध में करीब पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है। गृह युद्ध से 2.3 करोड़ की आबादी वाले देश से करीब 68 लाख लोगों को अपने घरों से मजबूर बेघर होना पड़ा है और लाखों लोग विदेश में शरणार्थी बन गए हैं।

हमला करने वाले विद्रोही कौन हैं?
इस हमले की शुरुआत हयात तहरीर अल-शाम ने की थी। हयात तहरीर अल-शाम का अर्थ है ग्रेटर सीरिया की मुक्ति के लिए आंदोलन। इसने उत्तर-पश्चिमी सीरियाई प्रांत इदलिब को नियंत्रित किया है। अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नेतृत्व वाली एचटीएस लंबे समय से इदलिब में प्रमुख ताकत रहा है।

तहरीर अल-शाम को पहले जबात नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था। दरअसल, एचटीएस को अल-कायदा ने बनाया था ताकि यह सीरिया के गृहयुद्ध खत्म होने के बाद यहां की स्थिति का फायदा उठा सके। यह जल्द ही अपने मकसद में कामयाब भी हो गया और इसने विद्रोही हमलों के साथ-साथ सेना और अन्य दुश्मनों के खिलाफ आत्मघाती बम विस्फोट किए। हालांकि, यह समूह धीरे-धीरे सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट का कट्टर दुश्मन बन गया और अंततः 2016 में अल-कायदा से भी अलग हो गया। अमेरिका, रूस, तुर्किये और अन्य देशों ने तहरीर अल-शाम को आतंकवादी समूह घोषित किया है। एक अन्य विद्रोही गठबंधन ने अलप्पो के उत्तरी इलाकों से अलग से हमला शुरू किया है। इन विद्रोहियों को तुर्किये का समर्थन है और ये सीरियाई राष्ट्रीय सेना के बैनर तले संगठित हैं।
 

तहरीर अल-शाम को चलाता कौन है?
इसका नेता 42 वर्षीय अहमद हुसैन अल-शरा है, जिसे अबू मुहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है। गोलानी का जन्म सीरिया में हुआ था। 1967 के युद्ध के बाद जब इस्राइल का गोलान हाइट्स पर नियंत्रण हुआ तो इसका परिवार यहां से चला गया। गोलानी को 2006 में हजारों अन्य विद्रोहियों के साथ हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उसे पांच साल तक अमेरिका और इराकी जेलों में कैद रखा गया। अबू मुहम्मद अल-गोलानी को 2011 में रिहा किया गया और इसके बाद यह अल-कायदा का नेतृत्व करने के लिए सीरिया लौट आया।

तहरीर अल-शाम ने अभी क्यों हमला किया?
2013 से सीरिया में शुरू हुए गृह युद्ध ने इसके क्षेत्रों में व्यापक रूप से बांट दिया है। यहां विदेशी शक्तियों ने जमीन पर अपने सैनिक तैनात कर रखे हैं। न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, देश के लगभग 30% हिस्से पर विपक्षी ताकतों और विदेशी सैनिकों का नियंत्रण है। सीरिया के सबसे बड़े हिस्से, सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों पर रूस और ईरान का प्रभाव है। अमेरिका के पास पूर्वोत्तर और पूर्व में सेना है, जो कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस का समर्थन करती है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के फिर से उभरने से रोकने के लिए अमेरिका ने अलप्पो से दूर पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग 900 सैनिक तैनात किए हुए हैं। अमेरिका और इस्राइल दोनों ही सीरिया में सरकारी बलों और ईरान-सहयोगी गुट के खिलाफ कभी-कभार हमले करते हैं। तुर्किये के पास विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तर-पश्चिम में जमीनी सैनिक हैं और अलप्पो पर हमला करने वाले विपक्षी ताकतों के बड़े गठबंधन पर उसका प्रभाव है।

हालांकि, इस्राइल और ईरान और उसके द्वारा समर्थित समूहों के बीच एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे संघर्ष के कारण क्षेत्रीय शक्ति संतुलन हिल गया है। लेबनान में इस्राइल के साथ दो महीने से अधिक समय तक चले युद्ध के दौरान ईरान समर्थित हिजबुल्ला को खास तौर पर बड़ा झटका लगा है। पिछले सप्ताह इस्राइल के साथ युद्ध विराम करने वाले हिजबुल्ला ने 2016 में असद को अलप्पो पर कब्जा करने में मदद की थी।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि विद्रोही नई स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय संघर्षों और यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सीरियाई सरकार के मुख्य समर्थक ईरान, रूस और हिजबुल्ला संघर्षों के कारण कमजोर हो गए हैं। 

सरकार और बाहरी शक्तियों का क्या रुख है?
राष्ट्रपति असद ने विद्रोहियों को 'आतंकवादी' बताते हुए उन्हें 'कुचलने' की बात कही है। सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष मसूद पेजेशकियन के साथ बातचीत में उन्होंने इस हमले के लिए अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया। असद ने कहा कि वे क्षेत्र का नक्शा फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पेजेशकियन ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान सीरियाई सरकार और लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

2015 में असद की मदद के लिए सीरिया में अपनी वायु सेना तैनात करने वाला रूस सीरियाई सेना के समर्थन में हवाई हमले कर रहा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस भी अलप्पो के आसपास की स्थिति को सीरियाई संप्रभुता पर हमला मानता।

असद के विरोधी माने जाने वाले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें सभी पक्षों से तनाव कम करने और नागरिकों तथा बुनियादी ढांचे की सुरक्षा करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने 2015 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत संघर्ष के लिए सीरियाई नेतृत्व वाले राजनीतिक समाधान का भी आह्वान किया। अमेरिका ने यह भी कहा कि इस हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

उधर तुर्किये के विदेश मंत्री हकन फिदान ने भी कहा कि इस समय सीरिया की घटनाओं को किसी विदेशी हस्तक्षेप के जरिए सुलझाने का प्रयास करना एक गलती होगी। उन्होंने सीरियाई सरकार से अपने लोगों और वैध विपक्ष के साथ सामंजस्य स्थापित करने का आह्वान किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed