{"_id":"6853a332b8bd98ded1085a00","slug":"forehead-personality-traits-forehead-shape-astrology-mathe-ki-banawat-se-jane-bhavishya-2025-06-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व","category":{"title":"Palmistry","title_hn":"हस्तरेखाएं","slug":"palmistry"}}
Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 19 Jun 2025 11:45 AM IST
सार
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट से उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के कई पहलुओं के बारे में विषेश जानकारी देती है। आज हम जानेंगे कि किसी व्यक्ति के माथे को देखकर उसके व्यक्तित्व के कौन-कौन से गुण पहचाने जा सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
ऐसे ललाट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली
- फोटो : freepik
Link Copied
Forehead Personality: सामुद्रिक शास्त्र में इस बात का वर्णन है कि किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट से उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के कई पहलुओं के बारे में विषेश जानकारी देती है। चेहरे की बनावट, हाथ की उंगलियां, माथे और पैरों के तलवे, ये सब व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में संकेत देते हैं। आज हम जानेंगे कि किसी व्यक्ति के माथे को देखकर उसके व्यक्तित्व के कौन-कौन से गुण पहचाने जा सकते हैं।
चौड़ा माथा
जिन लोगों का माथा चौड़ा होता है, वे स्वभाव से गंभीर, बुद्धिमान और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने वाले होते हैं। ऐसे लोग अक्सर जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं। उनमें नेतृत्व की क्षमता होती है और वे महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग शांत और दूरदर्शी होते हैं।
ऐसे ललाट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली
- फोटो : adobe stock
संकीर्ण माथा
अगर किसी व्यक्ति का माथा छोटा या संकीर्ण हो, तो वह जल्दी प्रतिक्रिया देने वाला होता है और भावनात्मक रूप से संवेदनशील भी। ऐसे लोगों को जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। उनकी सोच सीमित हो सकती है और कई बार वे जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं।
ऐसे ललाट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली
- फोटो : adobe stock
आगे झुका हुआ माथा
जिन लोगों का माथा थोड़ा उभरा या आगे की ओर झुका होता है, वे आमतौर पर धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति पूजा-पाठ में रुचि रखने वाले और आत्मविश्वासी होते हैं।
ऐसे ललाट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली
- फोटो : adobe stock
पीछे झुका माथा
यदि किसी व्यक्ति का माथा पीछे की ओर झुका या ढलान लिए होता है, तो वह कल्पनाओं में खोया रहने वाला हो सकता है। ऐसे लोग अक्सर असमंजस में रहते हैं और किसी निर्णय पर पहुंचने में देर करते हैं। इनकी भावनाएं अस्थिर हो सकती हैं।
ऐसे ललाट वाले लोग होते हैं भाग्यशाली
- फोटो : adobe stock
M आकार का माथा
जिनका माथा M शेप में होता है, वे कल्पनाशील और रचनात्मक स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोगों में फैशन सेंस अच्छा होता है, वे दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ये लोग विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं और अपने रिश्तों में सुरक्षित रखना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।