Vastu Tips: घर में पति-पत्नी की तस्वीर किस दिशा में लगाएं? वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल
Couple Photo Direction Vastu Niyam: अपने जीवन और घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। पति-पत्नी की तस्वीर सही दिशा में लगाने से रिश्तों में मिठास और खुशहाली बनी रहती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार पति-पत्नी की तस्वीर घर में किस दिशा में लगानी चाहिए।
विस्तार
Couple Photo Direction Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विद्या है, जिसका उद्देश्य हमारे जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भरना और सुख-शांति बनाए रखना है। घर में वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करना हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है। इससे न केवल घर का माहौल सुखमय होता है, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच संबंधों में मधुरता भी बनी रहती है। हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र को बहुत महत्व दिया जाता है और इसके अनुसार घर के विभिन्न स्थानों पर वस्तुओं और तस्वीरों को लगाने के लिए शुभ दिशाएं भी तय की गई हैं।
पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी वास्तुशास्त्र के नियम बेहद प्रभावी माने जाते हैं। पति-पत्नी की तस्वीर को घर में सही दिशा और उचित स्थान पर लगाने से उनके संबंधों में मिठास बढ़ती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। इसलिए, यदि आप घर में अपनी और अपने जीवनसाथी की तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो वास्तु के कुछ खास नियमों को जरूर अपनाएं, जिससे आपके वैवाहिक जीवन में सकारात्मकता और सौभाग्य बना रहे।
पति-पत्नी की तस्वीर लगाने के लिए शुभ दिशाएं
वास्तुशास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी की तस्वीर को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य कोण में लगाना सबसे उत्तम माना गया है। इस दिशा में फोटो लगाने से वैवाहिक जीवन में स्थिरता, प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है। इसके अलावा, उत्तर दिशा भी तस्वीर लगाने के लिए शुभ मानी जाती है। उत्तर दिशा में फोटो लगाने से पति-पत्नी के बीच तालमेल और समझदारी बढ़ने के साथ रिश्ते में मिठास भी बनी रहती है। तस्वीर को बेडरूम की दीवार पर, खासकर बिस्तर के पीछे लगाना चाहिए ताकि प्रेम और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़े। इसके अलावा, ड्राइंग रूम में भी तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानें घर के ईशान कोण में क्या रखें और क्या नहीं, बना रहेगा भगवान का आशीर्वाद
यहां लगाने से बचें पति-पत्नी की तस्वीर
पति-पत्नी की तस्वीर कभी भी घर में ऐसे स्थानों पर नहीं लगानी चाहिए जो अशुभ माने जाते हैं। जैसे कि बेडरूम के सामने वाली दीवार पर तस्वीर लगाना अच्छा नहीं होता क्योंकि इससे मानसिक तनाव बढ़ता है। साथ ही, तस्वीरों को मंदिर के सामने, टॉयलेट या बाथरूम के पास लगाना भी हानिकारक माना गया है क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में कलह की स्थिति बन सकती है। रसोई घर या इसके आस-पास भी पति-पत्नी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि वहां की गर्मी और धुआं रिश्तों में खटास ला सकता है।
Vastu Tips For Kapoor: घर में कपूर जलाने से बदलता है भाग्य, दूर होंगे वास्तु दोष
पति-पत्नी की ऐसी तस्वीर चुनें
घर में एक साथ बहुत सारी तस्वीरें लगाना भी शुभ नहीं माना जाता। वास्तु के अनुसार, बेडरूम या ड्राइंग रूम में केवल पति-पत्नी की एक या दो तस्वीरें ही लगानी चाहिए। साथ ही, तस्वीरें ऐसी होनी चाहिए जिनमें दोनों खुश और प्रसन्नचित्त दिख रहे हों। टूटे-फूटे या रंग उड़े हुए फ्रेम में फोटो लगाने से नकारात्मकता बढ़ती है और रिश्तों में तनाव आ सकता है। इसके अलावा पति-पत्नी को अपनी तस्वीर के साथ ऐसी तस्वीरें लगाना भी उचित नहीं होता जिनमें पूर्वज हों, जो अब इस संसार में नहीं रहे। इससे वैवाहिक जीवन में मनमुटाव और कलह हो सकती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X