{"_id":"694dce98aeccf445820911c8","slug":"world-news-today-updates-asia-pakistan-bangladesh-europe-us-uk-west-asia-politics-internationa-hindi-ln-news-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: भारतवंशी डॉ. पद्मजा बनीं टेक्सास पोषण सलाहकार समिति की सदस्य; भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: भारतवंशी डॉ. पद्मजा बनीं टेक्सास पोषण सलाहकार समिति की सदस्य; भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Fri, 26 Dec 2025 07:21 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
भारतीय मूल की चिकित्सक पद्मजा पटेल को टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने टेक्सास पोषण सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। पटेल एक सितंबर 2029 तक इस समिति में सेवाएं देंगी। गुजरात के मेडिकल कॉलेज ऑफ बड़ौदा से एमबीबीएस करने वाली पटेल ने अमेरिका में चिकित्सा प्रशिक्षण किया। वे नज हेल्थ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमेरिकन कॉलेज ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन की अध्यक्ष हैं।
इलाज में देरी से भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत
कनाडा के एडमॉन्टन में भारतीय मूल के प्रशांत श्रीकुमार (44) की संभावित हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में दर्द होने पर प्रशांत को ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां आपातकालीन कक्ष में आठ घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। परिवार के अनुसार इस दौरान उन्हें कोई इलाज नहीं मिला। उनके पिता कुमार श्रीकुमार ने बताया कि दर्द असहनीय था। अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो बेटे की जान बच सकती थी।
नए साल पर हमले की तैयारी में जुटे आईएस के 115 आतंकी गिरफ्तार
तुर्किये ने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों में हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 100 से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस्तांबुल शहर के मुख्य अभियोजक के मुताबिक, शहर में 124 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापे मारे गए। इनमें हथियार, गोला-बारूद और आईएस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, आईएस के ये सदस्य इस हफ्ते पूरे तुर्की में खासकर गैर-मुसलमानों के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे थे।
तुर्किये पुलिस ने 115 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 22 और का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। ये संदिग्ध तुर्किये के बाहर आईएस के गुर्गों के संपर्क में थे। आईएस के खिलाफ यह कार्रवाई तुर्किये की खुफिया एजेंसियों के अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर इस समूह के खिलाफ छापा मारने के दो दिन बाद की गई। तुर्किये का एक नागरिक इस क्षेत्र में काम करने वाले आईएस विंग में एक ऊंचे पद पर था। उसे हिरासत में लिया गया। तुर्किये की सुरक्षा सेवाएं नियमित रूप से आईएस से संदिग्ध संबंधों वाले लोगों को निशाना बनाती हैं। तुर्किये सीरिया के साथ 900 किमी की सीमा साझा करता है।
Trending Videos
इलाज में देरी से भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत
कनाडा के एडमॉन्टन में भारतीय मूल के प्रशांत श्रीकुमार (44) की संभावित हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में दर्द होने पर प्रशांत को ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां आपातकालीन कक्ष में आठ घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। परिवार के अनुसार इस दौरान उन्हें कोई इलाज नहीं मिला। उनके पिता कुमार श्रीकुमार ने बताया कि दर्द असहनीय था। अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो बेटे की जान बच सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल पर हमले की तैयारी में जुटे आईएस के 115 आतंकी गिरफ्तार
तुर्किये ने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों में हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 100 से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस्तांबुल शहर के मुख्य अभियोजक के मुताबिक, शहर में 124 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापे मारे गए। इनमें हथियार, गोला-बारूद और आईएस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, आईएस के ये सदस्य इस हफ्ते पूरे तुर्की में खासकर गैर-मुसलमानों के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे थे।
तुर्किये पुलिस ने 115 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 22 और का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। ये संदिग्ध तुर्किये के बाहर आईएस के गुर्गों के संपर्क में थे। आईएस के खिलाफ यह कार्रवाई तुर्किये की खुफिया एजेंसियों के अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर इस समूह के खिलाफ छापा मारने के दो दिन बाद की गई। तुर्किये का एक नागरिक इस क्षेत्र में काम करने वाले आईएस विंग में एक ऊंचे पद पर था। उसे हिरासत में लिया गया। तुर्किये की सुरक्षा सेवाएं नियमित रूप से आईएस से संदिग्ध संबंधों वाले लोगों को निशाना बनाती हैं। तुर्किये सीरिया के साथ 900 किमी की सीमा साझा करता है।
अलगाववादियों से पीछे हटने की सऊदी अपील, गठबंधन पर संकट
