{"_id":"69392ff704eafffa6c0ad2f2","slug":"why-question-lop-when-pm-spends-half-of-his-working-time-outside-country-priyanka-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: 'मोदी जी आधा समय विदेश में बिताते हैं', राहुल के आगामी जर्मनी दौरे को लेकर प्रियंका का BJP पर पलटवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: 'मोदी जी आधा समय विदेश में बिताते हैं', राहुल के आगामी जर्मनी दौरे को लेकर प्रियंका का BJP पर पलटवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:02 PM IST
सार
Politics: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि जब पीएम मोदी आधा समय विदेश में बिताते हैं तो विपक्ष के नेता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे और भारतीय समुदाय व जर्मन मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
विज्ञापन
प्रियंका गांधी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी के नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा को लेकर भाजपा की आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा समय देश के बाहर बिताते हैं।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय समुदाय से मिलेंगे और जर्मन मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें: 'ये गैर-जिम्मेदाराना हरकत', वीर सावरकर के नाम वाले सम्मान के एलान पर भड़के शशि थरूर
भाजपा ने राहुल गांधी की आगामी विदेश यात्रा पर तंज कसा और कहा कि 'राहुल तो विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि पर्यटन के नेता हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा कि संसद 19 दिसंबर तक चल रही है। लेकिन राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल विदेश में थे और बाद में जंगल सफारी पर चले गए थे।
प्रियंका गांधी ने भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए कहा, मोदी जी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं... फिर विपक्ष के नेता के विदेश जाने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?
ये भी पढ़ें: प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया 'पार्ट-टाइम' राजनेता, आगामी जर्मनी दौरे को लेकर साधा निशाना
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे और उनके साथ सैम पित्रोदा भी होंगे।
Trending Videos
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय समुदाय से मिलेंगे और जर्मन मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'ये गैर-जिम्मेदाराना हरकत', वीर सावरकर के नाम वाले सम्मान के एलान पर भड़के शशि थरूर
भाजपा ने राहुल गांधी की आगामी विदेश यात्रा पर तंज कसा और कहा कि 'राहुल तो विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि पर्यटन के नेता हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा कि संसद 19 दिसंबर तक चल रही है। लेकिन राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल विदेश में थे और बाद में जंगल सफारी पर चले गए थे।
प्रियंका गांधी ने भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए कहा, मोदी जी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं... फिर विपक्ष के नेता के विदेश जाने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?
ये भी पढ़ें: प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया 'पार्ट-टाइम' राजनेता, आगामी जर्मनी दौरे को लेकर साधा निशाना
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे और उनके साथ सैम पित्रोदा भी होंगे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन