{"_id":"6939452dacc282c27409dec6","slug":"five-year-old-girl-was-kidnapped-and-murdered-in-faridabad-on-the-pretext-of-giving-her-chocolates-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दरिंदगी के बाद हत्या: मासूम का कत्ल किया... फिर वापस आकर परिवार की मदद का नाटक करता रहा पिंटू; CCTV से पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दरिंदगी के बाद हत्या: मासूम का कत्ल किया... फिर वापस आकर परिवार की मदद का नाटक करता रहा पिंटू; CCTV से पकड़ा
सोनू यादव, अमर उजाला, फरीदाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:34 PM IST
सार
फरीदाबाद के हरकेश नगर में चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण कर 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। परिवार की ओर से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल मामले में अपहरण और हत्या की एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
फरीदाबाद इंही झाड़ियों में मिला बच्ची का शव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फरीदाबाद के पल्ला थाना इलाके की हरकेश नगर कॉलोनी के तीन मंजिला मकान में लगभग 25 कमरे बने हैं। यहां एक-एक कमरा किराये पर लेकर रहने वाले 24 किरायेदारों में ही एक 36 साल का पिंटू शराब का आदी है। सोमवार शाम को भी वो नशे में था।
इसी दौरान मकान में रहने वाली 5 साल की बच्ची को अकेला पाकर उसने कहा कि चलो तुम्हे चॉकलेट दिलाकर लाता हूं। पड़ोसी होने और रोज के मिलने वाले अंकल के नाते मासूम को अंदाजा ही नहीं था कि अंकल के मंसूबे गलत हैं।
बच्ची पिंटू के साथ चल दी और आरोपी उसे लगभग 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में ले गया और गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी इतना शातिर है कि हत्या के बाद वापस घर लौट गया। शाम लगभग 6 बजे उसने देखा कि बच्ची के माता-पिता उसे खोज रहे हैं और मां रो रही है।
आरोपी ने बच्ची की हत्या के बाद मां को कहा कि वो आस-पास खेल रही होगी, जल्द ही आ जाएगी, चिंता मत करो। काफी देर तक वो ये नाटक करता रहा। आस-पास के पूरे इलाके खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो रात लगभग 9 बजे पिता ने पल्ला थाना जाकर पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी।
Trending Videos
इसी दौरान मकान में रहने वाली 5 साल की बच्ची को अकेला पाकर उसने कहा कि चलो तुम्हे चॉकलेट दिलाकर लाता हूं। पड़ोसी होने और रोज के मिलने वाले अंकल के नाते मासूम को अंदाजा ही नहीं था कि अंकल के मंसूबे गलत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्ची पिंटू के साथ चल दी और आरोपी उसे लगभग 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में ले गया और गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी इतना शातिर है कि हत्या के बाद वापस घर लौट गया। शाम लगभग 6 बजे उसने देखा कि बच्ची के माता-पिता उसे खोज रहे हैं और मां रो रही है।
आरोपी ने बच्ची की हत्या के बाद मां को कहा कि वो आस-पास खेल रही होगी, जल्द ही आ जाएगी, चिंता मत करो। काफी देर तक वो ये नाटक करता रहा। आस-पास के पूरे इलाके खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो रात लगभग 9 बजे पिता ने पल्ला थाना जाकर पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी।
100 से अधिक पुलिसकर्मी टॉर्च लेकर बच्ची को ढूंढते रहे
पांच साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। देर रात ही पल्ला थाना के अलावा अपराध शाखा की टीमों ने पूरे हलाके में कांबिंग शुरू की। रात के अंधेरे में कुछ दूरी से गुजर रही नहर किनारे, आस-पास के खाली प्लॉटों में, गलियों में 100 से अधिक पुलिसकर्मी टॉर्च लेकर बच्ची को ढूंढते रहे।
पांच साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। देर रात ही पल्ला थाना के अलावा अपराध शाखा की टीमों ने पूरे हलाके में कांबिंग शुरू की। रात के अंधेरे में कुछ दूरी से गुजर रही नहर किनारे, आस-पास के खाली प्लॉटों में, गलियों में 100 से अधिक पुलिसकर्मी टॉर्च लेकर बच्ची को ढूंढते रहे।
अपराध शाखा की एक टीम पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में जुट गई। लोगों को जगाकर उनके घरों में लगे कैमरे चेक किए गए। देर रात लगभग 2 बजे एक फुटेज में बच्ची एक व्यक्ति का हाथ पकड़कर गली से जाते हुए दिखी। ये समय सोमवार शाम 4:53 बजे का था। बच्ची के परिवार को फुटेज दिखाई गई तो उन्होंने आरोपी को तुरंत पहचान कर बताया कि ये तो पिंटू है।
परिवार ने कहा कि ये हमारे ही मकान में किराये पर रहता है। पुलिस तुरंत मकान में गई और कमरे में नशे में धुत होकर सो रहे आरोपी को जगाकर हिरासत में लिया। उसे साथ ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने कबूला की वो चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्ची को ले गया था और उसकी हत्या कर दी है।
उसके थोड़ा होश में आते ही पुलिस उसे वापस हरकेश नगर इलाके में उस जगह पर ले गई, जहां उसने बच्ची को मारा था। पुलिस ने मंगलवार अल-सुबह लगभग साढ़े 5 बजे बच्ची का शव बरामद किया। उसके गले पर दबाने के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात की पुष्टि हुई तो केस में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाएगी। आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है।
चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण कर 5 साल की बच्ची की हत्या
फरीदाबाद के पल्ला थाना इलाके के हरकेश नगर में चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण कर 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। परिवार की ओर से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल मामले में अपहरण और हत्या की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी।
फरीदाबाद के पल्ला थाना इलाके के हरकेश नगर में चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण कर 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। परिवार की ओर से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल मामले में अपहरण और हत्या की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 36 साल के पिंटू को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड के लोहरदग्गा का मूल निवासी है और करीब एक साल से हरकेश नगर में मृतका बच्ची वाले मकान में ही किराये पर एक कमरा लेकर रहता है।
आरोपी एक फैक्टरी में नौकरी करता है। एसीपी ओल्ड संजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी का पता चला और उसे गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर ही मंगलवार अल-सुबह हरकेश नगर के पास ही कुत्ता फॉर्म के पीछे बनी झाड़ियों से बच्ची का शव बरामद किया गया। मृतका बच्ची के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।