{"_id":"6476f1b77f8d5df1c60f7b13","slug":"aries-horoscope-june-month-2023-june-mesh-rashifal-aries-monthly-horoscope-in-hindi-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aries Horoscope June: नौकरी, धन और सेहत के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जून का महीना","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Aries Horoscope June: नौकरी, धन और सेहत के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जून का महीना
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Thu, 01 Jun 2023 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार
मेष राशि वालों के लिए जून का महीना कैसा रहने वाला होगा।

ARIES HOROSCOPE 2023
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
Aries Horoscope June Month 2023 : जून का महीना मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला साबित होगा। इस माह आपके कुछ काम बनेंगे तो वहीं कुछ कामों में बाधाएं आएंगी। स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए यह महीना अच्छा नहीं रहेगा। मानसिक तनाव की परेशानियों से महीना का ज्यादतर बीतेगा। इस महीने 17 जून को वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले ग्रह शनिदेव अपनी कुंभ राशि में रहते हुए वक्री होंगे। जिसका प्रभाव भी मेष राशि के जातकों के ऊपर अवश्य देखने को मिलेगा। धन लाभ होने की अच्छी संभावना है लेकिन आपको कई भी अपने धन का निवेश बहुत ही सोच समझकर करना होगा। आइए विस्तार से जानते हैं मेष राशि वालों के लिए जून का महीना कैसा रहने वाला होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
आर्थिक लिहाज से जून का महीना
जहां तक धन अर्जित करने की बात है तो जून के महीने में मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला ही साबित होगा। इनकम आपकी जैसे वैसी ही रहेगी लेकिन आपको अन्य स्त्रोतों से कुछ अतिरिक्त धन मिलने का संभावना माह के अंत में होगी। इस महीने पिछले महीने के मुकाबले आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जो लोग नौकरी पेशा उनके खाते में कुछ धन एकत्रित हो सकता है और वहीं जो व्यापार में उनको के लिए यह महीना मिलाजुला बीतेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्षेत्र के लिहाज से जून का महीना
जून महीने में मेष राशि के जातकों के लिए करियर में मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा। आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी के बदलने की संभावना अच्छी दिखाई दे रही है। वहीं जो लोग खुद का व्यापार कर रहें उनके लिए जून का महीना अनुकूल साबित होगा।
सेहत कैसी रहेगी
सेहत के लिहाज से मेष राशि के जातकों के लिए जून का महीना अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। ग्रहों की दशा से आपको इस महीने पेट से संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेम और वैवाहिक जीवन
जून के महीने में प्रेम के मामले मेष राशि के लोग बहुत लकी साबित होंगे। आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा। इस महीने बहुत कुछ रोमांटिक पल बीतेंगे। वहीं जीवनसाथी के एक दूसरे का साथ इस महीने बहुत ही अच्छी तरीक से बीताएंगे। रिश्तों में प्यार बढ़ेगा।
June Monthly Horoscope 2023: आपके लिए जून का महीना कैसा रहेगा ? पढ़ें सभी 12 राशियों का जून मासिक राशिफल