सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Updates: Sri Lanka rejects UN rights body's drug bust operation accusations

World Updates: 'ज्यादतियों के सबूत दें', श्रीलंका ने पुलिस अभियान को लेकर यूएनएचआरसी के दावों को किया खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 18 Jan 2024 10:27 PM IST
सार

World Updates: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के दावों के बीच श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान 'ऑपरेशन युक्तिया' जारी रखने की बात कही।

विज्ञापन
World News Updates: Sri Lanka rejects UN rights body's drug bust operation accusations
श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में श्रीलंका में नशीली दवाओं को लेकर पुलिस के अभियान पर चिंता जताई थी। मानवाधिकार निकाय ने दावा किया था कि अभियान के दौरान ज्यादतियां की गईं और 17 सितंबर से अब तक 29 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, द्वीप राष्ट्र ने गुरुवार को इन आरोपों को खारिज किया और ज्यादतियों के सबूत पेश करने की चुनौती दी। 

Trending Videos

श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान 'ऑपरेशन युक्तिया' जारी रखने की बात कही। वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जो उन्होंने 12 जनवरी को दिया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मानवाधिकार आयोग ने क्या कहा था
वोल्कर ने अपने बयान में कहा था, 'हम इस बात से बहुत चिंतित हैं कि श्रीलंका के पुलिस अधिकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य की नीतियों पर फोकस नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय मादक पदार्थों की समस्या से निपटने में लगे हैं। 17 दिसंबर से मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में 29 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया गया और उन्हें यातना दी गई।'

अभियान को नहीं रोकूंगा: सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री
वहीं, मंत्री ने आज पत्रकारों से कहा, 'यह मानवाधिकार आयोग का कर्तव्य है कि वह हमें बताए कि ये घटनाएं हैं और वह हमसे जवाब ले। इसकी जगह वह बयान जारी करता है। वह बयान जारी कर सकता है। लेकिन, मैं इस अभियान को नहीं रोकूंगा।' उन्होंने कहा कि हम इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे और उसी तरह से करेंगे जैसे करते आए हैं। एलेस ने कहा, 'हम जानते हैं कि हम देश के बच्चों व महिलाओं के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं।' 

शुभारंभ के बाद से सवालों के घेरे में अभियान
यह विवादास्पद अभियान मंत्री एलेस और कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक (आईजीपी) देशबंधु तेनाकून की देखरेख में शुरू किया गया था। स्थानीय मीडिया की मानें तो अभियान के शुरू होने के बाद से हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थों को रोकने के लक्ष्यों के बावजूद यह अभियान कई वजहों से सवालों के घेरे में आ गया है। 

दक्षिणी फिलीपीन में भूस्खलन से सात की मौत, 10 लापता
फिलीपीन में तेज बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। एक आपदा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिणी दावाओ डी ओरो प्रांत में कई दिनों की भारी बारिश के बाद भूस्खलन से एक घर दब गया, जिससे पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। दावाओ क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक एडनार दयानघिरंग ने कहा, दो लोग घायल हो गए और लगभग 10 लोग अभी भी लापता हैं। 

सिंगापुर में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद भारतवंशी मंत्री का इस्तीफा
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे सिंगापुर के भारतवंशी परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 61 वर्षीय राजनेता संसद सदस्य का पद भी छोड़ दिया है। उन्हें गत वर्ष 11 जुलाई को भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया था। प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा, मैं आरोपों को खारिज करता हूं और परिस्थितियों को देखते हुए, मुझे लगता है कि मेरे लिए पद से इस्तीफा देना सही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed