सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Planning to Buy an Electric Motorcycle in 2026? Here Are 5 Things You Must Consider

Electric Motorcycle: 2026 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे हैं? क्या आपने इन 5 बातों पर गौर किया?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 01 Jan 2026 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और नए साल में यह सेगमेंट और भी मजबूत होने वाला है। लेकिन ई-बाइक खरीदने से पहले सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस लेख में हमने 5 सबसे अहम बातों के बारे में बताया है जिसे आपको ध्यान रखना चाहिए।

Planning to Buy an Electric Motorcycle in 2026? Here Are 5 Things You Must Consider
इलेक्ट्रिक बाइक (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। खासकर नई पीढ़ी के राइडर्स के बीच इनका क्रेज काफी बढ़ा है। आकर्षक डिजाइन, शोर-मुक्त ड्राइविंग, तुरंत मिलने वाला टॉर्क और पेट्रोल का कम खर्च ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जो ई-मोटरसाइकिल को एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं। अगर आप 2026 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बुक करने से पहले इन 5 चीजों पर ध्यान देना जरूरी है।

Trending Videos

1. रेंज और बैटरी क्षमता 

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय 'रेंज' सबसे बड़ा सवाल होता है। 2026 में बाजार में उपलब्ध कई बाइक्स 90 से 250 किमी तक की रेंज का दावा करती हैं। कंपनी के जरिए बताए गए 'दावे वाली रेंज' पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। असली सड़क स्थितियों में रेंज अक्सर 15-30% कम होती है। अगर आप सिर्फ शहर में ऑफिस आने-जाने के लिए बाइक ले रहे हैं तो 2-4 kWh क्षमता वाली बैटरी पर्याप्त है। इससे आपको असल में 70-120 किमी की रेंज मिल जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. बैटरी की उम्र और वारंटी 

बैटरी किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक का सबसे महंगा हिस्सा होती है। सुनिश्चित करें कि बाइक में लिथियम-आयन (Li-ion) या उससे उन्नत बैटरी पैक हो। ये वजन में हल्के होते हैं और जल्दी चार्ज होते हैं। बैटरी पर मिलने वाली वारंटी की जांच विस्तार से करें। 2026 में कई कंपनियां 'एक्सटेंडेड वारंटी' भी दे रही हैं। थोड़े अतिरिक्त पैसे देकर लंबी वारंटी लेना समझदारी है ताकि भविष्य में बैटरी बदलने के भारी खर्चा बचाया जा सके। 

3. चार्जिंग तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर 

2026 में ई-बाइक्स में 'फास्ट चार्जिंग' एक जरूरी फीचर बन चुका है। तो आपको एक ऐसी ई-बाइक लेनी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हो। आमतौर पर घर में उपलब्ध होने वाले 15A के सॉकेट से बाइक चार्ज हो जाती है लेकिन इसमें काफी समय लगता है। खरीदने से पहले देखें कि आपके रूट या शहर में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन कितने हैं। कई नई कंपनियां अब 'बैटरी स्वैपिंग' का विकल्प भी दे रही हैं। इसके तहत आप डिस्चार्ज बैटरी को बदलकर बदले में तुरंत चार्ज्ड बैटरी ले सकते हैं।

4. ब्रांड की विश्वसनीयता और सर्विस 

भारत में हर महीने नए स्टार्टअप्स ई-बाइक लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन आपको एक भरोसेमंद नाम चुनना चाहिए। आप को कुछ चीजों पर खासा ध्यान देना है, जैसे क्या उस ब्रांड के सर्विस सेंटर आपके शहर में मौजूद हैं? इलेक्ट्रिक बाइक में सॉफ्टवेयर और सेंसर की अहम भूमिका होती है, इसलिए किसी भी खराबी पर विशेषज्ञ मैकेनिक और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

5. कुल लागत का गणित 

सिर्फ शोरूम कीमत न देखें बल्कि स्वामित्व की कुल लागत निकालें। 2026 में भी कई राज्यों में 'पीएम ई-ड्राइव' जैसी योजनाओं और राज्य-विशिष्ट नीतियों के तहत सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिल रही है। इनका फायदा जरूर उठाएं। पेट्रोल बाइक के मुकाबले प्रति किलोमीटर बिजली का खर्च और मेंटेनेंस का खर्च काफी कम होता है। अगले 3-5 वर्षों में आप कितनी बचत करेंगे इसका कैलकुलेशन जरूर करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed