सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chandrababu Naidu in London: India will be world largest economy by 2047, praises PM Modi leadership

London: 'मोदी सुधार रहे कमजोरियां, 2047 तक भारत बनेगा शीर्ष अर्थव्यवस्था'; लंदन में बोले चंद्रबाबू नायडू

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Nov 2025 12:40 PM IST
सार

लंदन ग्लोबल कन्वेंशन में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक दुनिया की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा।

विज्ञापन
Chandrababu Naidu in London: India will be world largest economy by 2047, praises PM Modi leadership
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी - फोटो : X (@governorap)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लंदन में आयोजित लंदन ग्लोबल कन्वेंशन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और देश को 2047 तक विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। 

Trending Videos


इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा भारत के पास कई बड़ी ताकतें हैं आर्थिक सुधार, आईटी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका और सबसे बड़ी बात, एक मजबूत नेता नरेंद्र मोदी।
विज्ञापन
विज्ञापन


'मोदी सभी संरचनात्मक कमियां दूर कर रहे हैं"
नायडू ने आगे कहा कि मोदी सरकार देश की सभी संरचनात्मक कमियों को दूर कर रही है। उन्होंने जीएसटी सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले वर्षों में यह शीर्ष पर पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की वाइस-प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर नारा भुवनेश्वरी (नायडू की पत्नी) को कॉर्पोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए IoD विशिष्ट फैलोशिप और गोल्डन पीकॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नायडू ने अपनी पत्नी की सराहना की 
नायडू ने अपनी पत्नी की सराहना करते हुए कहा भुवनेश्वरी न केवल एक सफल उद्यमी हैं बल्कि समाजसेवा और भारतीय संस्कृति की सच्ची प्रतिनिधि भी हैं। भुवनेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार का असली उद्देश्य तभी पूरा होता है जब वह समाज को सशक्त बनाए। उन्होंने बताया कि हेरिटेज फूड्स और एनटीआर मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है। नायडू ने अपने संबोधन के अंत में ब्रिटेन के निवेशकों और उद्योगपतियों को सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जो 14-15 नवंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed