{"_id":"681c10555e9e13de0208dbdc","slug":"world-news-hindi-updates-asia-europe-us-south-korea-north-korea-nepal-politics-crime-and-global-events-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: सिंगापुर ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी; इस्तांबुल मेयर का एक्स अकाउंट बंद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: सिंगापुर ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी; इस्तांबुल मेयर का एक्स अकाउंट बंद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 08 May 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन

world updates
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी समुद्री इलाके की ओर कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने यह नहीं बताया कि मिसाइल कितनी दूर तक गई। यह घटना 10 मार्च के बाद पहली बार हुई है, जब उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। उस समय अमेरिका और दक्षिण कोरिया की संयुक्त सैन्य ट्रेनिंग शुरू हुई थी, जिसके कुछ घंटे बाद उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें छोड़ी थीं। यह इस साल उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल परीक्षण है।
विज्ञापन
Trending Videos
तनाव कम करने के लिए इस्राइल से अप्रत्यक्ष बातचीत कर रहा सीरिया: अल-शरा
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने बुधवार को कहा कि उनका देश हाल ही में हुई शत्रुता को कम करने के लिए इस्राइल के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत कर रहा है। उन्होंने जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद यूरोप की अपनी पहली यात्रा पर यह बात कही। पेरिस में पत्रकारों से बात करते हुए अल-शरा ने कहा कि इस्राइल के साथ बातचीत के संबंध में, स्थिति को शांत करने के लिए मध्यस्थों के माध्यम से अप्रत्यक्ष बातचीत की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मध्यस्थ कौन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैलिफोर्निया के स्कूल के बाहर चाकूबाजी, एक छात्र की मौत, दो घायल
अमेरिका के कैलिफोर्निया के सदर्न कैलिफोर्निया हाई स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई है। इस घटना में तीन छात्रों को चाकू मारा गया है। जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हैं। पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की घटना बुधवार दोपहर में हुई। पुलिस ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में झगड़े के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें गैर छात्र भी शामिल थे। आरोपी फरार हैं और उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान भी जाहिर नहीं की है।
सिंगापुर ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सलाह दी
सिंगापुर की सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। सिंगापुर ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए यह सलाह जारी की है। सलाह में कहा गया है कि 'भारत में पाकिस्तान में मौजूद सिंगापुर के नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। स्थानीय समाचारों पर नजर बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें। साथ ही विदेश मंत्रालय के साथ ई-रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।'
तुर्किए सरकार की मांग पर इस्तांबुल मेयर का एक्स अकाउंट ब्लॉक
तुर्किए की जेल में बंद इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। तुर्किए की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए एक्स से अकाउंट ब्लॉक करने की मांग की थी। गौरतलब है कि इमामोग्लू को राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जाता है। हालांकि तुर्किए के बाहर इमामोग्लू का अकाउंट सक्रिय रहेगा। इमामोग्लू को बीती 19 मार्च को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।