सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Typhoon Kalmaegi Havoc in Philippines: More than 50 Dead, Several Missing; Widespread Flooding in Cebu

Philippines: तूफान कलमागी का कहर! फिलीपींस में 66 की मौत, 26 लापता; भूकंप से उबर रहे प्रांतों में मची तबाही

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मनीला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Nov 2025 02:01 PM IST
सार

फिलीपींस में तूफान कलमागी ने तबाही मचा दी है। 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है, जो हाल ही में भूकंप से उबर रहा था।

विज्ञापन
Typhoon Kalmaegi Havoc in Philippines: More than 50 Dead, Several Missing; Widespread Flooding in Cebu
फिलीपींस में तूफान कलमागी का कहर! - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिलीपींस में आए शक्तिशाली तूफान 'कलमागी' ने भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा नुकसान देश के मध्य प्रांतों में हुआ है, जो कुछ समय पहले आए भूकंप से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे। अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश और बाढ़ के कारण कई लोग अपने घरों की छतों पर फंस गए। रेड क्रॉस को सैकड़ों कॉल्स आईं, जिनमें लोगों ने मदद की गुहार लगाई।

Trending Videos


सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने कहा हमने बचाव के लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन अचानक आई फ्लैश फ्लड ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने यह भी माना कि लंबे समय से हो रहे खनन और घटिया बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं ने स्थिति और बिगाड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


राहत मिशन के दौरान हादसा 
तूफान से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने जा रहे फिलीपींस एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर के अगुसान डेल सुर प्रांत में क्रैश होने से छह जवानों की मौत हो गई। सुपर ह्यूई हेलिकॉप्टर दक्षिणी अगुसान डेल सुर प्रांत के लोरेटो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पूर्वी मिनडानाओ सैन्य कमान ने अपने एक शुरुआती बयान में कहा था कि हेलिकॉप्टर में सवार वायु सेना कर्मियों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं, जो तूफान प्रभावित प्रांतों में मानवीय मदद देने के लिए तैनात किए गए थे। एबीएस-सीबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर हादसे में सवार छह कर्मियों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:- US-India: 'ट्रंप और पीएम मोदी में लगातार संवाद, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता जारी'; व्हाइट हाउस का बड़ा खुलासा

Typhoon Kalmaegi Havoc in Philippines: More than 50 Dead, Several Missing; Widespread Flooding in Cebu
फिलीपींस में तूफान कलमागी का कहर! - फोटो : PTI
भारी बारिश और बाढ़ का कहर
सेबू में नदी और नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में घर बाढ़ में बह गए। प्रशासन ने प्रांत को ‘राज्य आपदा क्षेत्र’ घोषित कर दिया है ताकि राहत फंड का उपयोग तेज़ी से किया जा सके। भूकंप से बेघर हजारों लोगों को पहले ही मजबूत आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान बच गई। सेबू की गवर्नर ने घटिया निर्माण कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा यहां की बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं की जांच होनी चाहिए। जिनकी वजह से लोगों की जान गई, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए।


ये भी पढ़ें:- FBI Sacks Agents: ट्रंप के खिलाफ जांच से जुड़े और एजेंट बर्खास्त, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है मामला
 

Typhoon Kalmaegi Havoc in Philippines: More than 50 Dead, Several Missing; Widespread Flooding in Cebu
फिलीपींस में तूफान कलमागी का कहर! - फोटो : PTI
130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर तक तूफान कलमागी पश्चिमी पालावन प्रांत से आगे बढ़कर दक्षिण चीन सागर की ओर निकल गया। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई, जबकि झोंकों की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि प्रभावित इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है और राहत अभियान को और तेज किया गया है।

अब तक 3,87,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है, जबकि 186 उड़ानें रद्द की गई हैं। करीब 3,500 यात्री और ट्रक ड्राइवर बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं। फिलीपींस हर साल लगभग 20 तूफानों और कई भूकंपों का सामना करता है। यहां दर्जनों सक्रिय ज्वालामुखी भी हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे आपदा-प्रवण देशों में से एक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed