सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Animal lovers journey from Delhi to reach Vrindavan

Mathura: दिल्ली से वृंदावन पहुंचे पशु प्रेमी, बोले- कुत्तों से प्रेम करें; छह माह तक करेंगे देशभर में भ्रमण

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Tue, 09 Dec 2025 08:40 PM IST
सार

पशु प्रेमियों ने कहा कि कुत्ते के काटने की सजा पूरी प्रजाति को नसबंदी और कैद देकर नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि कुत्तों को बंद कर दिया गया तो बिल्लियां, चूहे और कीड़े मकोड़े तेजी से बढ़ेंगे, जिससे प्राकृतिक चक्र टूटेगा। 

विज्ञापन
Animal lovers journey from Delhi to reach Vrindavan
वृंदावन पहुंचे पशु प्रेमी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धर्मनगरी वृंदावन में मंगलवार को देशभर के पशु प्रेमियों ने कुत्तों के पक्ष में करुणा और तिरस्कार पर आक्रोश जताया। एक के अपराध की सजा पूरी प्रजाति को क्यों? इसी सवाल को लेकर देशभर से करीब 500 पशु प्रेमियों ने दिल्ली से सोमवार को शुरू की पदयात्रा मंगलवार को वृंदावन पहुंची। पदयात्रियों ने नगर के गांधी पार्क में पशुओं को दी जा रही सजा का विरोध एवं उनके प्रति दया का भाव रखने का संदेश दिया। छह माह तक भारत भ्रमण पर निकले पदयात्री ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर कुत्तों के विरूद्ध कार्रवाई करने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। यात्रा बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी।
Trending Videos


बिना किसी संगठन, झंडा या बैनर के नागरिक सहभागिता के रूप में चल रही यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने कहा कि हालात इतने विडंबनापूर्ण हैं कि एक तरफ दुष्कर्म के आरोपी जमानत पर बाहर घूम रहे हैं और दूसरी ओर बिना किसी अपराध के बेजुबान कुत्तों को जेल और शेल्टर होम में बंद किया जा रहा है। एक तरफ गाय को माता कहते हैं दूसरी तरफ देश में गोवंश कट रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल पशुओं का मुद्दा नहीं बल्कि पूरे समाज के नैतिक पतन और संवेदना के संकट का सवाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाउस आफ स्ट्रे एनिमल्स के संयोजक संजय महापात्रा ने कहा कि एक कुत्ते के काटने की सजा पूरी प्रजाति को नसबंदी और कैद देकर नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि कुत्तों को बंद कर दिया गया तो बिल्लियां, चूहे और कीड़े मकोड़े तेजी से बढ़ेंगे, जिससे प्राकृतिक चक्र टूटेगा और महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। समाजसेविका रेनू ने कहा कि अगर किसी ने उन्हें बिना शर्त प्रेम दिया तो ये जानवर ही थे। पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रणव ग्रोवर ने आरोप लगाया कि भारत से कुत्तों और अन्य पशुओं के मीट का एक्सपोर्ट किया जा रहा है। 

पदयात्रियों ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए और सामूहिक रूप से प्रभु से प्रार्थना की कि सरकार एवं नीति निर्माताओं को सदबुद्धि दें। इससे वे ऐसे फैसलों से बचें, जो पशुओं और पर्यावरण दोनों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। पदयात्रा में अजय जो, जपनीत, एशली सूरी, अनाविल, आशीष सक्सेना, आशीष मल्होत्रा, ऋषि जैन, नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed