सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Asia Europe US Trump-Modi Talk Philippines UK UN West Asia Politics and Global events Hindi Updates

World News: वृद्धाश्रम में आग लगने से 11 की मौत, 30 घायल; मैक्सिको की राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 05 Nov 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
World News Asia Europe US Trump-Modi Talk Philippines UK UN West Asia Politics and Global events Hindi Updates
आज की बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अमेरिका और भारत की व्यापार वार्ता के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बड़ा बयान दिया। लेविट ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हैं और दोनों देशों की व्यापारिक टीमों के बीच गंभीर चर्चाएं जारी हैं। संवाददाताओं के एक सवाल पर लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों के बीच अक्सर बातें होती हैं।
Trending Videos


फिलीपीन में चक्रवाती तूफान, अब तक 46 मौतें
फिलीपीन के ऊपर से तूफान कालमेगी तेज गति से बढ़ता हुआ मंगलवार को दक्षिण चीन सागर की ओर रवाना हुआ। इस बीच, इस 20वें चक्रवाती तूफान ने 140 से 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं और भीषण बारिश ने कई प्रांतों में तबाही मचा दी। तूफान में 46 लोग मारे गए जबकि हजारों विस्थापित हो गए हैं। तूफान के कारण कई लोग अपने घरों की छतों पर फंसे रहे और दो गांवों में गाड़ियां बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गईं। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। कालमेगी तूफान मध्य नेग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांत के बाकोलोद शहर के ऊपर से गुजरा। इस तूफान ने सोमवार आधी रात के करीब दक्षिणी लेयटे प्रांत के सिलागो कस्बे में दस्तक दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

भूटान में विश्व शांति महोत्सव, दुनियाभर जुटे बौद्ध साधक
भूटान में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव शुरू हो गया है, जो एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक समागम की शुरुआत का प्रतीक है। यह 17 नवंबर तक चलेगा। इसमें दुनियाभर से बौद्ध नेता और साधक जमा हुए हैं।

चीन में उड़नेवाली कार का परीक्षण व उत्पादन शुरू
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी कंपनी एक्सपेंग एयरोहट ने उड़ने वाली कारों का  इस सप्ताह परीक्षण व उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बड़े पैमाने पर उड़न-कार बनाने के लिए विश्व के पहले ‘इंटेलिजेंस’ कारखाने में काम शुरू किया। इसकी क्षमता 5,000 कार की है।

पाकिस्तान में मौलवी की गोली मारकर हत्या
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में मंगलवार को जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) की प्रांतीय परिषद के सदस्य मौलाना अब्दुस सलाम की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार हमलावरों ने मंडानी थाना क्षेत्र में मौलवी की कार पर गोलीबारी की। 

फ्लोरिडा में 1984 दुष्कर्म मामले का आरोपी अपहरण का भी दोषी
दक्षिण फ्लोरिडा में 1980 के दशक में कई दुष्कर्म मामलों में संदिग्ध पिलोकेस रेपिस्ट के नाम से कुख्यात रॉबर्ट कोहलर (66) को मियामी-डेड काउंटी की जूरी ने यौन उत्पीड़न, अपहरण और चोरी के आरोप में दोषी ठहराया। हालांकि, इस पर 24 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी। मामला 1984 का है, जब 22 वर्षीय महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। कोहलर को 1983 की एक समान घटना में पहले ही 17 साल की सजा मिल चुकी है।

बकिंघम पैलेस में अगले साल रानी एलिजाबेथ-2 की फैशन प्रदर्शनी
बकिंघम पैलेस में अगले वर्ष दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय की अब तक की सबसे बड़ी फैशन प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जो उनके जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होगी। 10 अप्रैल से 18 अक्तूबर 2026 तक आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 200 परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें से आधे पहले कभी नहीं दिखाए गए। इसमें रानी की शादी और राज्याभिषेक की पोशाकें भी शामिल होंगी। रानी एलिजाबेथ का निधन सितंबर 2022 में 96 वर्ष की आयु में हुआ था।

वृद्धाश्रम में आग लगने से 11 की मौत

अफ्रीकी देश बोस्निया में मंगलवार शाम को एक रिटायरमेंट सुविधा केंद्र (वृद्धाश्रम भवन) में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। मंगलवार शाम को बोस्निया के तुजला में बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। बोस्नियाई मीडिया ने बताया कि कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिलों पर बुज़ुर्ग लोग रहते थे जो खुद से चल-फिर नहीं सकते थे या बीमार थे। तुज़ला के मेयर जियाद लुगाविच ने कहा कि घायल लोगों में फायर फाइटर और बचावकर्मी भी शामिल हैं।

मैक्सिको की राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक

मैक्सिको की राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मंगलवार को जब मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम मेक्सिको सिटी के ऐतिहासिक डाउनटाउन में सड़क पर नागरिकों से बात कर रही थीं, तो एक आदमी, जो नशे में लग रहा था, उनके पीछे आया और राष्ट्रपति को छू लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, वह आदमी किस करने के लिए आगे बढ़ता हुआ और राष्ट्रपति के शरीर को अपने हाथों से छूता हुआ दिख रहा है। उन्होंने धीरे से उसके हाथों को हटाया, और उसकी तरफ मुड़ते हुए हल्की मुस्कान बनाए रखी। शिनबाम, अपने पूर्ववर्ती और राजनीतिक गुरु, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की तरह लोगों से जुड़ाव बनाए रखने की कोशिश करती हैं, और अक्सर सेल्फी और हाथ मिलाने के लिए भीड़ में चली जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed