{"_id":"6938719aca485d988603f3b4","slug":"a-complaint-has-been-filed-in-the-cjm-court-against-storyteller-aniruddhacharya-mathura-news-c-369-1-mt11002-139578-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी में कथावाचक अनिरूद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत में परिवाद दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी में कथावाचक अनिरूद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत में परिवाद दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:29 AM IST
सार
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। अदालत ने कथावाचक के खिलाफ परिवाद स्वीकार कर लिया है। अब मामले में एक जनवरी को वादी के बयान होंगे।
विज्ञापन
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर न्यायालय में परिवाद दर्ज हो गया है। इस मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष ने याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अदालत में एक जनवरी को वादी के बयान दर्ज होंगे।
अक्तूबर माह में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने बेटियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आज कल बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है, तब तक वह कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं। तब इसे लेकर काफी हंगामा मचा था। तब कथावाचक ने कहा था कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
उनके इसी बयान को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम उत्सव गौरव राज की अदालत में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के बाद सीजेएम ने अब इस परिवाद को दर्ज कर लिया है।
परिवाद दर्ज होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मीरा राठौर के अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय इसमें परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इसमें आगे की सुनवाई होगी। परिवाद दर्ज होना हमारी बड़ी सफलता है। एक जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी और वादी मीरा राठौर के बयान अदालत में दर्ज होंगे।
Trending Videos
अक्तूबर माह में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने बेटियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आज कल बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है, तब तक वह कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं। तब इसे लेकर काफी हंगामा मचा था। तब कथावाचक ने कहा था कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके इसी बयान को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम उत्सव गौरव राज की अदालत में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के बाद सीजेएम ने अब इस परिवाद को दर्ज कर लिया है।
परिवाद दर्ज होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मीरा राठौर के अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय इसमें परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इसमें आगे की सुनवाई होगी। परिवाद दर्ज होना हमारी बड़ी सफलता है। एक जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी और वादी मीरा राठौर के बयान अदालत में दर्ज होंगे।