{"_id":"690ad3824e2f730847093ca7","slug":"us-trump-administration-orders-16th-deadly-strike-on-drug-boat-in-pacific-ocean-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: अमेरिकी सेना ने प्रशांत महासागर में 16वीं बार की ड्रग तस्करों पर स्ट्राइक, दो की मौत; सैन्य तैनाती बढ़ाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: अमेरिकी सेना ने प्रशांत महासागर में 16वीं बार की ड्रग तस्करों पर स्ट्राइक, दो की मौत; सैन्य तैनाती बढ़ाई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:07 AM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को सही ठहराते हुए कहा कि अमेरिका ड्रग कार्टेल्स के साथ सशस्त्र संघर्ष में है और दावा किया कि ये नावें विदेशी आतंकी संगठनों द्वारा चलाई जाती हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब तक इस दावे के ठोस सबूत पेश नहीं किए हैं।
विज्ञापन
पीट हेगसेथ, अमेरिकी रक्षा मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को एक और ड्रग तस्करी में शामिल नाव पर घातक हमले की घोषणा की। यह हमला पूर्वी प्रशांत महासागर में हुआ, जिसमें नाव पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह ट्रंप प्रशासन की ड्रग तस्करी विरोधी अभियान की 16वीं बड़ी कार्रवाई है। अब तक इन हमलों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा हम अमेरिका में जहर फैलाने वाले हर ड्रग तस्कर और उनकी नौकाओं का अंत करेंगे। सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री हेगसेथ द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक नाव को हवा में उड़ाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में नाव को आग की लपटों में घिरा हुआ भी देखा जा सकता है।
Trending Videos
ट्रंप ने इन हमलों को सही ठहराया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को सही ठहराते हुए कहा कि अमेरिका ड्रग कार्टेल्स के साथ सशस्त्र संघर्ष में है और दावा किया कि ये नावें विदेशी आतंकी संगठनों द्वारा चलाई जाती हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब तक इस दावे के ठोस सबूत पेश नहीं किए हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के सांसदों ने प्रशासन से इस अभियान और इसके कानूनी आधार पर अधिक जानकारी देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- US: वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं एबिगेल स्पैनबर्गर, 2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी
अमेरिकी विमानवाहक पोत कैरिबियाई क्षेत्र की ओर रवाना
इस बीच, अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड भूमध्य सागर छोड़कर कैरिबियाई क्षेत्र की ओर रवाना हो गया है। इसके साथ कई विध्वंसक जहाज भी तैनात किए जा रहे हैं। यह कदम लैटिन अमेरिका में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि फोर्ड के साथ विध्वंसक जहाज यूएसएस बैनब्रिज भी अटलांटिक महासागर में प्रवेश कर चुका है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे स्ट्राइक ग्रुप के सभी जहाज कैरिबियन पहुंचेंगे या नहीं।