सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news updates usa sikh car rally in support of pm narendra modi in maryland america

World Updates: नेपाली उप प्रधानमंत्री की चीन के साथ BRI पर चर्चा; खैबर पख्तूनख्वा आतंकी विस्फोट में गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 01 Apr 2024 11:07 AM IST
सार

यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में निकाली गई। रैली में शामिल वाहनों ने अपने वाहनों पर भाजपा के झंडे लगाए हुए थे। साथ ही भाजपा के समर्थन में नारे भी लिखे हुए थे।

विज्ञापन
world news updates usa sikh car rally in support of pm narendra modi in maryland america
दुनिया की खबरें - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के मेरीलैंड में सिख अमेरिकी लोगों ने कार रैली निकाली। यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में निकाली गई। रैली में शामिल वाहनों ने अपने वाहनों पर भाजपा के झंडे लगाए हुए थे। साथ ही भाजपा के समर्थन में नारे भी लिखे हुए थे, जिन पर 'अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार' आदि नारे लिखे हुए थे। 
Trending Videos

 

ग्वादर में हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

बलूचिस्तान के ग्वादर में एक हमले में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं। एक अज्ञात बंदूकधारी ने पाकिस्तानी सेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो सैनिकों की जान चली गई। खबर के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की एक बम डिस्पोजल टीम ग्वादर जिले के अंकारा बांध के इलाके में लैंडमाइंस की जांच कर रही थी, तभी एक अज्ञात बंदूकधारी ने सैनिकों पर फायरिंग कर दी। हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है और चार अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले हफ्ते हुए आत्मघाती बम विस्फोट में मास्टरमाइंड समेत कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी। सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

12 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार- सीटीडी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर-पख्तूनख्वा काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी), जिसने हमले की जांच शुरू की, ने हमले के लिए प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सीटीडी द्वारा सोमवार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकारियों द्वारा की गई कई छापेमारी में एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों और हमले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुयाना रक्षा बल को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे। विमान दो बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों पर सवार होकर रविवार शाम चेड्डी जगन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
 

बेघरों से जुड़े कानून को लेकर पीएम ऋषि सुनक को विरोध
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बेघरों से जुड़े नए कानून को लेकर अपनी पार्टी के भीतर से संभावित विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है, जो बेघरों को अपराध घोषित करने और देश की सड़कों पर सोने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को शक्तियां सौंपने के लिए तैयार है। कई कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने चेतावनी दी है कि वे आपराधिक न्याय विधेयक के उपायों के खिलाफ मतदान करेंगे, जो वर्तमान में हाउस ऑफ कॉमन्स से गुजर रहा है और आम चुनाव से पहले कानून बन जाएगा। 

टोरी सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि बहुत से सहकर्मियों का मानना है कि यह बिल जिस स्थिति में है वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है क्योंकि इसका प्रभाव उन लोगों को अपराधी बनाने जैसा होगा जिनके पास सड़कों पर सोने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हम मंत्रियों से फिर से सोचने का आग्रह कर रहे हैं।

नेपाली उप प्रधानमंत्री श्रेष्ठ की चीन के साथ बीआरआई पर चर्चा
 नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि बीआरआई पर चीन के साथ चर्चा नेपाल के हित में है। श्रेष्ठ नेपाल के विदेश मंत्री भी हैं। वे 25 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान चीन की 8 दिनी यात्रा के सोमवार को स्वदेश लौटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआरआई योजना के कार्यान्वयन को अंतिम रूप देने के लिए उन्होंने चीनी अधिकारियों के साथ चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल बीआरआई के तहत चीन से कर्ज और अनुदान दोनों ही लेगा, हालांकि अनुदान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरआई के तहत नेपाल अपनी पसंद के मुताबिक विकास परियोजनाओं का चयन करने के लिए स्वतंत्र है। इस संबंध में अलग-अलग परियोजना को लेकर अलग-अलग बात की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed