{"_id":"693875a15ddec2eb6c0e147b","slug":"four-accused-arrested-for-cheating-rs-1445-lakh-in-the-name-of-investing-in-the-stock-market-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57493-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 14.45 लाख की ठगी में चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 14.45 लाख की ठगी में चार आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस टीम कर रही पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 14.45 लाख रुपये की ठगी में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नेपाल मूल का बिकास जेठारा (25), यूपी बुलंदशहर का राहुल वर्मा (21), यूपी हाथरस के अमित कुमार (25) व नितिन (22) शामिल हैं। चारों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि राहुल ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। जिस खाते में ठगी के पैसे आए थे, उसमें बिकास का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था। आरोपी राहुल खातों को आगे नितिन व अमित को देता था। नितिन व अमित दोस्त है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल व बिकास को 3 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है। नितिन व अमित को भी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-17 के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठगों ने फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किया। आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। शिकायतकर्ता ने ठगों के कहे अनुसार एक एप पर खाता खोला और निवेश करना शुरू किया। उसने कुल 14.45 लाख रुपये निवेश किए। बाद में रिफंड करना चाहा तो उनसे स्टेट रेगुलेशन और प्लेटफॉर्म रूल्स प्राइवेसी एग्रीमेंट का बहाना बनाकर 10.38 लाख रुपये और जमा करने को कहने लगे। शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना किया तो उसका खाता ब्लॉक कर दिया गया। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 14.45 लाख रुपये की ठगी में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नेपाल मूल का बिकास जेठारा (25), यूपी बुलंदशहर का राहुल वर्मा (21), यूपी हाथरस के अमित कुमार (25) व नितिन (22) शामिल हैं। चारों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि राहुल ठगों के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। जिस खाते में ठगी के पैसे आए थे, उसमें बिकास का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था। आरोपी राहुल खातों को आगे नितिन व अमित को देता था। नितिन व अमित दोस्त है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल व बिकास को 3 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है। नितिन व अमित को भी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-17 के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठगों ने फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किया। आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। शिकायतकर्ता ने ठगों के कहे अनुसार एक एप पर खाता खोला और निवेश करना शुरू किया। उसने कुल 14.45 लाख रुपये निवेश किए। बाद में रिफंड करना चाहा तो उनसे स्टेट रेगुलेशन और प्लेटफॉर्म रूल्स प्राइवेसी एग्रीमेंट का बहाना बनाकर 10.38 लाख रुपये और जमा करने को कहने लगे। शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना किया तो उसका खाता ब्लॉक कर दिया गया। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।