{"_id":"69387548608b928a0204f4f5","slug":"the-corporation-demolished-a-flat-in-the-basement-of-a-four-storey-building-in-nit-3-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-57558-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एनआईटी 3 में चार मंजिला भवन के बेसमेंट में बना फ्लैट निगम ने तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एनआईटी 3 में चार मंजिला भवन के बेसमेंट में बना फ्लैट निगम ने तोड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईटी 3 में चार मंजिला भवन के बेसमेंट में बना फ्लैट निगम ने तोड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर के एनआईटी 3 में चार मंजिला भवन की पार्किंग में अवैध से बने छोटे फ्लैट को नगर निगम की टीम की तरफ से तोड़ दिया गया। निगम टीम की तरफ से हथोड़ों की मदद से पार्किंग में बने फ्लैट की दीवारों को तोड़ा गया।
नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा व उनकी टीम ने मंगलवार को एनआईटी तीन में बने भवन की पार्किंग में अवैध रूप से बने फ्लैट को तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि जगह कम होने के कारण इलाके में बुलडोजर नहीं आ सकता इस कारण से बड़े हथोड़े (हैमर) की मदद से कार्रवाई की गई है। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले निगम की सैनिक कॉलोनी में भी बड़े स्तर पर अवैध रूप से बने भवनों पर कार्रवाई की है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर के एनआईटी 3 में चार मंजिला भवन की पार्किंग में अवैध से बने छोटे फ्लैट को नगर निगम की टीम की तरफ से तोड़ दिया गया। निगम टीम की तरफ से हथोड़ों की मदद से पार्किंग में बने फ्लैट की दीवारों को तोड़ा गया।
नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा व उनकी टीम ने मंगलवार को एनआईटी तीन में बने भवन की पार्किंग में अवैध रूप से बने फ्लैट को तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि जगह कम होने के कारण इलाके में बुलडोजर नहीं आ सकता इस कारण से बड़े हथोड़े (हैमर) की मदद से कार्रवाई की गई है। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले निगम की सैनिक कॉलोनी में भी बड़े स्तर पर अवैध रूप से बने भवनों पर कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन