सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   This method staying warm deadly charcoal brazier closed car claimed life never do this yourself

Winter Safety Tips: ठंड से बचने का ये तरीका है जानलेवा; बंद कार में अंगीठी ने ली जान; आप भूलकर भी न करें ऐसा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Thu, 01 Jan 2026 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Nainital Accident News: भीषण ठंड के मौसम में लोग खुद को गर्म रखने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन कभी-कभी यही उपाय जानलेवा साबित हो जाते हैं। हाल ही में नैनीताल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां ठंड से बचने के लिए अपनाए गए एक गलत फैसले से व्यक्ति की जान चली गई। जानिए पूरा मामला विस्तार से....

This method staying warm deadly charcoal brazier closed car claimed  life never do this yourself
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के नैनीताल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ठंड से बचने के लिए कार के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे टैक्सी ड्राइवर की दम घुटने से मौत हो गई। दरअसल, बंद कार में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है, जो बेहद जहरीली होती है। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, नोएडा का रहने वाला एक टैक्सी ड्राइवर सवारियों को लेकर नैनीताल गया था। रात के समय कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उसने पार्किंग में खड़ी अपनी कार के अंदर अंगीठी जलाकर सो गया। कार की खिड़कियां पूरी तरह बंद थीं। कुछ समय बाद तक कोई प्रतिक्रिया न होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Road Safety: सड़क पर भारी वाहनों से क्यों रहना चाहिए दूर? जानिए कैसे आपकी छोटी सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा?

कैसे गई जान?

देखिए जब कार जैसी बंद जगह में अंगीठी जैसी चीजें जलाने पर वहां ऑक्सीजन की मात्रा तेजी से कम होने लगती है, क्योंकि अधजले कोयले से कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस निकलती है, जो रंगहीन, गंधहीन और बेहद जहरीली होती है। सोते समय व्यक्ति को इसका एहसास नहीं होता और वह लगातार जहरीली गैस सांस के जरिए शरीर में लेता रहता है। इससे दिमाग और शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है, व्यक्ति बेहोश हो जाता है और कुछ ही समय में उसकी मौत हो सकती है।


सिर्फ अंगीठी ही नहीं, कई लोग ठंड में कार का इंजन चालू करके हीटर ऑन कर सो जाते हैं। ये भी अंगीठी जितना ही खतरनाक हो सकता है, क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस साइलेंसर या किसी लीकेज के जरिए कार के अंदर भर सकती है।

ऐसे रहें सुरक्षित

कार या बंद जगह में अंगीठी न जलाएं
ठंड से बचने के लिए कभी भी कार, टेंट या किसी छोटे बंद कमरे में कोयला या लकड़ी न जलाएं।

वेंटिलेशन रखें जरूरी
अगर मजबूरी में कार में हीटर का इस्तेमाल करना पड़े, तो खिड़कियां थोड़ी खुली रखें। जिससे ताजी हवा आती रहे।

गर्म कपड़ों का करें इस्तेमाल
थर्मल वियर, जैकेट, दस्ताने और कंबल ठंड से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका हैं।

इंजन चालू कर सोने से बचें
कार का इंजन ऑन करके लंबे समय तक न सोएं, खासकर बंद जगहों पर।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed