World Updates: नेपाली पीएम चीन की 4 दिन की यात्रा पर; अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक तीन देशों का करेंगे दौरा


इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया में प्रमुख साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करना है। नयी दिल्ली में लू हिंद-प्रशांत एवं उससे इतर क्षेत्रों में अमेरिका-भारत सहयोग का समर्थन करेंगे।
‘अमेरिका-भारत पूर्वी एशिया परामर्श’ में वह अमेरिका का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डैनियल क्रिटेनब्रिंक भी शामिल होंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह वार्ता वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगी। इस दौरान भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी। लू सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार से निपटने और संबंधों को मजबूत करने के वास्ते अमेरिका-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए पांच दिसंबर को कोलंबो की यात्रा करेंगे। लू पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण और सतत विकास पर सहयोग को मजबूत करने के लिए काठमांडू में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इसी के साथ उनकी यात्रा का यह आखिरी पड़ाव होगा। वह अमेरिका-नेपाल संबंधों को मजबूत करने के लिए युवा नेताओं से मिलेंगे और उनके दृष्टिकोण जानेंगे।
फॉक्सवैगन के 1.2 लाख कर्मचारियों की हड़ताल
कारखानों को बंद किए जाने व वेतन में कटौती को लेकर दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के करीब 1.20 लाख कर्मचारियों ने सोमवार को जर्मनी के सभी नौ कारखानों में दो घंटे की हड़ताल की। कंपनी जर्मनी के कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती की मांग कर रही है।
कर्मचारी प्रतिनिधियों का कहना है कि कंपनी ने जर्मनी में अपने तीन संयंत्रों को बंद करने का प्रस्ताव दिया है। उधर, कंपनी का कहना है कि यूरोपीय मोटर वाहन बाजार में मंदी से निपटने के लिए ये आवश्यक था।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सोमवार को चीन की चार दिनी आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का कार्यक्रम है। अपने कार्यकाल में ओली की किसी पड़ोसी देश की यह पहली यात्रा है।
बांग्लादेश सरकार पर त्रिपुरा सरकार के 135 करोड़ रुपये बिजली बिल के बकाया हैं। अब बिजली समझौते को लेकर गौतम अदाणी के स्वामित्व वाले उद्योग समूह के साथ विवाद के बीच त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश को बकाया भुगतान करने को कहा है। भारत की नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के साथ बांग्लादेश सरकार का बिजली आपूर्ति के संबंध में समझौता हुआ था। यह समझौता 'बिजली व्यापार निगम लिमिटेड' (बीपीएल) के माध्यम से किया गया। त्रिपुरा के बिजली मंत्री रतन नाथ ने कहा, हालांकि 135 करोड़ रुपये बकाया हैं, लेकिन बांग्लादेश नियमित रूप से भुगतान कर रहा है। बिजली मंत्री ने कहा, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बकाया राशि की वसूली हो सके। इस संबंध में हमने बांग्लादेश प्राधिकरण को पत्र भी लिखा है। ब्यूरो
जॉर्जिया में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, चौथे दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन
जॉर्जिया में यूरोपीय संघ के समर्थन में चल रहे विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। त्बिलिसी में रविवार रात (स्थानीय समयानुसार) पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे थे, जिसमें यूरोपीय संघ से बातचीत स्थगित कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रदर्शन के दौरान 21 पुलिस अधिकारी घायल हुए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। पश्चिम समर्थक राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली द्वारा समर्थित रैलियों के दौरान अब तक 224 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रपति सैलोम, जो यूरोपीय संघ के साथ जॉर्जिया के एकीकरण के पक्ष में हैं, ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जॉर्जियाई लोग अपने संविधान और यूरोपीय दृष्टिकोण के लिए मजबूती से खड़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया की सत्ताधारी पार्टी जॉर्जियाई ड्रीम और विपक्षी दलों के बीच तनाव बढ़ रहा है। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार पश्चिम विरोधी और रूस के समर्थन वाली नीतियां अपना रही है। राष्ट्रपति जौराबिचविली ने हाल ही में चुनावों में धांधली के आरोप लगाए और संवैधानिक न्यायालय से पुराने चुनावों को रद्द करने की अपील की। हालांकि, प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्ज़े ने नए चुनावों के आह्वान को नकारा है।