सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   5 Simple and Effective Tips to Extend Your Car Battery Life

Car Battery: क्या आपकी कार की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 01 Jan 2026 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार

कार की बैटरी अचानक जवाब दे जाए तो यह बड़ी परेशानी बन सकती है, लेकिन सही देखभाल से इसकी उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको कार बैटरी की लाइफ बढ़ाने के 5 आसान और असरदार तरीके बताएंगे।

5 Simple and Effective Tips to Extend Your Car Battery Life
कार बैटरी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार की बैटरी अक्सर हमें तब धोखा देती है जब हमें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अचानक बैटरी खत्म हो जाना आपको बीच रास्ते में फंसा सकता है। सामान्य तौर पर लेड-एसिड बैटरी 3 से 5 साल चलती है जबकि AGM (एब्जॉर्बेंट ग्लास मैट) बैटरी 4 से 7 साल तक साथ दे सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही देखभाल से आप अपनी बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं? इस लेख में हम आपको 5 आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपके कार की बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी। 

Trending Videos

1. इस्तेमाल में न होने पर एक्सेसरीज बंद रखें

अक्सर हम इंजन बंद करने के बाद भी कार की लाइट, रेडियो या डैशकैम बंद नहीं करते। यह छोटी सी गलती बैटरी को पूरी तरह खत्म कर सकती है। इसके अलावा आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज (जैसे बाहरी जीपीएस या एक्स्ट्रा लाइट) इंजन बंद होने के बाद भी धीरे-धीरे पावर खींचती रहती हैं जिसे 'पैरासिटिक ड्रेन' कहा जाता है। कार छोड़ने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी लाइटें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हों।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. कार को लंबे समय तक खड़ा न रखें

बैटरी तभी सबसे अच्छा काम करती है जब उसे नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए। अगर कार दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खड़ी रहे तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। इससे बचने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी कार को 30 मिनट तक जरूर चलाएं। अगर आप लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो 'ट्रिकल चार्जर' का इस्तेमाल करें जो बैटरी के चार्ज लेवल को बनाए रखता है।

3. बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने का समय दें

छोटी दूरियों की यात्राएं बैटरी के लिए नुकसानदेह होती हैं। इंजन शुरू करते समय बैटरी से बहुत ज्यादा ऊर्जा खर्च होती है और छोटी दूरी के दौरान कार का अल्टरनेटर उसे वापस पूरी तरह चार्ज नहीं कर पाता। इससे बैटरी की प्लेटों पर सल्फेट क्रिस्टल जमा होने लगते हैं। कभी-कभी कार को हाईवे पर लंबी दूरी तक चलाएं ताकि अल्टरनेटर को बैटरी पूरी तरह रिचार्ज करने का मौका मिले।

4. अत्यधिक गर्मी और ठंड से बचाव

मौसम का बैटरी पर गहरा असर पड़ता है। अत्यधिक गर्मी बैटरी के अंदरूनी हिस्सों में जंग को तेज करती है और लिक्विड को सुखा देती है। वहीं कड़ाके की ठंड में बैटरी का फ्लुइड गाढ़ा हो जाता है जिससे इंजन शुरू करने के लिए ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। गर्मियों में कार को छांव में पार्क करें और सर्दियों में हो सके तो गैरेज के अंदर रखें। अगर आप बहुत ठंडे या गर्म इलाके में रहते हैं तो AGM बैटरी एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

5. सफाई और मजबूती का ध्यान रखें

बैटरी के टर्मिनल्स पर जमी धूल, गंदगी या सफेद रंग का पाउडर बिजली के प्रवाह में रुकावट पैदा करता है। इससे स्टार्टर मोटर पर दबाव पड़ता है। इसके अलावा अगर बैटरी अपनी जगह पर ढीली है तो गाड़ी के कंपन से उसके अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है। बैटरी टर्मिनल्स को पानी और बेकिंग सोडा के घोल से साफ करें और उन पर ग्रीस लगाएं। सुनिश्चित करें कि बैटरी अपने ब्रैकेट में मजबूती से कसी हुई हो। अगर आपकी कार की बैटरी 3 साल से पुरानी है तो साल में एक बार इसकी जांच जरूर करवाएं। याद रखें थोड़ी सी सावधानी आपको भविष्य के बड़े खर्चे और परेशानी से बचा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed