सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Astrology ›   Palmistry ›   Meaning of Body Moles in Samudrik Shastra Auspicious and Inauspicious Signs Know Significance

Palmistry: जानिए शरीर के अंगों में तिल के शुभ और अशुभ होने के संकेत

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sun, 20 Apr 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

शरीर पर बने तिल (moles) भी व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों का संकेत देते हैं। किसी अंग पर तिल का होना शुभ माना जाता है तो किसी पर अशुभ।

Meaning of Body Moles in Samudrik Shastra Auspicious and Inauspicious Signs Know Significance
माथे के बीच में तिल होना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह व्यक्ति को बुद्धिमान, भाग्यशाली और समाज में प्रतिष्ठा दिलाने वाला माना जाता है। - फोटो : adobe stock

विस्तार
Follow Us

सामुद्रिक शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विद्या है जो व्यक्ति के शरीर की आकृति, चिन्हों और लक्षणों के आधार पर उसके स्वभाव, भविष्य और भाग्य का आकलन करती है। इस शास्त्र के अनुसार शरीर पर बने तिल (moles) भी व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों का संकेत देते हैं। किसी अंग पर तिल का होना शुभ माना जाता है तो किसी पर अशुभ। आइए जानते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तिल का क्या प्रभाव होता है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
माथे पर तिल
माथे के बीच में तिल होना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह व्यक्ति को बुद्धिमान, भाग्यशाली और समाज में प्रतिष्ठा दिलाने वाला माना जाता है। लेकिन अगर तिल माथे के किनारे हो तो यह जीवन में संघर्ष और अस्थिरता का संकेत देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चेहरे पर तिल
नाक पर तिल – यह व्यक्ति को सुंदर और आकर्षक बनाता है। ऐसे लोग आत्मविश्वासी और स्पष्ट वक्ता होते हैं।
ठुड्डी पर तिल – यह शुभ होता है, ऐसे व्यक्ति नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं और विदेश यात्रा का योग रखते हैं।
गाल पर तिल – यह व्यक्ति को भावुक और कल्पनाशील बनाता है, लेकिन आर्थिक रूप से थोड़ी अस्थिरता का संकेत भी देता है।

Palmistry: हथेली पर ये निशान देता है भाग्यशाली होने का संकेत, जानें क्या आपके हाथ में भी है ये लकीर

हाथ पर तिल
दाएं हाथ की हथेली पर तिल – अत्यंत शुभ संकेत है। ऐसे लोग धनवान, कर्मठ और भाग्यशाली होते हैं।
बाएं हाथ पर तिल – यह आर्थिक चुनौतियों का संकेत देता है, लेकिन परिश्रम से सफलता मिलने की संभावना भी होती है।

छाती पर तिल
छाती के दाहिनी ओर तिल होना धन, ऐश्वर्य और सफलता का प्रतीक है। वहीं बाईं ओर तिल होने पर यह भावनात्मक अस्थिरता और कभी-कभी असफल प्रेम संबंधों का संकेत देता है।

Palmistry: धनवान लोगों के हाथों में होती है ऐसी लकीरें, जीवन में खूब कमाते हैं धन और शौहरत

पेट पर तिल
पेट के मध्य में तिल होना अत्यंत शुभ होता है। यह धन-संपत्ति, समृद्धि और अच्छा भाग्य दर्शाता है। लेकिन नाभि के नीचे तिल होने पर यह व्यक्ति को भोग-विलास में डूबे रहने वाला और कभी-कभी आलसी बनाता है।

Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा

पीठ पर तिल
पीठ के ऊपरी हिस्से पर तिल होना अच्छे व्यक्तित्व और ईमानदारी का प्रतीक है। लेकिन पीठ के निचले भाग पर तिल होने पर यह बाधाओं और संघर्ष का संकेत देता है।

पैरों पर तिल
पैरों के तलवे पर तिल- अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसे लोग विश्व भ्रमण करते हैं और जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं।
पैरों की ऊपरी सतह पर तिल- यह अस्थिर जीवन और बार-बार स्थान परिवर्तन का संकेत देता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed