{"_id":"685100b0e8fb92557a00ea67","slug":"garnier-colour-van-is-giving-the-gift-of-free-hair-colouring-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Garnier Colour Van: गार्नियर कलर वैन दे रही बालों को निशुल्क रंगने का तोहफा","category":{"title":"Advertorial","title_hn":"एडवरटोरियल","slug":"advertorial"}}
Garnier Colour Van: गार्नियर कलर वैन दे रही बालों को निशुल्क रंगने का तोहफा
Media Solutions Initiative
Published by: मार्केटिंग डेस्क
Updated Tue, 17 Jun 2025 11:14 AM IST
विज्ञापन

Garnier Colour Van
विज्ञापन
अमर उजाला और गार्नियर के संयुक्त प्रयासों से गार्नियर कलर वैन कैंपेन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बालों को निशुल्क नया रंग देने के साथ ही हेयर कलर से जुड़ी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। रविवार को राज नगर एक्सटेंशन स्थित अजनरा कट पर गार्नियर कलर वैन का लाभ उठाया गया।

Trending Videos
कलर वैन कैंपेन की शुरुआत वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित किसान चौक से की गई थी। इसके बाद वसुंधरा सेक्टर 16, वैशाली सेक्टर तीन, कौशांबी, वसुंधरा सेक्टर पांच और एक, इंदिरापुरम में शक्ति खंड और शिप्रा सनसिटी और राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा कट और केडब्ल्यू सृष्टि के लोगों ने इसका लाभ उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि गार्नियर का यह हेयर कलर न सिर्फ शानदार है, बल्कि यह पूरी तरह से अमोनिया फ्री है। इसमें 12 खूबसूरत शेड्स हैं। बालों को बेहतरीन नया रंग देने के संदेश के साथ शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य गाजियाबाद वासियों को हेयर कलरिंग के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें एक नई पहचान देना है। इस बारे में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक मोबाइल नंबर 7310405114 पर जानकारी हासिल की जा सकती है।
इन तारीखों पर यहां ले सकते हैं लाभ गार्नियर कलर वैन
17 जून: नेहरू नगर, गाजियाबाद
18 जून: कवि नगर, गाजियाबाद
20 जून: शास्त्री नगर, गाजियाबाद
गाजियाबाद के साथ-साथ गार्नियर की कलर वैन कानपुर और अलीगढ़ में भी मौजूद है।