सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Zelenskyy proposes 30-day halt on airstrikes targeting civilian infrastructure News In Hindi

Ukraine War: ईस्टर पर दिखी शांति की उम्मीद, जेलेंस्की ने की युद्धविराम बढ़ाने की पेशकश; रूस पर आरोप भी लगाए

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 21 Apr 2025 07:22 AM IST
सार

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शांति की उम्मीद करते हुए 30 दिन के लिए युद्धविराम बढ़ाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन 30 दिनों के लिए ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोकने को तैयार है। हालांकि जेलेंस्की ने रूस पर ईस्टर के दिन जारी संघर्ष विराम के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है। 

विज्ञापन
Zelenskyy proposes 30-day halt on airstrikes targeting civilian infrastructure News In Hindi
वोलोदिमिर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को एक बड़ा प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन कम से कम 30 दिनों के लिए नागरिक इलाकों पर लंबी दूरी के ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोकने को तैयार है। यह प्रस्ताव उन्होंने ईस्टर के दिन हुई शांति की एक झलक के बाद दिया। जेलेंस्की ने बताया कि ईस्टर के दिन कोई हवाई हमला नहीं हुआ, लेकिन रूस ने जमीन पर 2,000 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन किया। फिर भी उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर हवाई हमले रुक सकते हैं, तो इस शांति को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Trending Videos

रूस पर लगाए कई गंभीर आरोप
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ईस्टर के दिन रूस ने युद्धविराम का दो हजार बार उल्लंघन किया, लेकिन हवाई हमले नहीं हुए। इसका मतलब है कि ये एक ऐसा प्रारूप है जिसे हासिल किया जा सकता है और इसे बढ़ाना आसान है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर रूस इस प्रस्ताव को नहीं मानता, तो यह साबित होगा कि वह केवल युद्ध को लंबा खींचना और आम लोगों की जान लेना चाहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Gaza: 15 फलस्तीनी चिकित्सकों की हत्या की इस्राइल ने की जांच, पेशेवर गलती आई सामने; डिप्टी कमांडर बर्खास्त

रूस ने पोक्रोवस्क दिशा में किए ज्यादा हमले
इसके साथ ही जेलेंस्की ने आगे बताया कि रूस ने हाल ही में यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में कुल 67 हमले किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमले पोक्रोवस्क दिशा में हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूस की ओर से 1,355 बार गोलाबारी की गई, जिनमें से 713 बार भारी हथियारों का इस्तेमाल हुआ। इसके अलावा, रूस ने 673 बार एफपीवी ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। जेलेंस्की का कहना है कि ये हमले नागरिक इलाकों और यूक्रेनी सैनिकों दोनों को निशाना बना रहे हैं।

रूस ने भी लगाया उल्लंघन का आरोप
बढ़ते तनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच रूस ने भी यूक्रेन पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने 444 बार उनके ठिकानों पर गोलियां और मोर्टार दागे। साथ ही 900 छोटे ड्रोन और 48 बड़े यूएवी (ड्रोन) भी छोड़े। इसके जवाब ने जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने ईस्टर के दिन अपने हमले और तेज़ कर दिए, जबकि पुतिन ने 30 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine Truce: ईस्टर युद्धविराम आगे नहीं बढ़ाएगा रूस; जेलेंस्की बोले- सीजफायर का दिखावा कर रहे पुतिन

पहले भी हो चुका है युद्धविराम का प्रयास
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच 2022 से जारी संघर्ष में यह दूसरी बार युद्धविराम की कोशिश हुई है। इससे पहले जनवरी 2023 में ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के मौके पर भी युद्धविराम की घोषणा की गई थी, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed