{"_id":"69601979365c261ab10dadea","slug":"world-news-hindi-updates-pakistan-asia-europe-us-uk-un-west-asia-bangladesh-politics-global-events-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: US में अस्पताल में हथियारबंद मरीज ढेर, मेलोनी बोलीं- ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई किसी के हित में नहीं:","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: US में अस्पताल में हथियारबंद मरीज ढेर, मेलोनी बोलीं- ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई किसी के हित में नहीं:
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:26 PM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम ब्रुकलिन के एक अस्पताल के कमरे में तेज धार वाले हथियार के साथ खुद को बंद कर लेने वाले मरीज को गोली मारकर ढेर कर दिया। सहायक पुलिस प्रमुख चार्ल्स मिन्च के मुताबिक, यह घटना स्थानीय समय शाम करीब 5:30 बजे ब्रुकलिन के पार्क स्लोप इलाके में स्थित न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन ब्रुकलिन मेथोडिस्ट अस्पताल में हुई।
Trending Videos
पुलिस को यह मरीज अस्पताल की आठवीं मंजिल पर खून से सने एक कमरे में मिला। इसने खुद को एक बुजुर्ग मरीज और एक अस्पताल सुरक्षा कर्मी के साथ कमरे में बंद कर लिया था। वह इन दो लोगों और खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा था। पुलिस तीन मिनट से अधिक वक्त तक उसे समझाती रही, लेकिन उसने कमरे का दरवाजा खोलने और हथियार छोड़ने से इन्कार दिया। पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए दो बार बिजली का झटका देने वाले इलेक्ट्रॉनिक हथियार टेजर का इस्तेमाल किया, लेकिन ये कोशिशें नाकाम रही। फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह भी कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद मरीज ने हथियार से पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस ने उस पर गोली चलाई। मिन्च के मुताबिक,मृतक एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई का उपयोग किसी के भी हित में नहीं होगा: जॉर्जिया मेलोनी
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य बल का सहारा लेगा। उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए आर्कटिक क्षेत्र में नाटो की मजबूत भूमिका का आह्वान किया। मेलोनी ने कहा कि ग्रीनलैंड में सैन्य कार्रवाई का उपयोग किसी के भी हित में नहीं होगा और नाटो के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा, मुझे अब भी इस बात पर विश्वास नहीं है कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू करेगा।’’ मेलोनी ने जोर देकर कहा कि इटली इस तरह के किसी भी कदम का समर्थन नहीं करेगा।
मुनीर से मिले बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर की चर्चा
बांग्लादेश के वायुसेना प्रमुख हसन महमूद खान ने गुरुवार को पाकिस्तान के मुख्य रक्षा बल प्रमुख (सीडीएफ) आसिम मुनीर से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। यह बैठक रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर्स में हुई। बैठक में आपसी हितों से जुड़े मुद्दों, क्षेत्रीय सुरक्षा हालात और रक्षा व सैन्य सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों पक्षों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के बीच पेशेवर सहयोग, प्रशिक्षण आदान-प्रदान और रक्षा संबंधों को और सुदृढ़ करने के महत्व पर जोर दिया। वहीं, मुनीर ने बांग्लादेश के साथ दीर्घकालिक और मजबूत रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। हसन महमूद खान ने इस्लामाबाद स्थित नौसेना मुख्यालय में पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख नवीद अशरफ से भी मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और द्विपक्षीय नौसैनिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई।
अर्जेंटीना की अदालत से वेनेजुएला के लोगों को उम्मीद
अर्जेंटीना की एक संघीय अदालत ने गुरुवार को वेनेजुएला के नेशनल गार्ड के सदस्यों द्वारा किए गए मानवता के खिलाफ कथित अपराधों की जांच जारी रखने के लिए न्यायपालिका को आदेश दिया। कोर्ट ने एक पूर्व अधिकारी की अपील को खारिज कर दिया, जिसने तर्क दिया था कि अर्जेंटीना के पास वेनेजुएला के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।
न्यायाधीशों ने मांग की है कि अर्जेंटीना सार्वभौमिक क्षेत्राधिकार के सिद्धांत के तहत मामले को आगे बढ़ाए, जिसके तहत किसी भी राष्ट्रीयता के मानवाधिकार उल्लंघनकर्ताओं पर किसी भी देश में आरोप लगाया जा सकता है, चाहे अपराध कहीं भी किए गए हों।
न्यायाधीशों ने मांग की है कि अर्जेंटीना सार्वभौमिक क्षेत्राधिकार के सिद्धांत के तहत मामले को आगे बढ़ाए, जिसके तहत किसी भी राष्ट्रीयता के मानवाधिकार उल्लंघनकर्ताओं पर किसी भी देश में आरोप लगाया जा सकता है, चाहे अपराध कहीं भी किए गए हों।
पाकिस्तान में इमरान खान समर्थक की पुलिस की कार्रवाई में मौत
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के खिलाफ सेना और सरकार की दमनपूर्वक कार्रवाई जारी है। ताजा घटना में पंजाब पुलिस की कार्रवाई में एक पीटीआई समर्थक की मौत हो गई है। पीटीआई ने यह दावा किया है। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीटीआई विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। उससे पहले पंजाब पुलिस की कार्रवाई में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक समर्थक की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि पंजाब पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार करने से इनकार किया और यह भी कहा कि खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक की मौत में उसकी कोई भूमिका नहीं है। खान की पार्टी ने दो साल पहले आम चुनावों में 'चुराए गए जनादेश' के विरोध में 8 फरवरी को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा पहले ही कर दी है। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, जब उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद खान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि पंजाब पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार करने से इनकार किया और यह भी कहा कि खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक की मौत में उसकी कोई भूमिका नहीं है। खान की पार्टी ने दो साल पहले आम चुनावों में 'चुराए गए जनादेश' के विरोध में 8 फरवरी को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा पहले ही कर दी है। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, जब उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद खान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
अमेरिका में कोकीन तस्करी के आरोप में दो भारतीय गिरफ्तार
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीयों को फेडरल अधिकारियों ने एक सेमी-ट्रक के अंदर 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुरप्रीत सिंह (25) और जसवीर सिंह (30) को 4 जनवरी को इंडियाना के पटनम काउंटी में स्थानीय अधिकारियों ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने इस हफ्के कहा कि यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उनके लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि ये दोनों लोग, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे, उन्हें कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों लोगों के पास कैलिफ़ोर्निया राज्य द्वारा जारी किए गए कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस थे।
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने इस हफ्के कहा कि यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उनके लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि ये दोनों लोग, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे, उन्हें कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों लोगों के पास कैलिफ़ोर्निया राज्य द्वारा जारी किए गए कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस थे।
मुंबई से लंदन जाने वाली उड़ान डायवर्ट
मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली फ्लाइट AI131 को 9 जनवरी को गंतव्य हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से लंदन, गैटविक डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान गैटविक में सुरक्षित उतर गया और सभी यात्रियों को मदद दी गई। इसी तरह अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली AI117 भी खराब मौसम की वजह से डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और उसे होल्ड पर रहना पड़ा।
एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से अमेरिका की वापसी पर खेद जताया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका द्वारा कई संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से बाहर निकलने के फैसले पर खेद व्यक्त किया है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'महासचिव संयुक्त राष्ट्र की कई संस्थाओं से अमेरिका के हटने के फैसले के संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा की गई घोषणा पर खेद व्यक्त करते हैं।'
बयान में आगे कहा गया है, 'जैसा कि हमने लगातार रेखांकित किया है, महासभा द्वारा अनुमोदित संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट और शांतिरक्षा बजट में निर्धारित योगदान अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत एक कानूनी दायित्व है।' बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की सभी संस्थाएं सदस्य देशों द्वारा दिए गए अपने जनादेशों के कार्यान्वयन को "दृढ़ संकल्प" के साथ जारी रखेंगी। इसमें आगे कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की यह जिम्मेदारी है कि वह उन लोगों के लिए काम करे जो उस पर निर्भर हैं और वह दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्वों को पूरा करना जारी रखेगा।
मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली फ्लाइट AI131 को 9 जनवरी को गंतव्य हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से लंदन, गैटविक डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान गैटविक में सुरक्षित उतर गया और सभी यात्रियों को मदद दी गई। इसी तरह अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली AI117 भी खराब मौसम की वजह से डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और उसे होल्ड पर रहना पड़ा।
एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से अमेरिका की वापसी पर खेद जताया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका द्वारा कई संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से बाहर निकलने के फैसले पर खेद व्यक्त किया है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'महासचिव संयुक्त राष्ट्र की कई संस्थाओं से अमेरिका के हटने के फैसले के संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा की गई घोषणा पर खेद व्यक्त करते हैं।'
बयान में आगे कहा गया है, 'जैसा कि हमने लगातार रेखांकित किया है, महासभा द्वारा अनुमोदित संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट और शांतिरक्षा बजट में निर्धारित योगदान अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत एक कानूनी दायित्व है।' बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की सभी संस्थाएं सदस्य देशों द्वारा दिए गए अपने जनादेशों के कार्यान्वयन को "दृढ़ संकल्प" के साथ जारी रखेंगी। इसमें आगे कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की यह जिम्मेदारी है कि वह उन लोगों के लिए काम करे जो उस पर निर्भर हैं और वह दृढ़ संकल्प के साथ अपने दायित्वों को पूरा करना जारी रखेगा।