Hindi News
›
Video
›
India News
›
Pakistan News: Pak Army officer winked at a female journalist in a press conference, leading to public outcry.
{"_id":"6939357396dfa4485b0e5f2d","slug":"pakistan-news-pak-army-officer-winked-at-a-female-journalist-in-a-press-conference-leading-to-public-outcry-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pakistan News: पाक सेना के अधिकारी ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को आंख मारी, थू-थू हुई।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pakistan News: पाक सेना के अधिकारी ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को आंख मारी, थू-थू हुई।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 02:25 PM IST
Link Copied
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी को व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जब एक महिला पत्रकार ने उनसे जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ा सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देते हुए पत्रकार की ओर गलत इशारा किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि अहमद शरीफ चौधरी, इमरान खान को 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा', 'राज्य विरोधी' और 'भारत की कठपुतली' बताते हैं। महिला पत्रकार अब्सा कोमल उनसे सवाल करती हैं कि यह अतीत से कैसे अलग है या हमें भविष्य में किसी बदलाव की उम्मीद रखनी चाहिए? चौधरी ने जवाब देते कहते हैं- चौथा बिंदु भी जोड़ें- वह (इमरान खान) जहनी मरीज (मानसिक रोगी) भी हैं। इसके बाद उन्होंने मुस्काराते हुए पत्रकार की ओर भद्दा इशारा किया।
सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा, यह सब कैमरे के सामने हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो गया। प्रधानमंत्री केवल एक कठपुतली हैं। जबकि दूसरे ने लिखा, यह एक राष्ट्र का मीम बन गया है। शुक्रवार को चौधरी ने इमरान खान को आत्ममुग्ध (नार्सिसिस्ट) बताया और कहा कि उनकी इतनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हो गई हैं कि उन्हें लगता है, अगर मैं सत्ता में नहीं हूं, तो कुछ भी नहीं होना चाहिए। हालांकि उन्होंने सीधे उनका नाम नहीं लिया। चौधरी ने कहा कि जो लोग इमरान खान से जेल में मिल रहे हैं, उनका इस्तेमाल 'सेना के खिलाफ जहर फैलाने' के लिए किया जा रहा है।चौधरी ने इमरान खान पर सेना के खिलाफ दुश्मनी भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हम किसी को भी पाकिस्तान की सेना और जनता के बीच दरार डालने की अनुमति नहीं देंगे और यह भी कहा कि सांविधानिक अधिकारों की कुछ सीमाएं होती हैं, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे से जुड़े मामलों में।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।