{"_id":"5e3ff36f8ebc3ee5a36f17ed","slug":"crassula-plant-in-home-to-attract-money","type":"story","status":"publish","title_hn":"यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है, धनवान बनने के लिए तुरंत घर ले आएं","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है, धनवान बनने के लिए तुरंत घर ले आएं
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Mon, 10 Feb 2020 09:28 AM IST
विज्ञापन
क्रासुला पौधा
विज्ञापन
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास अपार धन-दौलत हो। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन कभी-कभी मेहनत का फल उतना नहीं मिलता, जितना मिलना चाहिए। कहा जाता है कि क्रासुला का पौधा धन को अपनी ओर खिंचने में कारगार होता है । आइए जानते हैं इस पौधें के बारे में सबकुछ।
Trending Videos
- क्रासुला को मनी ट्री भी कहा जाता है। फेंगशुई में इसका काफी महत्व है। कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है।
- यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है। इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह फैलावदार होता है, घास की तरह।
- इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। इसका पौधा खरीद के किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा। इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।
- इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं। फिर देखिए, कैसे आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी।
- इस पौधें की अधिक देखभाल करने की आवश्यकता नहीं है।
- इस पौधें को रोज पानी देने की आवश्यकता नहीं है, आप 2 से 3 दिन बाद भी इस पौधें को पानी दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X