{"_id":"6726ca1aadd922b7e106e0a1","slug":"world-news-updates-in-hindi-asia-europe-us-uk-un-west-asia-pakistan-china-politics-crime-and-global-events-2024-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: 15 साल के किशोर को उम्रकैद; ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जयशंकर, ईरान में अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लिया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Updates: 15 साल के किशोर को उम्रकैद; ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जयशंकर, ईरान में अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लिया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभम कुमार
Updated Sun, 03 Nov 2024 02:57 PM IST
सार
आरोपी किशोर ने इस साल जनवरी में 17 साल के मोहम्मद हसम अली नाम के एक अन्य किशोर पर अपने दोस्त के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद मोहम्मद हसम अली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में एस जयशंकर भारत के चौथे महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया में 15वें विदेश मंत्री फ्रेमवर्क डायलॉग की ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन पहुंचने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने दौरे की जानकारी दी।
Trending Videos
सख्त ड्रेस कोड के विरोध में महिला ने उतारे कपड़े
ईरान विश्वविद्यालय में एक युवती ने सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के विरोध में कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने आजाद विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से हिजाब पहनने के विरोध में यह प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में सुरक्षाकर्मी महिला को हिरासत में लेते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में विवि के प्रवक्ता अमीर महजाब ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि महिला गंभीर मानसिक दबाव में थी और उसे मानसिक विकार था। लेकिन कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में इसे जानबूझकर किया गया विरोध प्रदर्शन बताया गया है।
ईरान विश्वविद्यालय में एक युवती ने सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के विरोध में कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने आजाद विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से हिजाब पहनने के विरोध में यह प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में सुरक्षाकर्मी महिला को हिरासत में लेते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में विवि के प्रवक्ता अमीर महजाब ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि महिला गंभीर मानसिक दबाव में थी और उसे मानसिक विकार था। लेकिन कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में इसे जानबूझकर किया गया विरोध प्रदर्शन बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमीकंडक्टर्स के जरिये भारत संग संबंध बढ़ाएगा अमेरिकी विश्वविद्यालय
पर्ड्यू विश्वविद्यालय ने दो अहम पहल शुरू करते हुए भारत के साथ अपने शैक्षिक संबंधों को गहरा किया है। उसने सीनेटर टॉड यंग और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की मौजूदगी में पर्ड्यू-इंडिया सेंटर फॉर एजुकेशन एंड एंगेजमेंट और यूएस-इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन सेमीकंडक्टर्स के माध्यम से दोनों देशों में अकादमिक संबंधों का विस्तार किया है।
इस मामले में विवि ने कहा नए उद्यमों का मकसद दोनों सरकारों के समर्थन से साझा डिग्री और छात्र भागीदारी बढ़ाना है। विवि के अध्यक्ष मुंग चियांग ने कहा, ये केंद्र भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डाटा विज्ञान और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक शिक्षा के लिए नए रास्ते खोलेंगे, जिससे छात्रों को लाभ होगा।
पर्ड्यू विश्वविद्यालय ने दो अहम पहल शुरू करते हुए भारत के साथ अपने शैक्षिक संबंधों को गहरा किया है। उसने सीनेटर टॉड यंग और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की मौजूदगी में पर्ड्यू-इंडिया सेंटर फॉर एजुकेशन एंड एंगेजमेंट और यूएस-इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन सेमीकंडक्टर्स के माध्यम से दोनों देशों में अकादमिक संबंधों का विस्तार किया है।
इस मामले में विवि ने कहा नए उद्यमों का मकसद दोनों सरकारों के समर्थन से साझा डिग्री और छात्र भागीदारी बढ़ाना है। विवि के अध्यक्ष मुंग चियांग ने कहा, ये केंद्र भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डाटा विज्ञान और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक शिक्षा के लिए नए रास्ते खोलेंगे, जिससे छात्रों को लाभ होगा।
दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ की मौत
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले इंसान की कैद में रहे सबसे बड़े 18 फीट के ऑस्ट्रेलियाई मगरमच्छ की मौत हो गई है। मरीनलैंड मेलानेशिया क्रोकोडाइल हैबिटेट के मुताबिक, कैसियस नामक इस मगरमच्छ की उम्र 110 साल से अधिक थी। हैबिटेट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसका वजन एक टन से ज्यादा था और उसकी सेहत 15 अक्तूबर से बिगड़ने लगी थी।
क्वींसलैंड के पर्यटक शहर केर्न्स के पास ग्रीन आइलैंड पर स्थित इस संगठन ने आगे बताया कि कैसियस बहुत बूढ़ा था और माना जाता था कि वह जंगली मगरमच्छ से कहीं अधिक वक्त तक जिंदा रहेगा। कैसियस की बहुत याद आएगी, लेकिन उसके लिए हमारा प्यार और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज था नाम
जानकारी के अनुसार पड़ोसी उत्तरी क्षेत्र से लाए जाने के बाद 1987 से यह अभयारण्य ही कैसियस का घर था। कैद में दुनिया के सबसे बड़े खारे पानी का मगरमच्छ होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी कैसियस के नाम दर्ज है। उसने यह खिताब फिलीपीन के 20 फीट 3 इंच के मगरमच्छ लोलोंग की 2013 में हुई मौत के बाद हासिल किया था।
विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले इंसान की कैद में रहे सबसे बड़े 18 फीट के ऑस्ट्रेलियाई मगरमच्छ की मौत हो गई है। मरीनलैंड मेलानेशिया क्रोकोडाइल हैबिटेट के मुताबिक, कैसियस नामक इस मगरमच्छ की उम्र 110 साल से अधिक थी। हैबिटेट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसका वजन एक टन से ज्यादा था और उसकी सेहत 15 अक्तूबर से बिगड़ने लगी थी।
क्वींसलैंड के पर्यटक शहर केर्न्स के पास ग्रीन आइलैंड पर स्थित इस संगठन ने आगे बताया कि कैसियस बहुत बूढ़ा था और माना जाता था कि वह जंगली मगरमच्छ से कहीं अधिक वक्त तक जिंदा रहेगा। कैसियस की बहुत याद आएगी, लेकिन उसके लिए हमारा प्यार और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज था नाम
जानकारी के अनुसार पड़ोसी उत्तरी क्षेत्र से लाए जाने के बाद 1987 से यह अभयारण्य ही कैसियस का घर था। कैद में दुनिया के सबसे बड़े खारे पानी का मगरमच्छ होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी कैसियस के नाम दर्ज है। उसने यह खिताब फिलीपीन के 20 फीट 3 इंच के मगरमच्छ लोलोंग की 2013 में हुई मौत के बाद हासिल किया था।
मोदी की ग्रीस के प्रधानमंत्री संग द्विपक्षीय रिश्तों की प्रगति पर वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी को अपने फोन कॉल में मित्सोटाकिस ने लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी।
इन मुद्दों की प्रगति पर की समीक्षा
दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आईएमईईसी और पश्चिम एशिया के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर ग्रीस समकक्ष से हुई चर्चा की जानकारी देकर कहा, यूरोपीय संघ के भीतर भी ग्रीस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी को अपने फोन कॉल में मित्सोटाकिस ने लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी।
इन मुद्दों की प्रगति पर की समीक्षा
दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आईएमईईसी और पश्चिम एशिया के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर ग्रीस समकक्ष से हुई चर्चा की जानकारी देकर कहा, यूरोपीय संघ के भीतर भी ग्रीस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
दर्शन के लिए पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को मुफ्त वीजा
पाकिस्तान सरकार ने गुरुधामों के दर्शन के लिए विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की वीजा फीस समाप्त कर दी है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने वालों का सालाना लक्ष्य भी एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी मिलेगी। नकवी ने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा और इसके लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। एजेंसी
पाकिस्तान सरकार ने गुरुधामों के दर्शन के लिए विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की वीजा फीस समाप्त कर दी है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने वालों का सालाना लक्ष्य भी एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी मिलेगी। नकवी ने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा और इसके लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। एजेंसी
15 साल के किशोर को आजीवन कारावास
ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक किशोर पर जानलेवा हमला करने वाले 15 वर्षीय लड़के को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी नाबालिग की पहचान जाहिर नहीं की गई है। आरोपी ने इस साल जनवरी में 17 साल के मोहम्मद हसम अली नाम के एक अन्य किशोर पर अपने दोस्त के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद मोहम्मद हसम अली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अदालत ने चाकू से हमला करने वाले किशोर को आजीवन कारावास और उसके साथी को चाकू रखने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई है।
ईरान द्वारा अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लेने की आशंका
एक ईरानी-अमेरिकी पत्रकार को ईरान द्वारा हिरासत में लिए जाने का शक है। यह पत्रकार अमेरिकी सरकार द्वारा वितपोषित एक प्रसारक के लिए काम करता है, लेकिन बीते कई महीनों से लापता है। अमेरिकी अधिकारियों को शक है कि उसे ईरान की सरकार ने कई महीनों से हिरासत में रखा हुआ है। लापता पत्रकार की पहचान रेजा वलिजादेह के रूप में हुई है। अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों को शक है कि रेजा वलिजादेह को एविन जेल में रखा गया है। वलिजादेह के पास ईरान के साथ ही अमेरिका की भी नागरिकता है। वलिजादेह मार्च 2024 को ईरान लौटे थे।