सऊदी अरब ने यमन के अलगाववादी संगठन सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) से दो प्रांतों हद्रमौत और महरा से अपने सैन्य बल हटाने की अपील की है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ऐसे कदम क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह अपील हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे सऊदी-नेतृत्व वाले गठबंधन में तनाव को उजागर करती है। एसटीसी को संयुक्त अरब अमीरात का समर्थन प्राप्त है, जबकि सऊदी अरब अन्य यमनी बलों का समर्थन करता रहा है।
किलिमंजारो पर बचाव मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर हादसे में पांच मरे
तंजानिया के माउंट किलिमंजारो पर एक बचाव मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार शाम को पर्वत के लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग पर, बाराफू कैंप और कीबो शिखर के बीच 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हुआ। पुलिस के अनुसार, हेलिकॉप्टर मेडिकल इवैक्यूएशन मिशन पर था और उसमें दो विदेशी मरीज, एक स्थानीय डॉक्टर, एक टूर गाइड और पायलट सवार थे। हेलिकॉप्टर किलिमंजारो एविएशन कंपनी का था। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
सऊदी अरब ने यमन के अलगाववादी संगठन सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) से दो प्रांतों हद्रमौत और महरा से अपने सैन्य बल हटाने की अपील की है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ऐसे कदम क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह अपील हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे सऊदी-नेतृत्व वाले गठबंधन में तनाव को उजागर करती है। एसटीसी को संयुक्त अरब अमीरात का समर्थन प्राप्त है, जबकि सऊदी अरब अन्य यमनी बलों का समर्थन करता रहा है।
किलिमंजारो पर बचाव मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर हादसे में पांच मरे
तंजानिया के माउंट किलिमंजारो पर एक बचाव मिशन के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार शाम को पर्वत के लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग पर, बाराफू कैंप और कीबो शिखर के बीच 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हुआ। पुलिस के अनुसार, हेलिकॉप्टर मेडिकल इवैक्यूएशन मिशन पर था और उसमें दो विदेशी मरीज, एक स्थानीय डॉक्टर, एक टूर गाइड और पायलट सवार थे। हेलिकॉप्टर किलिमंजारो एविएशन कंपनी का था। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
लेबनान में ईरानी कुद्स फोर्स का मुख्य कमांडर ढेर
इस्राइली सेना ने लेबनान में एक सैन्य अभियान के दौरान ईरान की कुद्स फोर्स के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। मारा गया व्यक्ति हुसैन महमूद मार्शद अल-जौहरी था, जो कुद्स फोर्स की यूनिट 840 का महत्वपूर्ण गुर्गा था। इस्राइली सेना का आरोप है कि अल-जौहरी सीरिया और लेबनान के रास्ते इजरायल पर हमलों की साजिश रचने और आतंकी गतिविधियों के संचालन में शामिल था।
सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि अल-जौहरी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के निर्देश पर इस्राइल की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहा था। उसे लेबनान के अंसारीह इलाके में निशाना बनाया गया। हालांकि, इस हमले के विस्तृत विवरण साझा नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2024 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के बावजूद इस्राइल लेबनान में लगातार हमले कर रहा है। इस्राइल का कहना है कि वह ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह को दोबारा संगठित होने से रोकने के लिए ये कार्रवाई कर रहा है।
इस्राइली सेना ने लेबनान में एक सैन्य अभियान के दौरान ईरान की कुद्स फोर्स के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। मारा गया व्यक्ति हुसैन महमूद मार्शद अल-जौहरी था, जो कुद्स फोर्स की यूनिट 840 का महत्वपूर्ण गुर्गा था। इस्राइली सेना का आरोप है कि अल-जौहरी सीरिया और लेबनान के रास्ते इजरायल पर हमलों की साजिश रचने और आतंकी गतिविधियों के संचालन में शामिल था।
सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि अल-जौहरी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के निर्देश पर इस्राइल की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहा था। उसे लेबनान के अंसारीह इलाके में निशाना बनाया गया। हालांकि, इस हमले के विस्तृत विवरण साझा नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2024 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के बावजूद इस्राइल लेबनान में लगातार हमले कर रहा है। इस्राइल का कहना है कि वह ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह को दोबारा संगठित होने से रोकने के लिए ये कार्रवाई कर रहा है।
नाइजीरिया: मस्जिद में धमाके से 5 लोगों की मौत, 35 घायल
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा, यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है। बोर्नो राज्य के पुलिस कमान ने कहा, प्रारंभिक जांच में संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। हमले की दायित्व किसी ने नहीं लिया।
माउंट किलिमंजारो पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पांच लोगों की मौत
अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर बड़ा हादसा सामने आया है। एक बचाव अभियान पर निकला हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। तंजानिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को घटना की पुष्टि की। तंजानिया नेशनल पार्क्स ने बताया है कि यह हादसा बुधवार को पहाड़ के बराफू कैंप के पास हुआ, जिस जगह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, उसकी ऊंचाई समुद्र तल से 4,670 से 4,700 मीटर के बीच बताई जा रही है।
पाकिस्तान : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 10 विद्रोही ढेर
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग ऑपरेशनों में 10 विद्रोहियों को मार गिराया। सेना के अनुसार, बुधवार को डेरा इस्माइल खान के कुलाची इलाके में हुई कार्रवाई में आतंकी सरगना दिलावर समेत दो विद्रोही मारे गए। दिलावर पर सरकार ने 40 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम रखा था। वह सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमलों का मुख्य आरोपी था। एक अन्य अभियान में बलूचिस्तान के कलात जिले में आठ विद्रोहियों को ढेर किया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इसी महीने कलात में एक अन्य ऑपरेशन में भी 12 विद्रोही मारे गए थे। गौरतलब है कि, वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है और यहां पिछले साल की तुलना में विद्रोही हमलों में मरने वालों की संख्या 45 फीसदी बढ़ी है।
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा, यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है। बोर्नो राज्य के पुलिस कमान ने कहा, प्रारंभिक जांच में संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। हमले की दायित्व किसी ने नहीं लिया।
माउंट किलिमंजारो पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त पांच लोगों की मौत
अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर बड़ा हादसा सामने आया है। एक बचाव अभियान पर निकला हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। तंजानिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को घटना की पुष्टि की। तंजानिया नेशनल पार्क्स ने बताया है कि यह हादसा बुधवार को पहाड़ के बराफू कैंप के पास हुआ, जिस जगह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, उसकी ऊंचाई समुद्र तल से 4,670 से 4,700 मीटर के बीच बताई जा रही है।
पाकिस्तान : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 10 विद्रोही ढेर
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग ऑपरेशनों में 10 विद्रोहियों को मार गिराया। सेना के अनुसार, बुधवार को डेरा इस्माइल खान के कुलाची इलाके में हुई कार्रवाई में आतंकी सरगना दिलावर समेत दो विद्रोही मारे गए। दिलावर पर सरकार ने 40 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम रखा था। वह सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमलों का मुख्य आरोपी था। एक अन्य अभियान में बलूचिस्तान के कलात जिले में आठ विद्रोहियों को ढेर किया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इसी महीने कलात में एक अन्य ऑपरेशन में भी 12 विद्रोही मारे गए थे। गौरतलब है कि, वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है और यहां पिछले साल की तुलना में विद्रोही हमलों में मरने वालों की संख्या 45 फीसदी बढ़ी है।
नए साल पर हमले की तैयारी में जुटे आईएस के 115 आतंकी गिरफ्तार
तुर्किये ने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों में हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के 100 से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस्तांबुल शहर के मुख्य अभियोजक के मुताबिक, शहर में 124 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापे मारे गए। इनमें हथियार, गोला-बारूद और आईएस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, आईएस के ये सदस्य इस हफ्ते पूरे तुर्की में खासकर गैर-मुसलमानों के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे थे।
तुर्किये पुलिस ने 115 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 22 और का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। ये संदिग्ध तुर्किये के बाहर आईएस के गुर्गों के संपर्क में थे। आईएस के खिलाफ यह कार्रवाई तुर्किये की खुफिया एजेंसियों के अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर इस समूह के खिलाफ छापा मारने के दो दिन बाद की गई। तुर्किये का एक नागरिक इस क्षेत्र में काम करने वाले आईएस विंग में एक ऊंचे पद पर था। उसे हिरासत में लिया गया। तुर्किये की सुरक्षा सेवाएं नियमित रूप से आईएस से संदिग्ध संबंधों वाले लोगों को निशाना बनाती हैं। तुर्किये सीरिया के साथ 900 किमी की सीमा साझा करता है।
तुर्किये पुलिस ने 115 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 22 और का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। ये संदिग्ध तुर्किये के बाहर आईएस के गुर्गों के संपर्क में थे। आईएस के खिलाफ यह कार्रवाई तुर्किये की खुफिया एजेंसियों के अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर इस समूह के खिलाफ छापा मारने के दो दिन बाद की गई। तुर्किये का एक नागरिक इस क्षेत्र में काम करने वाले आईएस विंग में एक ऊंचे पद पर था। उसे हिरासत में लिया गया। तुर्किये की सुरक्षा सेवाएं नियमित रूप से आईएस से संदिग्ध संबंधों वाले लोगों को निशाना बनाती हैं। तुर्किये सीरिया के साथ 900 किमी की सीमा साझा करता है।