Live
Bangladesh Unrest Live Updates: यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी का इस्तीफा, आज मतदाता बनेंगे तारिक रहमान
{"_id":"694e0fbf4322e4e5eb0fefd8","slug":"bangladesh-unrest-live-updates-attacks-on-hindu-tarique-rahman-dhaka-violence-mob-lynching-muhammad-yunus-2025-12-26","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Unrest Live Updates: यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी का इस्तीफा, आज मतदाता बनेंगे तारिक रहमान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पंगशा इलाके में बुधवार की रात एक और हिंदू युवक अमृत मंडल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की इस ताजा घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
बांग्लादेश में तारिक रहमान की वतन वापसी के बाद सियासी उथल-पुथल मची हुई है।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:29 PM, 26-Dec-2025
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ पुरी में विहिप का प्रदर्शन
ओडिशा के पुरी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में जगन्नाथ मंदिर के सामने एक विरोध रैली निकाली।
#WATCH | Puri, Odisha: Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad took out a protest rally in front of Puri Jagannath Temple to protest against the atrocities committed against Hindus in Bangladesh pic.twitter.com/dHldYLPs7h
— ANI (@ANI) December 26, 2025
11:10 AM, 26-Dec-2025
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर क्या बोले अभिनेता मनोज जोशी?
अभिनेता मनोज जोशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होने पर तो सब लोग आगे आते हैं, लेकिन बांग्लादेश में किसी हिंदू की हत्या होने पर कोई आगे नहीं आता। यह बहुत दुख की बात है। समय ही इसका जवाब देगा।'10:32 AM, 26-Dec-2025
मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले कानून और व्यवस्था को संभालने के तरीके को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई थीं।सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जुलाई में हुए विद्रोह के बाद 10 नवंबर, 2024 को खुदा बख्श को विशेष सहायक नियुक्त किया गया था। उनसे उम्मीद थी कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों, विशेष रूप से पुलिस के भीतर अनुशासन बहाल करने और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
10:21 AM, 26-Dec-2025
दीपू चंद्र दास की हत्या के चार आरोपियों ने कबूला जुर्म
दिपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने बड़ा बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक दीपू चंद्र दास की मौत को लेकर दर्ज मामले में चार आरोपियों ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों तारिक हुसैन, मानिक मिया, निजामुल हक और अजमल छागिल ने वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए।10:12 AM, 26-Dec-2025
आज मतदाता के तौर पर पंजीयन कराएंगे तारिक रहमान
बीएनपी प्रमुख तारिक रहमान शुक्रवार को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराएंगे। उन्हें आज ही पहचान पत्र दिए जाने की संभावना है। रहमान शनिवार को बोगुरा-6 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र लेंगे। यह आगामी संसदीय चुनावों में उनके सियासी मैदान में उतरने की ओर बड़ा इशारा है।10:06 AM, 26-Dec-2025
दीपू दास की हत्या के बाद ढाका में प्रदर्शन
दीपू दास की हत्या के बाद ढाका और बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में कारखाने के श्रमिकों, छात्रों और मानवाधिकार समूहों की ओर से व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। भारत ने भी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:57 AM, 26-Dec-2025
Bangladesh Unrest Live Updates: यूनुस के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी का इस्तीफा, आज मतदाता बनेंगे तारिक रहमान
बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने इस हत्या के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और न्याय दिलाने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि ऐसा तभी हो सकता है, जब उनकी पार्टी 2026 में होने वाले आम चुनाव में जीत हासिल करेगी।
17 साल बाद लंदन से लौटे तारिक रहमान के बांग्लादेश आते ही देश में सियासी तापमान बढ़ गया है। बीएनपी के कार्यकारी प्रमुख तारिक रहमान शुक्रवार को जियाउर्रहमान की कब्र पर जाएंगे। इसी के साथ जुमे की नमाज में भी शामिल होंगे। इसके बाद रहमान आज राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा भी करेंगे।
17 साल बाद लंदन से लौटे तारिक रहमान के बांग्लादेश आते ही देश में सियासी तापमान बढ़ गया है। बीएनपी के कार्यकारी प्रमुख तारिक रहमान शुक्रवार को जियाउर्रहमान की कब्र पर जाएंगे। इसी के साथ जुमे की नमाज में भी शामिल होंगे। इसके बाद रहमान आज राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा भी करेंगे।