सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Pilgrims in Mathura will get big relief, 2777 trees will be cut for construction of corridor and expressway li

UP: मथुरा में तीर्थयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, कॉरिडोर और एक्सप्रेसवे लिंक निर्माण की बाधा हुई दूर

अमित कुलश्रेष्ठ, अमर उजाला, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 10 Dec 2025 10:00 AM IST
सार

मथुरा में कोसी-नंदगांव-बरसाना-गोवर्धन-सौंख मथुरा कॉरिडोर और मथुरा राया-यमुना एक्सप्रेसवे लिंक में बाधा बन रहे पेड़ों को काटने की सिफारिश की गई है। इन योजनाओं के पूरा होने से तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें जाम में नहीं फंसना होगा।

विज्ञापन
Pilgrims in Mathura will get big relief, 2777 trees will be cut for construction of corridor and expressway li
काटे जाएंगे 2777 पेड़ - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा में तीर्थयात्रियों को जाम से बचाने के लिए कोसी-नंदगांव-बरसाना-गोवर्धन-सौंख मथुरा कॉरिडोर और मथुरा राया-यमुना एक्सप्रेसवे लिंक के साथ चार लेन की सड़क के निर्माण में बाधा बन रहे 2777 पेड़ काटने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट से की गई है। सुप्रीम कोर्ट की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी) के सामने लोक निर्माण विभाग मथुरा ने 9563 पेड़ों को काटने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सीईसी ने अलाइनमेंट बदलने के साथ गैरजरूरी चौड़ाई हटाते हुए 2777 पेड़ों की कटाई को ही जरूरी माना है। 
Trending Videos


कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में अनुमति से पहले कठोर शर्तें लगाने की सिफारिश की गई है। सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी के चेयरमैन सिद्धांत दास की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से 86.913 किमी लंबी सड़क के निर्माण को जरूरी बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ भक्तों और पर्यटकों की निरंतर तीर्थयात्रा के कारण सड़क चौड़ीकरण आवश्यक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कोसी-नंदगांव-बरसाना-गोवर्धन-सौंख मथुरा कॉरिडोर फिलहाल 10 मीटर चौड़ा है, इसे 21 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है। पीडब्ल्यूडी ने पहले 9563 पेड़ों को काटने के लिए सीईसी में आवेदन किया था, लेकिन मौके का दो बार निरीक्षण करने के बाद कमेटी ने 2777 पेड़ ही काटने के लिए उपयुक्त पाए। बीच में डिवाइडर की चौड़ाई कम करने को कहा गया है। इस वजह से सड़क चौड़ीकरण में संरक्षित वन भूमि 31.3796 हेक्टेयर की जगह केवल 16.2135 हेक्टेयर ही उपयोग में आएगी।

सीईसी ने पेड़ काटने के लिए यह रखीं है शर्तें
- पीडब्ल्यूडी को 16.2135 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि के परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से अनुमोदन लेना होगा
- काटे जाने वाले 2777 पेड़ों की जगह देसी प्रजातियों के 27,770 पौधे (प्रत्येक 8-10 फीट ऊंचा) लगाए जाएंगे
- जहां 27770 पेड़ लगाए जाएंगे, उस 28 हेक्टेयर क्षेत्र को राज्य सरकार 6 माह में संरक्षित वन अधिसूचित करे
- पौधारोपण वाली जमीन पर चेन-लिंक बाड़ लगानी होगी। 10 साल तक आवेदक को रखरखाव करना होगा।
- सड़क चौड़ीकरण के बाद खाली स्थानों पर पीपल, नीम, पाकड़, जामुन आदि ब्रज के देसी पौधे लगाए जाएंगे
- अनुमति के अतिरिक्त यदि कोई वृक्ष काटा गया तो आवेदक पर प्रति वृक्ष 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगेगा

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed