सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Why was PM Modi invited to the G-7 summit? Canadian PM Carney explained the reason

India-Canada Relations: पीएम मोदी को जी-7 सम्मेलन का क्यों दिया न्योता? कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी ने बताई वजह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 07 Jun 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और कनाडा के रिश्तों में आई खटास के बीच कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को जी-7 सम्मेलन में शामिल होना का न्योता दिया है। इसके एक दिन बाद मार्क कार्नी ने ये भी बताया है कि क्यों उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

Why was PM Modi invited to the G-7 summit? Canadian PM Carney explained the reason
पीएम मोदी और मार्क कार्नी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस महीने कनाडा में होने वाले जी-7 सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है और सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में हाल ही में तनाव देखने को मिला था, खासकर 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, जिसको लेकर कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए थे। भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - G7 Summit: कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, पूछा- क्या वह कार्नी को बताएंगे कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत को क्यों किया गया आमंत्रित?
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि भारत की वैश्विक भूमिका को देखते हुए उसका जी-7 की चर्चा में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि- 'भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। भारत कई अहम वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं का केंद्र है। ऐसे में भारत का जी-7 की चर्चाओं में शामिल होना बेहद जरूरी है'। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के जी-7 सम्मेलन में ऊर्जा, सुरक्षा, डिजिटल भविष्य, महत्वपूर्ण खनिज और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे के निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इन सभी मामलों में भारत की भागीदारी अहम मानी जा रही है।

भारत-कनाडा रिश्तों में नरमी?
मार्क कार्नी ने यह भी बताया कि भारत और कनाडा के बीच अब कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग पर सहमति बनी है। 'हमने द्विपक्षीय स्तर पर कानून प्रवर्तन वार्ता पर सहमति बनाई है। इससे जवाबदेही और सहयोग की दिशा में प्रगति हुई है'। उन्होंने इसी संदर्भ में पीएम मोदी को आमंत्रित किया, जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें - Canada: पीएम मोदी को जी-7 सम्मेलन में बुलाए जाने पर खुश कनाडाई नेता, खालिस्तान को लेकर कही चौंकाने वाली बात

कनाडा के न्योते पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी से फोन पर बात कर उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी। उन्होंने मुझे जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। भारत और कनाडा दो जीवंत लोकतंत्र हैं, जो गहरे जन-से-जन संबंधों से जुड़े हैं। हम साझा हितों और परस्पर सम्मान के आधार पर मिलकर कार्य करेंगे। सम्मेलन में उनसे मिलने की प्रतीक्षा है।'

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव
कनाडा ने 2023 में आरोप लगाया था कि भारत के एजेंटों की संलिप्तता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में हो सकती है। निज्जर एक कनाडाई नागरिक और खालिस्तान आतंकी था। भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इसके बाद दोनों देशों ने वरिष्ठ राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और संबंधों में तनाव बढ़ गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed