सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US Politics Trump UK UN West Asia Unrest Crime and Global events

World News: वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर 5 करोड़ डॉलर का इनाम; चीन में भारी बारिश के बाद बाढ़ से 10 की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 08 Aug 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US Politics Trump UK UN West Asia Unrest Crime and Global events
world updates - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

अमेरिका के ईस्ट एल्टन (इलिनोइस) के पास बृहस्पतिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) मिसिसिपी नदी में एक हेलीकॉप्टर एक बजरे (बड़ा माल ढोने वाला जहाज) से टकरा गया। हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे और यह हादसा नदी के मिसौरी किनारे पर हुआ। इस हादसे की जांच अमेरिकी संघीय उड्डयन विभाग (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) करेंगे। एक चश्मदीद गवाह ने जो वीडियो KMOV-TV को दिया, उसमें बजरे से काले धुएं का गुबार उठता हुआ दिख रहा है।

loader
Trending Videos


चीन में भारी बारिश के बाद बाढ़ में 10 लोगों की मौत
चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत के युजोंग काउंटी में आई अचानक बाढ़ में 10 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग लापता हैं। गुरुवार से हो रही तेज बारिश के कारण लान्झो शहर के पास पहाड़ी इलाकों में अचानक बाढ़ और एक भूस्खलन की घटना हुई है। यह जानकारी चीन के सरकारी मीडिया ने दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भारी बारिश के कारण शिंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र में बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गईं, जिससे चार गांवों में रहने वाले 4,000 से अधिक लोग फंस गए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रभावित इलाके में बचाव और बाढ़ रोकथाम के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया है।

कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। फेसबुक पोस्ट में जारी पत्र में मानेट ने ट्रंप की असाधारण कूटनीति की सराहना करते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से कंबोडिया और थाईलैंड के बीच सीमा विवाद शांत हुआ। 26 जुलाई को ट्रंप के फोन कॉल के बाद 28 जुलाई को मलेशिया में युद्धविराम हुआ था। 5 दिन के इस संघर्ष में 43 लोग मारे गए और 3 लाख से अधिक विस्थापित हुए थे। पाकिस्तान और इस्राइल के प्रधानमंत्री पहले ही ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर चुके हैं। कंबोडिया ने अमेरिका द्वारा आयात शुल्क 49% से घटाकर 19% करने के लिए भी ट्रंप का आभार जताया।

पेंसिल्वेनिया में दो पुलिस कर्मियों को गोली मारी
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में बृहस्पतिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) दो पुलिस कर्मियों को गोली मार दी गई। यह जानकारी गवर्नर जोश शापिरो ने फिलाडेल्फिया के बाहर एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा, 'करीब एक घंटा पहले सुस्केहाना काउंटी में दो पुलिस कर्मियों को गोली मारी गई। लोरी और मैं उन जवानों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस संबंध में कर्नल पेरिस से बात की है। वह घटनास्थल पर हैं। यह एक गंभीर स्थिति है और इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मैं स्वयं वहां जाने की योजना बना रहा हूं। क्रिस्टोफर पेरिस पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस के प्रमुख हैं। गोलीबारी उत्तरपूर्वी पेंसिल्वेनिया में हुई। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ट्रूपर लोगन टी. ब्राउज ने बताया कि यह घटना थॉमसन गांव के पास रूट 171 पर हुई, जो स्क्रैंटन से लगभग 63 किलोमीटर उत्तर में है। सेन डेव मैककॉर्मिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह विकसित हो रहे हालात पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने गोली लगने से घायल हुए जवानों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त की।

इस्राइली एयरलाइन एल अल के पेरिस ऑफिस में तोड़फोड़
इस्राइली एयरलाइन एल अल ने बताया कि उसके पेरिस ऑफिस में इस्राइल विरोधी नारे और पेंट से तोड़फोड़ की गई है। उसने इसे एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना बताया। खासकर ऐसे समय में जब फ्रांस और इस्राइल के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। बृहस्पतिवार सुबह, पेरिस के बीचोंबीच स्थित एल अल के ऑफिस के बाहर लाल रंग से लिखा गया था- 'एल अल नरसंहार एयरलाइन।' उस समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था और किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरलाइन ने कहा कि वह इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और फ्रांस और इस्राइल के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रही है। 

हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने दूसरे सौरमंडल से आए धूमकेतु की सबसे साफ तस्वीर ली 
हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने एक ऐसे धूमकेतु की अब तक की सबसे साफ तस्वीर खींची है, जो हमारे सौरमंडल के बाहर के किसी तारे से आ रहा है। यह धूमकेतु बहुत तेजी से यात्रा कर रहा है। यह तस्वीरें नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बृहस्पतिवार को साझा कीं। इस धूमकेतु का नाम 3I-एटलस है। इसे पिछले महीने चिली में एक जमीन पर लगी दूरबीन से खोजा गया था। यह अब तक पाया गया तीसरा ऐसा अंतरतारकीय (दूसरे तारे से आया हुआ) पिंड है, जो हमारे सौरमंडल से होकर गुजरेगा। अच्छी बात यह है कि इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है। शुरुआत में वैज्ञानिकों ने सोचा था कि इसके बीच का बर्फीला हिस्सा (जिसे नाभिक कहते हैं) बहुत बड़ा होगा। लेकिन हबल की ली गई तस्वीरों से पता चला कि इसका आकार ज्यादा से ज्यादा 5.6 किलोमीटर है, और हो सकता है कि यह सिर्फ 320 मीटर ही हो। यह धूमकेतु करीब 2 लाख 9 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमारी दिशा में आ रहा है। लेकिन यह पृथ्वी के बजाय मंगल ग्रह के ज्यादा पास से गुजरेगा, इसलिए इससे हमें कोई खतरा नहीं है।

नासा ने की 2030 तक चंद्रमा पर अपना परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा
नासा के अंतरिम प्रशासक सीन डफी ने 2030 तक चंद्रमा की सतह पर एक परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। वह बोले-अमेरिका, चीन के साथ चंद्रमा के संसाधन-समृद्ध हिस्से पर दावा करने के लिए एक नई अंतरिक्ष दौड़ में है।

एपल के सीईओ कुक ने ट्रंप को दिया सोने से बना विशेष उपहार
एपल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 24 कैरट सोने के बेस पर बना एक विशेष ग्लास डिस्क दिया। कुक ने व्हाइट हाउस में ये उपहार एपल के अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम के विस्तार के जश्न के मौके पर दिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष 9 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा भी किया। ग्लास डिस्क में इस्तेमाल ग्लास एपल के सप्लायर कॉर्निंग ने बनाया है। इसके बीच में एपल का लोगो है।

पाकिस्तान में पोलियो का एक और मामला सामने आया, कुल संख्या 19 हुई
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पांच महीने के एक बच्चे में पोलियो वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 2025 तक पोलियो के कुल मामलों की संख्या 19 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच), इस्लामाबाद ने बुधवार को पुष्टि की कि यह नया संक्रमण खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो का 12वां मामला है। एनआईएच ने बताया कि पांच महीने का यह बच्चा लक्की मरवात जिले के गजनी खेल तहसील के सुलेमान खेल यूनियन काउंसिल का निवासी है। बुधवार को उसका पोलियो वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था। यह भी पता चला कि बच्चे को नियमित पोलियो टीकाकरण नहीं मिला था और उसे केवल एक अतिरिक्त खुराक दी गई थी। 2025 में लक्की मरवत जिले में पोलियो का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है, जबकि 2024 में दो मामले सामने आए थे। अन्य मामलों में से पांच सिंध प्रांत से हैं और पंजाब तथा गिलगित-बाल्टिस्तान से एक-एक मामला सामने आया है।

EPA ने बंद किया सात अरब डॉलर का अनुदान कार्यक्रम
अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) ने बृहस्पतिवार को 7 अरब डॉलर का एक अनुदान कार्यक्रम बंद कर दिया। इस कार्यक्रम का मकसद 9 लाख से ज्यादा कम आय वाले अमेरिकी परिवार के घरों पर सोलर पैनल लगवाना और उसका खर्चा उठाने में मदद करना था। यह कदम ट्रंप प्रशासन ओर से लिया गया है। माना जा रहा है कि इससे देश में स्वच्छ ऊर्जा अपनाने की प्रक्रिया धीमी होगी। यह पैसा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 'सबके लिए सौर' कार्यक्रम का हिस्सा था। इसे 60 अलग-अलग समूहों- जैसे राज्य सरकारों, जनजातीय संगठनों और क्षेत्रों को दिया जाना था, ताकि वे घरों की छत पर सौर पैनल और सामुदायिक सौर पार्क जैसी परियोजनाएं शुरू कर सकें। 

ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेवानिवृत्ति भत्ता नहीं देगी अमेरिकी वायु सेना
अमेरिकी वायु सेना ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि जो ट्रांसजेंडर सैनिक 15 से 18 साल तक सेना में सेवा कर चुके हैं, उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसके बजाय, उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा और सेवानिवृत्ति भत्ता भी नहीं मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि इन सैनिकों के पास दो ही विकल्प होंगे। पहला जूनियर सैनिकों को मिलने वाला एक बार का छोटा सा सेवानिवृत्ति भत्ता लेना, और दूसरा बिना किसी लाभ के सेना से बाहर हो जाना। वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही इन सैनिकों को नीति में छूट के लिए आवेदन करने की अनुमति थी, लेकिन किसी को भी छूट नहीं दी गई। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि लगभग दर्जनभर सैनिकों को पहले से ही बता दिया गया था कि वे समय से पहले रिटायर हो सकते हैं, लेकिन बाद में यह फैसला बदल दिया गया। ट्रंप प्रशासन की नीति के अनुसार, वायु सेना में मौजूद सभी ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेवा से हटा दिया जा रहा है।

फेडरल रिजर्व बोर्ड में आर्थिक सलाहकार स्टीफन मिरान को नामित करेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह फेडरल रिजर्व के गवर्नर बोर्ड में चार महीने के लिए एक शीर्ष आर्थिक सलाहकार को नामित करेंगे। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से रिक्त पद को भरने के लिए की जाएगी। बाद में इस पद के लिए लंबे समय के लिए किसी को चुना जाएगा। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष स्टीफन मिरान को गवर्नर एड्रियाना कुगलर द्वारा खाली की गई सीट पर नियुक्त किया है। एड्रियाना कुगलर, जिन्हें बाइडन ने नियुक्त किया था, शुक्रवार को पद छोड़ रही हैं। यदि सीनेट द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो मिरान 31 जनवरी, 2026 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

पेंसिल्वेनिया में पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले संदिग्ध की मौत
पेंसिल्वेनिया के थॉम्पसन इलाके में बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे दो पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले संदिग्ध की मौत हो गई। वहीं, घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर है। राज्य पुलिस प्रमुख क्रिस्टोफर पेरिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की खैरियत लेने गए थे। वहां पहुंचते ही उन पर गोली चला दी गई। एक पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दूसरे की चोट पर पट्टी बांधी, और तीसरे पुलिसकर्मी ने उनकी मदद की। गवर्नर जोश शापिरो ने दोनों को 'नायक' कहा और बताया कि पुलिसकर्मी जोसेफ पेरेचिंस्की की तेजी और समझदारी से कई लोगों की जान बची। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति राइफल से लैस था और आदेश मानने से इनकार कर रहा था। घटना के दौरान उसे गोली लगी और वह मारा गया। यह घटना थॉम्पसन नगर से लगभग 8 किलोमीटर और फिलाडेल्फिया से करीब 262 किलोमीटर दूर हुई। पुलिस प्रमुख ने कहा कि संदिग्ध की मौत हो चुकी है और आगे और जानकारी दी जाएगी। गोलीबारी में पुलिस की गाड़ियों को भी कई गोलियां लगीं।

 दुनिया में काले गैंडों की संख्या बढ़ी 
 दुनिया में गंभीर रूप से लुप्तप्राय काले गैंडों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई है। काले गैंडों की संख्या 6,195 से बढ़कर 6,788 हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय राइनो फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को जारी वैश्विक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि अन्य गैंडा प्रजातियों के लिए बुरी खबर है। 2021 में हुई पिछली गणना के बाद से, सफेद गैंडों की संख्या 15,942 से घटकर 15,752 रह गई है। काले और सफेद गैंडे केवल अफ़्रीका के जंगलों में पाए जाते हैं।  वहीं, उत्तरी भारत और नेपाल में पाए जाने वाले बड़े एक सींग वाले गैंडों की संख्या 4,014 से बढ़कर 4,075 हो गई है। 

फाउंडेशन के अनुसार, जावा के गैंडों की संख्या अनुमानित 76 से घटकर केवल 50 रह गई है। सुमात्रा गैंडों की आबादी मात्र 34-47 है, जो पिछले अनुमान के लगभग बराबर है। सभी गैंडों की वैश्विक जनसंख्या लगभग 26,700 है।

कनाडा में भारतीय छात्र पर गोली चलाने के आरोप में व्यक्ति पर हत्या का आरोप
कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया गया है। हैमिल्टन पुलिस ने मंगलवार को ओंटारियो के नियाग्रा फॉल्स में 32 वर्षीय जेरडाइन फोस्टर को गिरफ्तार किया और उस पर हत्या के प्रयास के तीन मामलों में भी आरोप लगाए।

हैती में नए नेतृत्व की नियुक्ति, आपराधिक गिरोहों ने दी धमकी

हैती में एक व्यवसायी को गुरुवार को हैती की राष्ट्रपति परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति परिषद का काम हैती में व्यवस्था बहाल करना है। वहीं एक शीर्ष आपराधिक संगठन ने नए नेतृत्व को चेतावनी देते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी। लॉरेंट सेंट-सिर की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में परिषद के कड़ी सुरक्षा वाले कार्यालय में नया प्रमुख नियुक्त किया गया। यह पहली बार है कि हैती के निजी क्षेत्र के सदस्य बारी-बारी से राष्ट्रपति पद और प्रधानमंत्री पद, दोनों पर काम कर रहे हैं। सेंट-सिर ने एक स्थानीय बीमा कंपनी से शुरुआत की थी, जबकि हैती के वर्तमान प्रधानमंत्री कभी एक इंटरनेट कंपनी चलाते थे। हैती के करीब 90% इलाकों को आपराधिक गिरोहों का कब्जा है। 
 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी पर ट्रंप का पांच करोड़ डॉलर के इनाम का एलान 

ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि दोगुनी करके 5 करोड़ डॉलर करने का एलान किया है। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर दुनिया के सबसे बड़े मादक पदार्थों के तस्करों में से एक होने का और अमेरिका में फेंटेनाइल युक्त कोकीन की आपूर्ति के लिए कार्टेल के साथ मिलकर काम करने का आरोप है। अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने गुरुवार को इनाम की घोषणा करते हुए एक वीडियो में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, मादुरो न्याय से बच नहीं पाएंगे और उन्हें उनके घृणित अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।'

ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान, 2020 में मैनहट्टन की संघीय अदालत में मादुरो और उनके कई करीबी सहयोगियों पर मादक पदार्थों के आतंकवाद और कोकीन तस्करी करने की साजिश के संघीय आरोपों में अभियोग लगाया गया था। उस समय, अमेरिका ने उनकी गिरफ्तारी पर 1.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। बाद में बाइडन प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर कर दिया था।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार सुबह हुए ड्रोन हमले में संघीय सशस्त्र बल का एक जवान मारा गया और तीन अन्य कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास अज्ञात आतंकियों ने बनू जिले के बाका खेल इलाके में सशस्त्र बल की तख्ती खेल चौकी को निशाना बनाया। इस हमले में सिपाही मैना खान बचा की मौत हो गई, जबकि लांस नायक सैयद उल्लाह, सिपाही नूर मोहम्मद और सिपाही नूरुद्दीन घायल हो गए।

फलस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की अमेरिका की योजना नहीं: जे.डी. वेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिका के पास फलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की कोई योजना नहीं है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को दक्षिण लंदन में एक सरकारी आवास में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात से पहले कही। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान कहा कि उनके एजेंडे में वैश्विक आर्थिक मुद्दे, इस्राइल-हमास युद्ध और रूस के यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शामिल हैं।

प्रेस से बातचीत में वेंस ने ब्रिटेन के उस फैसले पर टिप्पणी की, जिसमें सितंबर में फलस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की बात कही गई, जब तक इस्राइल संघर्ष विराम पर सहमत नहीं होता।  उन्होंने कहा कि फलस्तीनी इलाके में ऐसी कोई मजबूत या सही तरीके से काम करने वाली सरकार नहीं है। इसलिए, अगर उसे एक देश के रूप में मान्यता दी जाए, तो उसका क्या मतलब होगा, यह समझना मुश्किल है। वेंस ने यह भी कहा कि यदि क्षेत्र में शांति स्थापित करना आसान होता तो यह पहले ही हो चुकी होती।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed