{"_id":"68965e224399ebb5f4019440","slug":"world-updates-us-uk-canada-pakistan-china-donald-trump-world-news-in-hindi-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: रूस के सेवेरो-कुरील्स्क के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप; इक्वाडोर में नाव पर हमला, चार की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: रूस के सेवेरो-कुरील्स्क के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप; इक्वाडोर में नाव पर हमला, चार की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 09 Aug 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन

world updates
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, शनिवार को रूस के सेवेरो-कुरील्स्क से 267 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का समय 19:34:07 (स्थानीय समय) दर्ज किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इसका केंद्र समुद्र में स्थित था, जिससे सुनामी का कोई तत्काल खतरा नहीं बताया गया है। आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी भी तरह के नुकसान या हताहत की सूचना अभी तक नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है।
लेबनान के हथियार डिपो में धमाका, छह सेना विशेषज्ञों की मौत
दक्षिण लेबनान के टायर प्रांत स्थित जिबकीन गांव के पास शनिवार को एक हथियार डिपो में विस्फोट हो गया। सेना के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के विशेषज्ञ वहां मौजूद गोला-बारूद को निष्क्रिय करने का काम कर रहे थे। हादसे में छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह डिपो हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल में था। यह इलाका लिटानी नदी के दक्षिण में है, जहां 14 महीने लंबे संघर्ष के बाद हुए युद्धविराम के तहत हिज़्बुल्लाह ने अपने लड़ाके हटा लिए थे। हाल के महीनों में लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक यहां हिजबुल्लाह की पोस्ट अपने कब्जे में ले रहे हैं।
इक्वाडोर में नाव पर हमला, चार की मौत; कई लापता
इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी तट पर शुक्रवार शाम हथियारबंद गिरोह ने एक नाव पर हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 60 बंदूकधारियों ने नाव पर गोलियां चलाईं और विस्फोटक फेंके। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग लापता हैं। हमला एल ओरो प्रांत में हुआ, जिसे 48 घंटे पहले ही बढ़ती हिंसा के चलते दो महीने के आपातकाल में रखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारे गए लोगों में दो की पहचान हो चुकी है। अधिकारियों ने घटना पर अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मई में पुनर्निर्वाचन के बाद से नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक अपराधों पर सख्ती का वादा किया है। देश में पिछले साल करीब 8,000 हत्याएं हुई थीं और इस साल अपराध में और तेजी आई है।
चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए
नासा के क्रू-10 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो गए हैं। अंतरिक्ष यात्री शनिवार को अमेरिका के पश्चिमी तट पर उतरेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निकोल एयर्स और मिशन कमांडर ऐनी मैकक्लेन के साथ जापानी अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी की यात्रा पर निकले। यह दल 14 मार्च को एक नियमित मिशन के तहत आईएसएस के लिए रवाना हुआ था।
अमेरिका: एमोरी यूनिवर्सिटी और CDC कैंपस के पास गोलीबारी, संदिग्ध व पुलिसकर्मी की मौत
अटलांटा के एमोरी विवि स्थित अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्यालय के बाहर एक युवक ने गोलीबारी की। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बाद में हमलावर भी मृत पाया गया। अटलांटा पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने बताया कि बंदूकधारी सीडीसी परिसर के सामने वाली एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि गोली पुलिसवालों ने चलाई थी या उसने खुद चलाई थी। हमलावर के पास एक लंबी बंदूक थी। अधिकारियों ने घटनास्थल से तीन अन्य हथियार बरामद किए।

Trending Videos
लेबनान के हथियार डिपो में धमाका, छह सेना विशेषज्ञों की मौत
दक्षिण लेबनान के टायर प्रांत स्थित जिबकीन गांव के पास शनिवार को एक हथियार डिपो में विस्फोट हो गया। सेना के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के विशेषज्ञ वहां मौजूद गोला-बारूद को निष्क्रिय करने का काम कर रहे थे। हादसे में छह सैन्य विशेषज्ञों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह डिपो हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल में था। यह इलाका लिटानी नदी के दक्षिण में है, जहां 14 महीने लंबे संघर्ष के बाद हुए युद्धविराम के तहत हिज़्बुल्लाह ने अपने लड़ाके हटा लिए थे। हाल के महीनों में लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक यहां हिजबुल्लाह की पोस्ट अपने कब्जे में ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इक्वाडोर में नाव पर हमला, चार की मौत; कई लापता
इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी तट पर शुक्रवार शाम हथियारबंद गिरोह ने एक नाव पर हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 60 बंदूकधारियों ने नाव पर गोलियां चलाईं और विस्फोटक फेंके। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग लापता हैं। हमला एल ओरो प्रांत में हुआ, जिसे 48 घंटे पहले ही बढ़ती हिंसा के चलते दो महीने के आपातकाल में रखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारे गए लोगों में दो की पहचान हो चुकी है। अधिकारियों ने घटना पर अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मई में पुनर्निर्वाचन के बाद से नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक अपराधों पर सख्ती का वादा किया है। देश में पिछले साल करीब 8,000 हत्याएं हुई थीं और इस साल अपराध में और तेजी आई है।
चार अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए
नासा के क्रू-10 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो गए हैं। अंतरिक्ष यात्री शनिवार को अमेरिका के पश्चिमी तट पर उतरेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निकोल एयर्स और मिशन कमांडर ऐनी मैकक्लेन के साथ जापानी अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी की यात्रा पर निकले। यह दल 14 मार्च को एक नियमित मिशन के तहत आईएसएस के लिए रवाना हुआ था।
अमेरिका: एमोरी यूनिवर्सिटी और CDC कैंपस के पास गोलीबारी, संदिग्ध व पुलिसकर्मी की मौत
अटलांटा के एमोरी विवि स्थित अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्यालय के बाहर एक युवक ने गोलीबारी की। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बाद में हमलावर भी मृत पाया गया। अटलांटा पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने बताया कि बंदूकधारी सीडीसी परिसर के सामने वाली एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि गोली पुलिसवालों ने चलाई थी या उसने खुद चलाई थी। हमलावर के पास एक लंबी बंदूक थी। अधिकारियों ने घटनास्थल से तीन अन्य हथियार बरामद किए।
IRS अधिकारी बिली लॉन्ग पर ट्रंप एक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सांसद बिली लॉन्ग को IRS (इनकम टैक्स विभाग) के कमिश्नर पद से हटा दिया है। उन्हें पद संभाले हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस पद से हटाने का कारण नहीं बताया गया है। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट अब अस्थायी कमिश्नर के रूप में काम करेंगे। बिली लॉन्ग को सीनेट ने 53-44 वोट से मंजूरी दी थी, जबकि डेमोक्रेट सांसदों ने उनके पुराने काम को लेकर चिंता जताई थी। लॉन्ग पहले एक नीलामीकर्ता थे और टैक्स प्रशासन का कोई अनुभव नहीं रखते थे। वे 2011 से 2023 तक कांग्रेस में रहे और IRS को खत्म करने का प्रस्ताव भी ला चुके थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सांसद बिली लॉन्ग को IRS (इनकम टैक्स विभाग) के कमिश्नर पद से हटा दिया है। उन्हें पद संभाले हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस पद से हटाने का कारण नहीं बताया गया है। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट अब अस्थायी कमिश्नर के रूप में काम करेंगे। बिली लॉन्ग को सीनेट ने 53-44 वोट से मंजूरी दी थी, जबकि डेमोक्रेट सांसदों ने उनके पुराने काम को लेकर चिंता जताई थी। लॉन्ग पहले एक नीलामीकर्ता थे और टैक्स प्रशासन का कोई अनुभव नहीं रखते थे। वे 2011 से 2023 तक कांग्रेस में रहे और IRS को खत्म करने का प्रस्ताव भी ला चुके थे।
केन्या में बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत
दक्षिण-पश्चिमी केन्या में अंतिम संस्कार से शोक संतप्त लोगों को घर ले जा रही बस शुक्रवार शाम खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। बस पश्चिमी शहर काकामेगा से न्यांजा प्रांत के किसुमु शहर जा रही थी, जहां हादसा हुआ। क्षेत्रीय यातायात प्रवर्तन अधिकारी पीटर मैना के अनुसार, बस के एक गोल चक्कर के पास पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गई। मृतकों में 10 महिलाएं, 10 पुरुष और 10 साल की बच्ची शामिल है।
दक्षिण-पश्चिमी केन्या में अंतिम संस्कार से शोक संतप्त लोगों को घर ले जा रही बस शुक्रवार शाम खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। बस पश्चिमी शहर काकामेगा से न्यांजा प्रांत के किसुमु शहर जा रही थी, जहां हादसा हुआ। क्षेत्रीय यातायात प्रवर्तन अधिकारी पीटर मैना के अनुसार, बस के एक गोल चक्कर के पास पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गई। मृतकों में 10 महिलाएं, 10 पुरुष और 10 साल की बच्ची शामिल है।
ईरान ने कैदियों को एविन जेल में वापस भेजा
तेहरान में अधिकारियों ने कुछ कैदियों को फिर से एविन जेल में भेजा, जिसे जून में इस्राइल ने हवाई हमले में निशाना बनाया था। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह पहला दल है और आगे और कैदियों को लाया जाएगा। नई सुविधाएं बनाई गई हैं, लेकिन कुछ कैदी हथकड़ी पहनने से मना कर रहे थे। एक कार्यकर्ता की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मजबूर करने के लिए पीटा। इस्राइली हमले में 71 लोग मारे गए थे, जबकि कुछ रिपोर्टों में संख्या 80 बताई गई। कारण स्पष्ट नहीं है कि जेल को क्यों निशाना बनाया गया।
तेहरान में अधिकारियों ने कुछ कैदियों को फिर से एविन जेल में भेजा, जिसे जून में इस्राइल ने हवाई हमले में निशाना बनाया था। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह पहला दल है और आगे और कैदियों को लाया जाएगा। नई सुविधाएं बनाई गई हैं, लेकिन कुछ कैदी हथकड़ी पहनने से मना कर रहे थे। एक कार्यकर्ता की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मजबूर करने के लिए पीटा। इस्राइली हमले में 71 लोग मारे गए थे, जबकि कुछ रिपोर्टों में संख्या 80 बताई गई। कारण स्पष्ट नहीं है कि जेल को क्यों निशाना बनाया गया।
कनाडा, फ्रांस और ईरान ने इस्राइल की गाजा योजना का विरोध किया
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि गाजा पर इस्राइल का कब्ज़ा बंधकों की जान को खतरे में डाल देगा और मानवीय स्थिति खराब करेगा। फ्रांस ने भी इस योजना को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की और दो-राष्ट्र समाधान पर जोर दिया। ईरान ने इस योजना को नरसंहार की तैयारी कहा और इस्लामी देशों से संयुक्त कदम उठाने की अपील की। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शनिवार को इस मुद्दे पर आपात बैठक करेगी।
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि गाजा पर इस्राइल का कब्ज़ा बंधकों की जान को खतरे में डाल देगा और मानवीय स्थिति खराब करेगा। फ्रांस ने भी इस योजना को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की और दो-राष्ट्र समाधान पर जोर दिया। ईरान ने इस योजना को नरसंहार की तैयारी कहा और इस्लामी देशों से संयुक्त कदम उठाने की अपील की। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शनिवार को इस मुद्दे पर आपात बैठक करेगी।
UN ने गाजा पर नियंत्रण के इस्राइल के फैसले को बताया खतरनाक
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि गाजा शहर पर नियंत्रण करने के इस्राइल के फैसले से लाखों फलस्तीनियों के लिए पहले से ही विनाशकारी परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं, और इससे शेष बंधकों समेत और भी लोगों की जान को खतरा हो सकता है।'
गुटेरेस ने यह भी चेतावनी दी कि इस्राइली आक्रमण के परिणामस्वरूप और अधिक जबरन विस्थापन, हत्याएं और बड़े पैमाने पर विनाश होगा, जिससे गाजा में फलस्तीनी आबादी की अकल्पनीय पीड़ा और बढ़ जाएगी।' मामले में सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेम्बले ने कहा कि महासचिव ने युद्धविराम की अपनी तत्काल अपील दोहराई। ट्रेम्बले ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस्राइल से गाजा, पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम समेत फलस्तीनी क्षेत्र में अपनी अवैध उपस्थिति को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की जुलाई 2024 की सलाहकार राय का पालन करने का आग्रह किया। यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में पाया गया है कि गाजा में बहुत कम सहायता पहुंच रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि गाजा शहर पर नियंत्रण करने के इस्राइल के फैसले से लाखों फलस्तीनियों के लिए पहले से ही विनाशकारी परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं, और इससे शेष बंधकों समेत और भी लोगों की जान को खतरा हो सकता है।'
गुटेरेस ने यह भी चेतावनी दी कि इस्राइली आक्रमण के परिणामस्वरूप और अधिक जबरन विस्थापन, हत्याएं और बड़े पैमाने पर विनाश होगा, जिससे गाजा में फलस्तीनी आबादी की अकल्पनीय पीड़ा और बढ़ जाएगी।' मामले में सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेम्बले ने कहा कि महासचिव ने युद्धविराम की अपनी तत्काल अपील दोहराई। ट्रेम्बले ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस्राइल से गाजा, पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम समेत फलस्तीनी क्षेत्र में अपनी अवैध उपस्थिति को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की जुलाई 2024 की सलाहकार राय का पालन करने का आग्रह किया। यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में पाया गया है कि गाजा में बहुत कम सहायता पहुंच रही है।
गाजा में मदद केंद्र पर गोलीबारी, छह फलस्तीनी मरे
गाजा के उत्तरी हिस्से में जिकिम क्रॉसिंग पर, जहां से UN की सहायता ट्रक आते हैं, इजरायली गोलीबारी में कम से कम छह फलस्तीनियों की मौत हो गई और 140 से अधिक घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ में कुछ लुटेरे भी थे, लेकिन हालात पहले की तुलना में शांत थे। इजरायली सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मई से अब तक मदद लेने की कोशिश में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।
UCLA से एक बिलियन डॉलर की डील चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) से 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,300 करोड़) का सेटलमेंट मांगा है। प्रशासन ने इस हफ्ते यूसीएलए के 584 मिलियन डॉलर के फेडरल ग्रांट रोक दिए हैं। न्याय विभाग (डीओजे) ने हाल में यूसीएलए पर यहूदी विरोध के आरोप लगाए थे। यूसीएलए पहला पब्लिक विश्वविद्यालय है जिसके फंड पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले निजी कॉलेजों के फंड भी रोक दिए गए थे। यूसीएलए के नए अध्यक्ष जेम्स बी. मिलिकेन ने कहा कि डीओजे से नोटिस मिला है और वे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इतनी बड़ी रकम का भुगतान करने से विश्वविद्यालय की रिसर्च और छात्रों पर गंभीर असर पड़ेगा।
हाल ही में यूसीएलए ने तीन यहूदी छात्रों और एक प्रोफेसर के साथ 6 मिलियन डॉलर का समझौता किया था। इनका आरोप था कि 2024 में प्रोपैलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें क्लास और कैंपस के अन्य हिस्सों में जाने से रोका था। विश्वविद्यालय का कहना है कि वह कैंपस में सुरक्षा और सभी के लिए समान माहौल बनाए रखने के लिए कदम उठाता रहेगा।
गाजा के उत्तरी हिस्से में जिकिम क्रॉसिंग पर, जहां से UN की सहायता ट्रक आते हैं, इजरायली गोलीबारी में कम से कम छह फलस्तीनियों की मौत हो गई और 140 से अधिक घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ में कुछ लुटेरे भी थे, लेकिन हालात पहले की तुलना में शांत थे। इजरायली सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मई से अब तक मदद लेने की कोशिश में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।
UCLA से एक बिलियन डॉलर की डील चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) से 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,300 करोड़) का सेटलमेंट मांगा है। प्रशासन ने इस हफ्ते यूसीएलए के 584 मिलियन डॉलर के फेडरल ग्रांट रोक दिए हैं। न्याय विभाग (डीओजे) ने हाल में यूसीएलए पर यहूदी विरोध के आरोप लगाए थे। यूसीएलए पहला पब्लिक विश्वविद्यालय है जिसके फंड पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले निजी कॉलेजों के फंड भी रोक दिए गए थे। यूसीएलए के नए अध्यक्ष जेम्स बी. मिलिकेन ने कहा कि डीओजे से नोटिस मिला है और वे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इतनी बड़ी रकम का भुगतान करने से विश्वविद्यालय की रिसर्च और छात्रों पर गंभीर असर पड़ेगा।
हाल ही में यूसीएलए ने तीन यहूदी छात्रों और एक प्रोफेसर के साथ 6 मिलियन डॉलर का समझौता किया था। इनका आरोप था कि 2024 में प्रोपैलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें क्लास और कैंपस के अन्य हिस्सों में जाने से रोका था। विश्वविद्यालय का कहना है कि वह कैंपस में सुरक्षा और सभी के लिए समान माहौल बनाए रखने के लिए कदम उठाता रहेगा।