{"_id":"5e411bbe8ebc3ee5ba7df71c","slug":"these-two-planets-are-responsible-for-government-job","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सरकारी नौकरी दिलाने में इन दो ग्रहों की भूमिका है अहम, ऐसे करें मजबूत","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
सरकारी नौकरी दिलाने में इन दो ग्रहों की भूमिका है अहम, ऐसे करें मजबूत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुस्तम राणा
Updated Mon, 10 Feb 2020 03:09 PM IST
आपके मन में भी सरकारी नौकरी पाने या अपने वर्तमान करियर में सफलता पाने की चाह अवश्य होगी। वैसे तो नौकरी में तरक्की पाने के उपाय कई हैं। आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के ऐसे दस आजमाएं हुए उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। ये उपाय बेहद ही सरल और आसान हैं।
Trending Videos
2 of 7
सौरमंडल के ग्रह
- फोटो : Pixabay
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि ग्रह सरकारी नौकरी दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हैं। सूर्य ग्रह सरकारी नौकरी के लिए जिम्मेदार है। वहीं शनि ग्रह कुंडली के दशम भाव का स्वामी है और यह व्यक्ति के नौकरी-पेशा के विषय में जानकारी देता है। समझ लीजिए अगर आपको करियर में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आपकी कुंडली का दशम भाव कमजोर है अथवा वह किसी शत्रु ग्रह से पीड़ित है। ऐसी स्थिति में हमें वैदिक ज्योतिष में बताए गए उपाय को करने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सूर्य ग्रह
- फोटो : Pixabay
सूर्य ग्रह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उच्च पद की नौकरी और लीडरशिप का कारक है। यानि जब आपकी तरक्की होगी तो आपको उच्च पद प्राप्त होगा और यह बिना लीडरशिप क्वालिटी के संभव नहीं है। अतः सूर्य ग्रह की उपासना कर आप करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल का अर्ग्घ दें।
4 of 7
शनि ग्रह
- फोटो : Pixabay
शनि ग्रह को मजबूत बनाने के लिए आपको शनि ग्रह से संबंधित उपाय करने की आवश्यकता है। आप शनिवार के दिन काले तिल का दान कर सकते हैं। शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार को प्रातः और संध्याकाल में दीपक जला सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 7
kundali
- फोटो : kundali
आपकी कुंडली के दशम भाव जो ग्रह बैठा है, सबसे पहले उस ग्रह को मजबूत करें, तथा इस भाव पर किसी शत्रु ग्रह की दृष्टि है तो उसके भी उपाय करें। इसके लिए आप किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं या स्वयं ही जानकारी जुटाकर इस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X