Today Tarot Card Reading: कैसा रहेगा आपका आज का दिन ? जानें 12 राशियों की टैरो रीडिंग
Tarot Card Reading 28 January 2026: आज कमाई के स्रोत बढ़ाने की कोशिशें तेज रहेंगी और आर्थिक मामलों पर फोकस बढ़ेगा। आत्मनिर्भरता की भावना मजबूत होगी, जिससे भविष्य में दूसरों पर निर्भरता कम करने का रास्ता खुलेगा। निवेश से जुड़े लोगों के लिए लाभ और मुनाफे के योग बन रहे हैं, खासकर पुराने या सोच-समझकर किए गए निवेश से।
विस्तार
Tarot Card Reading 28 January 2026: टैरो कार्ड्स के संकेत बताते हैं कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। आज आपके मन में अपनी आय बढ़ाने को लेकर नए-नए विचार आएंगे और आप अतिरिक्त कमाई के स्रोत तलाशने की दिशा में सक्रिय रहेंगे। यह समय केवल सोचने का नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाने का है।
आपको सलाह दी जाती है कि अपनी कमाई के साधनों पर पूरा ध्यान दें और उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश करें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी आने पर आपको दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया यह कदम आपको मानसिक सुकून भी देगा।
जो लोग निवेश, शेयर मार्केट, बिज़नेस या किसी अन्य वित्तीय योजना से जुड़े हुए हैं, उनके लिए आज का दिन लाभदायक साबित हो सकता है। पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है और सही निर्णय लेने पर मोटा मुनाफा भी हो सकता है। हालांकि, जल्दबाज़ी से बचें और सोच-समझकर ही कोई फैसला लें। कुल मिलाकर, आज का दिन धन संबंधी मामलों में समझदारी और दूरदर्शिता दिखाने का है, जो आने वाले समय में आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
Budh Vakri 2026: बुध का वक्री होना इन राशियों की बढ़ाएगा परेशानी, धन लाभ में आ सकती हैं दिक्कतें
Panch Grahi Yog 2026: जनवरी में बनेगा पंचग्रही योग, क्या है यह दुर्लभ संयोग और राशियों पर क्या होगा असर?
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
-
द फूल
-
द मैजिशियन
-
द हाई प्रीस्टेस
-
द एम्प्रेस
-
द एम्परद हायरोफैन्ट
-
द लवर्स
-
द चेरीअट
-
स्ट्रेंथ
-
द हरमिट
-
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
-
जस्टिस
-
द हैंग्ड मैन
-
डेथ
-
टेम्परेंस
-
द डेविल
-
द टॉवर
-
द स्टार
-
द मून
-
द सन
-
जजमेंट
-
द वर्ल्ड
Feng Shui Tips: फेंगशुई अनुसार ऑफिस में रखें ये 6 शुभ चीजें, बढ़ेगी आमदनी और चमकेगा कारोबार
जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है।
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
Grahan 2026: साल 2026 का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण कब लगेगा? जानें कहां दिखेंगे ये ग्रहण
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X