{"_id":"69393323d4129a96dc081a2c","slug":"bihar-news-groom-obsessed-with-free-fire-plays-game-during-wedding-mantras-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: शादी में दूल्हा निकला ‘फ्री फायर’ का दीवाना, मंत्रों के बीच खेलता रहा मोबाइल गेम; दुल्हन मुस्कुराती रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: शादी में दूल्हा निकला ‘फ्री फायर’ का दीवाना, मंत्रों के बीच खेलता रहा मोबाइल गेम; दुल्हन मुस्कुराती रही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:15 PM IST
सार
Bihar: नवादा में एक शादी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दूल्हा वरमाला और रस्मों के बीच मोबाइल पर फ्री फायर खेलता दिखा। दुल्हन मुस्कुराती रही जबकि महिलाएं मजाक करती रहीं। सोशल मीडिया पर इस हरकत पर लोगों ने मजे भी लिए और चिंता भी जताई।
विज्ञापन
दूल्हा गेम खेलते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नवादा जिले से सामने आए एक शादी समारोह के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। वीडियो में दूल्हा वरमाला और अन्य रस्मों के बीच मंडप में बैठकर मोबाइल पर फ्री फायर खेलते हुए दिखाई देता है। मंडप के आसपास मौजूद महिलाएं मजाक करते हुए कहती हैं “देखो नवादा का लड़का कैसे धांय-धांय फ्री फायर खेल रहा है।” यह सुनकर पास बैठी दुल्हन मुस्कुराती रहती है। पंडित के मंत्रों के बीच दूल्हे का पूरा ध्यान मोबाइल स्क्रीन पर ही टिका दिखता है।
दूल्हे की हरकत पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए। कई यूजर्स ने ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत पर चिंता जताई, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज़ में लिया। एक यूजर ने लिखा “PUBG लवर।” दूसरे ने कहा “आजकल गेमिंग भी पूजा-पाठ जितनी जरूरी हो गई है।” एक अन्य ने मजाक में टिप्पणी की कि “दुल्हन इंतजार करती रही और भाई साहब बोले बस एक गेम और।” कुछ लोगों ने इसे बिहार की खासियत बताते हुए लिखा कि बिहार अद्भुत प्रदेश है, यहां कुछ भी संभव है, टैलेंट की कमी नहीं।
पढ़ें: पूर्णिया में खौफनाक वारदात, नशे में धुत युवक ने सो रहे तीन मासूमों पर किया जानलेवा हमला; दो की मौत
वीडियो में दिखे नजारे
मंडप में दूल्हा-दुल्हन अपनी जगह पर बैठे थे और रस्में चल रही थीं, लेकिन दूल्हा सेहरा पहने मोबाइल गेम में मग्न था। दुल्हन कभी रस्मों की ओर तो कभी दूल्हे की ओर देखती रहती है। वहीं पीछे खड़ी महिलाएं उसकी इस हरकत को देखकर हंस पड़ती हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो उठता है। इस अजीबोगरीब घटना ने शादी के माहौल को हास्य से भर दिया और इंटरनेट पर भी यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।
Trending Videos
दूल्हे की हरकत पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए। कई यूजर्स ने ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत पर चिंता जताई, जबकि कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज़ में लिया। एक यूजर ने लिखा “PUBG लवर।” दूसरे ने कहा “आजकल गेमिंग भी पूजा-पाठ जितनी जरूरी हो गई है।” एक अन्य ने मजाक में टिप्पणी की कि “दुल्हन इंतजार करती रही और भाई साहब बोले बस एक गेम और।” कुछ लोगों ने इसे बिहार की खासियत बताते हुए लिखा कि बिहार अद्भुत प्रदेश है, यहां कुछ भी संभव है, टैलेंट की कमी नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पूर्णिया में खौफनाक वारदात, नशे में धुत युवक ने सो रहे तीन मासूमों पर किया जानलेवा हमला; दो की मौत
वीडियो में दिखे नजारे
मंडप में दूल्हा-दुल्हन अपनी जगह पर बैठे थे और रस्में चल रही थीं, लेकिन दूल्हा सेहरा पहने मोबाइल गेम में मग्न था। दुल्हन कभी रस्मों की ओर तो कभी दूल्हे की ओर देखती रहती है। वहीं पीछे खड़ी महिलाएं उसकी इस हरकत को देखकर हंस पड़ती हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो उठता है। इस अजीबोगरीब घटना ने शादी के माहौल को हास्य से भर दिया और इंटरनेट पर भी यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।