{"_id":"690adf8713e6a8cb6a01b259","slug":"china-space-station-hit-by-space-debris-astronauts-return-delayed-cmsa-confirms-safety-move-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"China: चीन के स्पेस स्टेशन से टकराया अंतरिक्ष मलबा, तीन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी टली; CMSA ने दी जानकारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
China: चीन के स्पेस स्टेशन से टकराया अंतरिक्ष मलबा, तीन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी टली; CMSA ने दी जानकारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:09 AM IST
सार
चीन के स्पेस स्टेशन से सूक्ष्म अंतरिक्ष मलबे की टक्कर के बाद 3 अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को टाल दिया गया है। सीएमएसए ने बताया कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन में बड़ा झटका लगा है। चीन के स्पेस स्टेशन से सूक्ष्म अंतरिक्ष मलबे की टक्कर के कारण बुधवार को निर्धारित अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को फिलहाल टाल दिया गया है। यह जानकारी चाइना मैनड स्पेस एजेंसी ने दी। एजेंसी ने कहा कि यह फैसला अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और मिशन की सफलता को ध्यान में रखकर लिया गया है।
Trending Videos
तीन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी टली
चीन हर छह महीने में अपने स्पेस स्टेशन के दल की अदला-बदली करता है। बीते शनिवार को शेनझोउ-20 अंतरिक्ष यान ने शेनझोउ-21 क्रू के साथ कक्षा में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी की थी। अंतरिक्ष स्टेशन की चाबियां मंगलवार को औपचारिक रूप से सौंप दी गईं। शेनझोउ-20 के तीन अंतरिक्ष यात्री (चेन डोंग, चेन झोंगरुई और वांग जिए) अपने निर्धारित सभी कार्य पूरे कर चुके हैं और बुधवार को इनर मंगोलिया के डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर उतरने वाले थे। हालांकि, मलबे की टक्कर के चलते उनकी वापसी अस्थायी रूप से रोक दी गई है। इस बीच, चीन ने हाल ही में शेनझोउ-21 अंतरिक्ष यान के जरिए तीन नए अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के मिशन पर अपने कक्षीय स्टेशन पर भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- US: अमेरिकी सेना की प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करों पर स्ट्राइक, दो लोगों की मौत; सैन्य तैनाती भी बढ़ाई
2030 तक चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने की तैयारी
इससे पहले चीन ने एलान किया था कि वह वर्ष 2030 तक अपने अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने की दिशा में समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रवक्ता झांग जिंगबो ने बताया था कि फिलहाल इंसानों को चंद्रमा पर भेजने से जुड़ी सभी अनुसंधान और विकास परियोजनाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं। लॉन्ग मार्च-10 रॉकेट, चंद्र लैंडिंग सूट और एक्सप्लोरेशन व्हीकल जैसी परियोजनाएं जबरदस्त ढंग से आगे बढ़ रही हैं। हमारा 2030 तक चीन के किसी व्यक्ति को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य दृढ़ है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन