{"_id":"690a9e08613df14cc9038e67","slug":"maldives-implements-the-world-s-first-smoke-free-law-imposing-a-lifetime-ban-on-cigarettes-and-vaping-for-the-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maldives: मालदीव में दुनिया का पहला धूम्रपान-शून्य कानून लागू, नई पीढ़ी के लिए सिगरेट-वेपिंग पर आजीवन प्रतिबंध","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Maldives: मालदीव में दुनिया का पहला धूम्रपान-शून्य कानून लागू, नई पीढ़ी के लिए सिगरेट-वेपिंग पर आजीवन प्रतिबंध
अमर उजाला नेटवर्क
Published by: शुभम कुमार
Updated Wed, 05 Nov 2025 06:15 AM IST
सार
मालदीव ने एक नवंबर से ऐतिहासिक कानून लागू किया है, जिसके तहत 2007 के बाद जन्मा कोई भी व्यक्ति अब सिगरेट, तंबाकू या ई-सिगरेट खरीद या पी नहीं सकेगा। उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगेगा। यह कदम युवाओं को नशे से दूर रख स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में उठाया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सांसों को धुआं-मुक्त बनाने की दिशा में मालदीव ने साहसिक कदम उठाया है। देश ने 1 नवंबर से वह ऐतिहासिक कानून लागू कर दिया है जिसके तहत 2007 के बाद जन्मा कोई भी व्यक्ति चाहे वह नागरिक हो या सैलानी अब सिगरेट, तंबाकू, ई-सिगरेट या वेपिंग उत्पाद न खरीद सकेगा, न इस्तेमाल कर सकेगा। इससे मालदीव दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने पूरी नई पीढ़ी के लिए धूम्रपान को हमेशा के लिए अतीत बना दिया।
Trending Videos
मालदीव स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि 1 नवम्बर 2025 से तंबाकू-मुक्त पीढ़ी कानून लागू हो चुका है। यह नियम विदेशी पर्यटकों पर भी लागू होगा। दुकानदारों को खरीदार की उम्र की अनिवार्य जांच करनी होगी। उल्लंघन की स्थिति में नाबालिग को तंबाकू बेचने पर 50,000 मालदीवियन रूफिया (करीब 2.88 लाख रुपए) का जुर्माना भरना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- FBI Sacks Agents: ट्रंप के खिलाफ जांच से जुड़े और एजेंट बर्खास्त, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है मामला
सिगरेट या वेपिंग पीते पकड़े जाने पर कितना जुर्माना
प्रतिबंधित ई-सिगरेट या वेपिंग करते पकड़े जाने पर 5,000 रूफिया (करीब 29,000 रुपए) का जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की स्वास्थ्य-केंद्रित नीति का हिस्सा है, जिसमें गैर-संक्रामक बीमारियों से बचाव और युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर है। मुइज्जू ने कहा कि यह कानून स्वस्थ और उत्पादक समाज बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।
ये भी पढ़ें:- Constitution Amendment: पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर को और शक्ति के संकेत, 27वां सांविधानिक संशोधन करेगी सरकार