{"_id":"693827f614619a4d920d7d1d","slug":"police-encounter-with-criminals-who-robbed-silver-from-businessman-two-accused-arrested-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार; चार किलो चांदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार; चार किलो चांदी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:15 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में व्यापारी से चांदी लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस ने मुठभेड़ृ में पकड़े आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के रिफाइनरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर आठ किलो चांदी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ने पर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि वारदात के मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
आगरा के कश्मीरी बाजार निवासी मनोज कुशवाह चांदी के कारोबारी हैं। उनका कर्मचारी न्यू आगरा के नगला पदी निवासी जतिन कुशवाह आठ किलो से अधिक चांदी लेकर मथुरा आ रहा था। इसी दौरान रिफाइनरी थाने के निकट लुटेरे घात लगाकर चांदी लूटकर भाग निकले थे। आरोपियों की तलाश में एसओजी, सर्विलांस और थाने की पुलिस टीम जुटी थी। मंगलवार को टीम ने रिफाइनरी के अगनपुरा मार्ग पर आगरा के थाना कागारौल के नगला जोधना निवासी रजित और प्रमोद उर्फ छोटू को घेर लिया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों की टांग में गोली लग गई।
आरोपियों के पास से 4 किलो 400 ग्राम चांदी, एक बाइक और दो तमंचे समेत अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी प्रमोद कारोबारी मनोज के यहां काम करता है। इसकी जानकारी के बाद कागारौल निवासी अमन ने लूट की वारदात का ताना बाना बुना था। सोमवार को जतिन जैसे ही चांदी लेकर मथुरा के लिए रवाना हुआ, उसी समय प्रमोद ने अमन को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद अमन ने रजित व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया और चांदी आधी-आधी बांट ली। इसके बाद सभी इधर-उधर भाग गए। सीओ ने बताया कि अमन व उसके साथी की तलाश की जा रही है। अमन के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों प्राथमिकी दर्ज हैं। जल्दी ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रमोद का भाई करता है हलवाई का काम
प्रमोद उर्फ़ छोटू (24) कुशवाहा बस्ती कागारौल का रहने वाला है। वह चांदी कारोबारी के यहां काम करता था। प्रमोद चार भाइयो में दूसरे नंबर का है। बड़ा भाई हलवाई का काम करता है। दोनों छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं। पिता बीरी सिंह कागारौल में ठेल लगाकर फल बेचते हैं। वहीं रजित नगला जोधना, कागारौल का रहने वाला है। वह ट्रक चालक है। पहले भी विवादों में रहा है। पिता चोब सिंह आटो चलाते हैं। रजत तीन भाइयों में सबसे छोटा है। दोनों बड़े भाई फैक्टरी में काम करते हैं।
Trending Videos
आगरा के कश्मीरी बाजार निवासी मनोज कुशवाह चांदी के कारोबारी हैं। उनका कर्मचारी न्यू आगरा के नगला पदी निवासी जतिन कुशवाह आठ किलो से अधिक चांदी लेकर मथुरा आ रहा था। इसी दौरान रिफाइनरी थाने के निकट लुटेरे घात लगाकर चांदी लूटकर भाग निकले थे। आरोपियों की तलाश में एसओजी, सर्विलांस और थाने की पुलिस टीम जुटी थी। मंगलवार को टीम ने रिफाइनरी के अगनपुरा मार्ग पर आगरा के थाना कागारौल के नगला जोधना निवासी रजित और प्रमोद उर्फ छोटू को घेर लिया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों की टांग में गोली लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों के पास से 4 किलो 400 ग्राम चांदी, एक बाइक और दो तमंचे समेत अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी प्रमोद कारोबारी मनोज के यहां काम करता है। इसकी जानकारी के बाद कागारौल निवासी अमन ने लूट की वारदात का ताना बाना बुना था। सोमवार को जतिन जैसे ही चांदी लेकर मथुरा के लिए रवाना हुआ, उसी समय प्रमोद ने अमन को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद अमन ने रजित व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया और चांदी आधी-आधी बांट ली। इसके बाद सभी इधर-उधर भाग गए। सीओ ने बताया कि अमन व उसके साथी की तलाश की जा रही है। अमन के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों प्राथमिकी दर्ज हैं। जल्दी ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रमोद का भाई करता है हलवाई का काम
प्रमोद उर्फ़ छोटू (24) कुशवाहा बस्ती कागारौल का रहने वाला है। वह चांदी कारोबारी के यहां काम करता था। प्रमोद चार भाइयो में दूसरे नंबर का है। बड़ा भाई हलवाई का काम करता है। दोनों छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं। पिता बीरी सिंह कागारौल में ठेल लगाकर फल बेचते हैं। वहीं रजित नगला जोधना, कागारौल का रहने वाला है। वह ट्रक चालक है। पहले भी विवादों में रहा है। पिता चोब सिंह आटो चलाते हैं। रजत तीन भाइयों में सबसे छोटा है। दोनों बड़े भाई फैक्टरी में काम करते हैं।